कानपुर: सपा प्रत्याशी ने लगाया EVM से छेड़छाड़ का आरोप, प्रशासन ने दी ये सफाई

मामले को संज्ञान में लेते हुए कानपुर डीएम ने एक स्पष्टीकरण जारी किया जिसमें कहा गया है कि 1 मार्च को 2 व्यक्तियों ने बिल्हौर स्ट्रांग रूम की बाहरी दीवार में प्रवेश करने की कोशिश की, जिन्हें सीआरपीएफ कर्मियों ने पकड़ लिया और पूछताछ के लिए स्थानीय पुलिस को सौंप दिया.

Advertisement
स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर दिख रहे दो युवक. स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर दिख रहे दो युवक.

aajtak.in

  • कानपुर,
  • 02 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:27 PM IST
  • प्रत्याशी ने कहा- मामले को गंभीरत से लेकर कार्रवाई करनी चाहिए
  • 20 फरवरी को कानपुर में हुई थी वोटिंग

बिल्हौर सीट से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रत्याशी रचना सिंह (Rachna Singh) द्वारा EVM में छेड़छाड़ का सनसनीखेज आरोप लगाया गया है. स्ट्रांग रूम के अंदर और बाहर एक व्यक्ति के बार-बार आने-जाने का CCTV फुटेज सामने आने के बाद उन्होंने इस मामले में प्रशासन से शिकायत की थी. बता दें कि 20 फरवरी को वोटिंग खत्म होने के बाद सभी विधानसभाओं की EVM को गल्ला मंडी, कानपुर के स्ट्रांग रूम में रखा गया है.

Advertisement

रचना सिंह का कहना है कि एक शख्स बार-बार स्ट्रांग रूम के अंदर जाता नजर आ रहा है. उनका आरोप है कि सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे शख्स ने कहीं न कहीं ईवीएम से छेड़छाड़ की है. फुटेज सामने आने के बाद रचना सिंह ने स्ट्रांग रूम में पहुंचकर अधिकारियों से बात की, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिला.

प्रत्याशी रचना सिंह ने कहा- मामले को गंभीरत से लेकर कार्रवाई करनी चाहिए

रचना सिंह गौतम का आरोप है कि कानपुर गल्ला मंडी में जहां बिल्हौर विधानसभा की ईवीएम रखी गई थी, वहां प्रशासन की मिलीभगत से रात में एक अज्ञात व्यक्ति कमरे में घुसा. आयोग की गाइडलाइंस के मुताबिक, डीएम को भी स्ट्रांग रूम के पास जाने की इजाजत नहीं है. चुनाव आयोग को मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करनी चाहिए.

Advertisement

प्रशासन ने कहा- ईवीएस से छेड़छाड़ की शिकायत झूठी और निराधार है

तब सुरक्षा प्रभारी ने प्रशांत शुक्ला से सीसीटीवी फुटेज की जांच करना चाहा, जो उस समय सीआरपीएफ कर्मियों के साथ मौजूद थे. प्रशासन का कहना है कि स्ट्रांग रूम में किसी ने घुसकर ईवीएम से छेड़छाड़ नहीं की और शिकायत झूठी और निराधार है.

बता दें कि इस हफ्ते लखनऊ में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि वाहन में ईवीएम की सील रखी गई थी. सपा नेताओं ने कार की तलाशी ली तो उसमें से गोलियां, हथौड़ा, पेचकस, चाकू, ताले मिले, जिसके बाद पार्टी के सभी नेताओं को अलर्ट कर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा स्ट्रांग रूम पर कड़ी निगरानी रखने को कहा गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement