अनुप्रिया ने BJP के घोषणापत्र को सराहा, कहा- राज्य में हमारी सरकार तय

बीजेपी की गठबंधन सहयोगी अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल ने यूपी चुनाव के लिए बीजेपी द्वारा जारी घोषणापत्र की तारीफ करते हुए कहा कि इसमें सभी क्षेत्र को ध्यान रखते हुए सभी वर्गों के लिए योजनाओं की घोषणा की गई है.

Advertisement
पीएम मोदी के साथ अनुप्रिया पटेल पीएम मोदी के साथ अनुप्रिया पटेल

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:04 AM IST

बीजेपी की गठबंधन सहयोगी अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल ने यूपी चुनाव के लिए बीजेपी द्वारा जारी घोषणापत्र की तारीफ करते हुए कहा कि इसमें सभी क्षेत्र को ध्यान रखते हुए सभी वर्गों के लिए योजनाओं की घोषणा की गई है.

अनुप्रिया पटेल ने कहा, 'घोषणापत्र में जिन योजनाओं का ज़िक्र किया गया है, उससे से यूपी की जनता का शत प्रतिशत विकास होगा. इस घोषणापत्र के जारी होने के बाद यह तय हो गया है कि यूपी में एनडीए की सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता है.' उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के घोषणापत्र के मुक़ाबले में बीजेपी के घोषणापत्र में यूपी की जनता को स्वरोज़गार बनाने पर ज़्यादा ध्यान दिया गया.'

Advertisement

इसके साथ अयोध्या में मंदिर निर्माण के सवाल पर अनुप्रिया पटेल कहती हैं, 'राम मंदिर जब भी बनेगा सबकी सहमति से और कोर्ट के निर्णय से बनेगा. राम मंदिर चुनावी मुद्दा नहीं, बल्कि आस्था का विषय है.'

वहीं अपना दल में जारी विवाद पर उन्होंने कहा, 'चुनाव आयोग ने अपना दल के चुनाव लड़ने पर बैन लगा दिया है. यह मामला अभी कोर्ट में हैं और इसलिए कृष्णा पटेल जी अपना दल के सिंबल से किसी भी उम्मीदवार को चुनाव नहीं लड़ा सकती है.

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि बीजेपी के साथ सीटों पर हमारी सहमति बन गई हैं और रविवार को अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement