यूपी चुनाव: बेनी वर्मा की पोती से लेकर पूर्व सांसद की बेटी तक... ये है सपा की 'महिला टीम'

सपा महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष अध्यक्ष जूही सिंह ने अपनी कार्यकारिणी का ऐलान किया. निधि यादव और श्रेया वर्मा को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है, जबकि रचना सिंह यादव और समीना खालिद को महासचिव की जिम्मेदारी दी गई है.

Advertisement
सपा महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह के साथ श्रेया वर्मा सपा महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह के साथ श्रेया वर्मा

विशाल कसौधन

  • लखनऊ,
  • 25 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 11:51 AM IST
  • सपा महिला सभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी घोषित
  • निधि और श्रेया बनीं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के ऐलान से पहले समाजवादी पार्टी अपने फ्रंटल संगठनों को मजबूत करने में जुटी है. कांग्रेस के '40 फीसदी महिला प्रत्याशियों' के ऐलान के बाद सपा ने भी महिला वोटरों को अपने पाले में लाने की कोशिश शुरू कर दी है. रविवार को सपा महिला सभा की कार्यकारिणी का ऐलान किया गया.

सपा महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह ने अपनी कार्यकारिणी का ऐलान किया. निधि यादव और श्रेया वर्मा को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है, जबकि रचना सिंह यादव और समीना खालिद को महासचिव की जिम्मेदारी दी गई है. 45 सदस्यीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी में हाल में ही सपा में आईं जेबा रिजवान जहीर को भी सचिव बनाया गया है.

Advertisement
जूही सिंह के साथ निधि यादव

हंडिया से चुनाव लड़ चुकी हैं निधि यादव

श्रेया वर्मा के अलावा निधि यादव को भी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है. निधि यादव, समाजवादी पार्टी के एमएलसी वासुदेव यादव की बेटी हैं और उन्होंने 2017 का चुनाव सपा के टिकट पर हंडिया सीट से लड़ा था. इस चुनाव में निधि तीसरे नंबर पर थीं. निधि यादव, अखिलेश सरकार में पर्यटन विभाग में सलाहकार भी रही हैं.

जेबा रिजवान

पूर्व सांसद की बेटी बनीं राष्ट्रीय सचिव

हाल में बसपा छोड़कर सपा में शामिल हुए पूर्व सांसद रिजवान जहीर की बेटी जेबा रिजवान जहीर को राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है. पिछले दिनों ही रिजवान अपनी बेटी के साथ सपा में शामिल हुए थे. जेबा रिजवान जहीर ने 2017 का विधानसभा चुनाव तुलसीपुर सीट से कांग्रेस के टिकट पर लड़ा था और वह दूसरे नंबर पर थीं.

Advertisement

बेनी प्रसाद वर्मा की पौत्री बनीं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

सपा महिला सभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में श्रेया वर्मा को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है. श्रेया, सपा के कद्दावर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. बेनी प्रसाद वर्मा की पौत्री हैं. वह पूर्व कारागार मंत्री राकेश वर्मा की बेटी हैं. श्रेया ने हाल में ही बाराबंकी में बेनी प्रसाद वर्मा अकादमी की शुरुआत की है, जिसमें बच्चों को फ्री में कोचिंग की सुविधा दी जाती है.

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने पर श्रेया वर्मा ने कहा, 'मुझे जो अवसर और जिम्मेदारी दी गई है, उसके लिए वास्तव में सम्मानित और आभारी हूं, महिलाओं को आगे लाने और उनके प्रतिनिधित्व की दिशा में काम करने के लिए तत्पर रहूंगी.'

इन्हें भी मिली जिम्मेदारी

इसके अलावा आजमगढ़ की पूर्व जिलाध्यक्ष सुनीता सिंह, हमीरपुर की अम्बेश कुमारी, आगरा की कृष्णा सिंह, सोनभद्र की राधा यादव, लखनऊ की सीमा सिंह पटेल, प्रयागराज की मीणा तिवारी, लखनऊ की जान्ह्ववी यादव, कानपुर की दीपा यादव, सोनभद्र की अनीता राकेश पासी, मिर्जापुर की क्रिति कोल, उन्नाव की सय्यद जरीन को राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है.

साथ ही गाजीपुर की रीना सुभाष पासी गोंडा की प्रतिभा सिंह, सीतापुर की प्रीति सिंह रावत, बहराइच की नीशा शर्मा, लखनऊ की जेबा यासमीन, मेरठ की सीमा प्रधान, संभल की राजेश कुमारी यादव, बहराइच की शाहिस्ता परवीन, आजमगढ़ की आशा लता सिंह, सिद्धार्थनगर की चमन आरा को भी राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement