बीजेपी की गठबंधन सहयोगी अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल ने यूपी चुनाव के लिए बीजेपी द्वारा जारी घोषणापत्र की तारीफ करते हुए कहा कि इसमें सभी क्षेत्र को ध्यान रखते हुए सभी वर्गों के लिए योजनाओं की घोषणा की गई है.
अनुप्रिया पटेल ने कहा, 'घोषणापत्र में जिन योजनाओं का ज़िक्र किया गया है, उससे से यूपी की जनता का शत प्रतिशत विकास होगा. इस घोषणापत्र के जारी होने के बाद यह तय हो गया है कि यूपी में एनडीए की सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता है.' उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के घोषणापत्र के मुक़ाबले में बीजेपी के घोषणापत्र में यूपी की जनता को स्वरोज़गार बनाने पर ज़्यादा ध्यान दिया गया.'
इसके साथ अयोध्या में मंदिर निर्माण के सवाल पर अनुप्रिया पटेल कहती हैं, 'राम मंदिर जब भी बनेगा सबकी सहमति से और कोर्ट के निर्णय से बनेगा. राम मंदिर चुनावी मुद्दा नहीं, बल्कि आस्था का विषय है.'
वहीं अपना दल में जारी विवाद पर उन्होंने कहा, 'चुनाव आयोग ने अपना दल के चुनाव लड़ने पर बैन लगा दिया है. यह मामला अभी कोर्ट में हैं और इसलिए कृष्णा पटेल जी अपना दल के सिंबल से किसी भी उम्मीदवार को चुनाव नहीं लड़ा सकती है.
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि बीजेपी के साथ सीटों पर हमारी सहमति बन गई हैं और रविवार को अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेंगे.
हिमांशु मिश्रा