चुनाव से पहले 4.5 साल का रिपोर्ट कार्ड पेश करेगी BJP, कल CM योगी समेत 28 नेता करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

कल सीएम योगी लखनऊ में अपनी सरकार की कामयाबियां गिनाने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे तो उत्तर प्रदेश के दूसरे शहरों में बीजेपी के केंद्रीय मंत्री, राज्य सरकार के मंत्री, सांसद विधायक और पदाधिकारी योगी राज की उपलब्धियां जनता को बताएंगे.

Advertisement
सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो) सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

हिमांशु मिश्रा / अभिषेक मिश्रा

  • लखनऊ,
  • 18 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:15 PM IST
  • 4.5 साल का रिपोर्ट कार्ड देंगे CM योगी
  • बीजेपी के दिग्गज करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
  • यूपी में अगले साल है विधानसभा चुनाव

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी पूरी तैयारी के साथ जनता के बीच जा रही है. यूपी की बीजेपी सरकार अपने 4.5 साल की उपलब्धियों का रिपोर्ट कार्ड रविवार को जनता के सामने पेश करेगी. इसके लिए यूपी सरकार ने बड़ी तैयारी की है.

कल सीएम योगी लखनऊ में अपनी सरकार की कामयाबियां गिनाने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे तो उत्तर प्रदेश के दूसरे शहरों में बीजेपी के केंद्रीय मंत्री, राज्य सरकार के मंत्री, सांसद विधायक और पदाधिकारी योगी राज की उपलब्धियां जनता को बताएंगे. केन्द्र सरकार के मंत्री, बीजेपी सांसद और बीजेपी संगठन के वरिष्ठ नेता अलग अलग ज़िलों में दोपहर 1 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

Advertisement

सीएम योगी रविवार को 11 बजे लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और जनता को पिछले 4.5 वर्षों में अपनी सरकार के फैसलों और नीतियों को बताएंगे. बता दें कि सीएम योगी ने 19 मार्च 2017 को यूपी के सीएम पद की शपथ ली थी. 

बीजेपी नेता करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

सीएम योगी राजधानी लखनऊ में होंगे तो सांसद महेश शर्मा नोएडा में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. वरुण गांधी को पीलीभीत में सरकार के फैसलों को बताने की जिम्मेदारी दी गई है. राज्यसभा सांसद जफर इस्लाम मुरादाबाद में पत्रकारों से संवाद करेंगे. साक्षी महाराज उन्नाव में सरकार की उपलब्धियां बताएंगे. केंद्र में राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल आगरा में लोगों से रुबरु होंगे. केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान मुज़फ़्फ़रनगर में संवाद करेंगे.  

बीजेपी नेता करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

इसके अलावा दूसरे नेताओं को जनता से संवाद स्थापित करने की जिम्मेदारी दी गई है.

Advertisement

इस बीच योगी सरकार ने नया नारा दिया है. ये नारा है-विकास की लहर, हर गांव-हर शहर, काम दमदार-योगी सरकार, माफिया चूर-भय दूर. माना जा रहा है सीएम योगी अपनी उपलब्धियों में माफिया पर सख्ती, कानून व्यवस्था, रोजगार जैसे मुद्दों को प्रमुखता से रख सकते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement