उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों (Uttar Pradesh Assembly Elections 2022) में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) वाड्रा आम जनता के बीच पहुंचने का कोई मौका नहीं छोड़ रही हैं. लड़की हूं लड़ सकती हूं की थीम पर प्रियंका गांधी ने बुधवार को नोएडा में महिलाओं के साथ चाय पर बातचीत की. इस दौरान प्रियंका ने महिलाओं के मुद्दे, उनकी समस्या क्या है इसको जाना.
प्रियंका गांधी ने नोएडा में महिलाओं के साथ बातचीत के दौरान कहा कि सरकार की नीतियां सिर्फ 4-5 लोगों के लिए होती हैं. उनके पास MSMEs, छोटे व्यवसायों का समर्थन करने के लिए कोई नीति नहीं है. मुनाफ़ा कुछ मुट्ठी भर लोगों को मिलता है. वे बंदरगाह, हवाई अड्डे, एयर इंडिया खरीद रहे हैं.
प्रियंका गांधी के साथ बातचीत करते हुए महिलाओं ने कहा कि जो बदलाव की बयार उन्होंने लाई है उससे वह बेहद खुश हैं. यह लड़का और लड़की में एकरूपता लाने के लिए बड़ा कदम है.
महिलाओं को नकारा जाता है
इस दौरान प्रियंका गांधी ने कहा, सभी राजनीतिक पार्टियां अपना वोट बैंक पहचानती हैं. जाति के आधार पर तो वोट बैंक बचाए जाते हैं, लेकिन प्रदेश में जो 50 फीसदी महिला वोटर्स हैं उन्हें हमेशा से ही नकारा जाता रहा है. उन्होंने कहा कि यह सब सिर्फ इसलिए होता है क्योंकि महिलाएं खुद अपनी आवाज नहीं उठाती हैं. आज महिलाओं को एक मुट्ठी की तरह इकट्ठा होने की जरूरत है ताकि सिर्फ सरकार ही नहीं बल्कि दुनिया उन्हें सुन सके.
उन्होंने कहा कि आज महिला शिक्षा, सुरक्षा की बात हो ही नहीं रही है. महिलाओं से बातचीत से पहले प्रियंका गांधी ने नोएडा में डोर-टू-डोर प्रचार अभियान किया था. प्रियंका गांधी ने डोर टू डोर चुनाव प्रचार से पहले आशा, आंगनबाड़ी, उद्योगों से जुड़े लोग, फ्लैट बायर एसोसिएशन, किसान, महिलाओं, स्टार्ट अप से जुड़ी महिलाओं से बातचीत की. उन्होंने कहा कि हम विभिन्न रोजगारों के लिए एक जॉब कैलेंडर तैयार करेंगे और युवाओं बताएंगे कि हम उन्हें नौकरी कैसे देंगे.
ये भी पढ़ेंः-
aajtak.in