पारिवारिक विवाद के बाद पहली बार 'आज तक' से खास बातचीत में मुलायम ने कहा कि अखिलेश ने सूबे में अच्छा काम किया है. लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि अगर वो अखिलेश को मुख्यमंत्री नहीं बनाते तो वो कभी सीएम नहीं बन पाते.
वे मौके पर बसपा सुप्रीमो मायावती और भाजपा पर बोलने से बचते रहे और अब आगे सीएम बनने के सवाल पर अनिच्छा जताई. इसके साथ ही आगे पार्टी की मजबूती और जीत के लिए प्रचार-प्रसार करने की बात कही.