UP: बीजेपी छोड़ने के वायरल मैसेज का मंत्री अजीत पाल ने किया खंडन

UP Election 2022: कानपुर देहात की सिकंदरा सीट से विधायक और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विकास राज्यमंत्री अजीत सिंह पाल के बीजेपी छोड़कर बसपा में जाने की खबरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.

Advertisement
सिकंदरा सीट से विधायक हैं अजीत पाल सिंह सिकंदरा सीट से विधायक हैं अजीत पाल सिंह

aajtak.in

  • कानपुर,
  • 18 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:07 AM IST
  • यूपी में सिकंदरा सीट से विधायक हैं अजीत सिंह पाल
  • मंत्री बोले- इस्तीफे की खबरें अफवाह

यूपी विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं ने पाला बदलना शुरू कर दिया है. सत्ताधारी पार्टी बीजेपी को यूपी में एक के बाद एक बड़े झटके लग रहे हैं. इसी बीच  BJP राज्यमंत्री अजीत सिंह पाल का इस्तीफा देकर बसपा में जाने का मैसेज भी खूब वायरल हो रहा है. हालांकि, उन्होंने इन खबरों का खंडन किया है. 

कानपुर देहात की सिकंदरा सीट से विधायक और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विकास राज्यमंत्री अजीत सिंह पाल के बीजेपी छोड़कर बसपा में जाने की खबरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. वहीं, जब इन खबरों को लेकर अजीत सिंह पाल से पूछा गया तो उन्होंने इन्हें गलत बताया और कहा कि ये झूठी और भ्रामक खबरें हैं. 

Advertisement

मैं बीजेपी का सदस्य- अजीत सिंह पाल

इतना ही नहीं अजीत सिंह पाल ने ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की भी बात कही. उन्होंने पत्र जारी कर कहा, मैं बीजेपी परिवार का सक्रिय सदस्य हूं. मैं मंत्री और विधायक रहते हुए अपने दायित्व का पालन कर रहा हूं. मेरे खिलाफ सोशल मीडिया पर पार्टी और मेरी छवि को धूमिल करने के लिए भ्रामक खबरें चलाई जा रही हैं. ये मेरे और पार्टी के सम्मान के लिए अत्यंत कष्टदायक हैं. उन्होंने कहा, भ्रामक खबरें वायरल करने के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. इससे पहले भी जिले से BJP महिला विधायक प्रतिभा शुक्ला का पार्टी छोड़ने का मैसेज वायरल हुआ था, तो उन्होंने ने भी अपना बयान जारी कर विपक्ष पर आरोप लगाया था. 

बीजेपी में चल रहा इस्तीफों का दौर

बीजेपी में इन दिनों इस्तीफों का दौर चल रहा है. हाल ही में स्वामी प्रसाद मौर्य और दारा सिंह समेत तीन कैबिनेट मंत्रियों ने इस्तीफा दिया था. इन्हें मिलाकर करीब एक दर्जन विधायक बीजेपी का दामन छोड़कर सपा या रालोद में शामिल हो चुके हैं. 

Advertisement

(इनपुट- सूरज सिंह)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement