यूपी में चुनाव प्रचार के दौरान राजनीतिक दलों के उम्मीदवार बॉलिवुड की स्टार पॉवर का भी जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं. ऐसा ही नजारा अलीगढ़ की अतरौली विधानसभा सीट पर बुधवार को देखने को मिला. यहां यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में राजस्थान के गवर्नर कल्याण सिंह के पोते संदीप सिंह बीजेपी टिकट से चुनाव लड़ रहे हैं. उनके मुकाबले समाजवादी पार्टी ने मौजूदा विधायक वीरेश यादव और बहुजन समाज पार्टी ने इलियास चौधरी को मैदान मे उतारा है. बुधवार को बॉलिवुड कलाकार सुनील शेट्टी और महिमा चौधरी बीएसपी उम्मीदवार इलियास चौधरी के लिए प्रचार करते दिखे.
सुनील शेट्टी और महिमा चौधरी ने मांगे वोट
दोनों फिल्म कलाकार तय समय से दो घंटे की देरी से अतरौली पहुंचे. तब भी उन्हें देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे. सुनील शेट्टी और महिमा चौधरी, दोनों ने इलियास चौधरी के लिए वोट मांगे. महिमा चौधरी ने तो यहां तक कहा कि वो भी चौधरी हैं, इसलिए सभी से अपील करती हैं कि इलियास चौधरी को वोट दें.
कल्याण सिंह की पारंपरिक सीट
बता दें कि अतरौली सीट को कल्याण सिंह परिवार की पारंपरिक सीट माना जाता रहा है. कल्याण सिंह ने इसी सीट का यूपी विधानसभा में 10 बार प्रतिनिधित्व किया. दो बार इस सीट से कल्याण सिंह की पुत्रवधू और संदीप सिंह की मां प्रेमलता वर्मा भी विधायक बनीं. 2012 में समाजवादी पार्टी के वीरेश यादव ने प्रेमलता को हरा कर अतरौली सीट पर कब्जा किया.
खुशदीप सहगल