PM मोदी ने काशी के कार्यकर्ताओं को दिया गुरुमंत्र, बोले- एक-एक वोट की कीमत समझें

Prime minister Narendra Modi ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे किसानों को बताएं कि भाजपा ने उनके लिए क्या किया कार्य किया है. उन्होंने कहा कि युवाओं को खेलों से और महिलाओं को स्वयं सहायता समूह से जोड़ें.

Advertisement
अपने संसदीय क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं से वर्चुअली कनेक्ट होकर उन्हें एक-एक वोट की कीमत समझाते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. अपने संसदीय क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं से वर्चुअली कनेक्ट होकर उन्हें एक-एक वोट की कीमत समझाते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

रोशन जायसवाल

  • वाराणसी,
  • 18 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:55 PM IST
  • PM मोदी ने ऑनलाइन लिया अपने संसदीय क्षेत्र का जायजा
  • कार्यकर्ताओं से सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने को कहा

पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को पहली बार बूथ कार्यकर्ताओं जुड़े और बातचीत की. मोदी अपने संसंदीय क्षेत्र वाराणसी 10 हजार कार्यकर्ताओं सीधे जुड़े. उन्होंने 8 विधानसभा के 8 बूथ अध्यक्षों से चर्चा की. पीएम ने कार्यकर्ताओं को सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने, बूथ पर माइक्रो डोनेशन कैंप चलाने और कोरोना की मुश्किलें झेलने वालों की मदद करने का संकल्प दिलाया. 

Advertisement

मोदी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे किसानों को बताएं कि भाजपा ने उनके लिए क्या किया कार्य किया है. उन्होंने कहा कि युवाओं को खेलों से और महिलाओं को स्वयं सहायता समूह से जोड़ें. मोदी ने कहा कि हम हर बूथ के अंदर एक प्रतियोगिता करें. हम देखना चाहते हैं कि कौन सा पोलिंग बूथ कितना माइक्रो डोनेशन कर सकता है? हमारा मकसद पैसा इकट्‌ठा करना नहीं बल्कि लोगों को जोड़ना है. 15 दिन के अंदर ये प्रतियोगिता हो।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें संगठन के साथ-साथ कार्यकर्ताओं का भी विकास करना है. चुनाव के समय एक-एक वोट की कीमत समझनी है. मोदी ने कहा कि हम जहां पहुंचे हैं, वहां पहुंचने के लिए 3 पीढ़ियां खप गई हैं. हमें नमो एप के कमल पुष्प में जनसंघ के नेताओं की बातें रखनी चाहिए. काशी में जनसंघ के जमाने के हर व्यक्ति तक हमारी बात पहुंचनी चाहिए.

Advertisement


    
पीएम मोदी ने उत्तरी विधानसभा के बूथ अध्यक्ष आशुतोष से पूछा कि चुनावी गर्मी कैसी है? इस पर आशुतोष ने कहा कि मोदी- योगी की जोड़ी सब पर भारी हैं. पीएम ने आशुतोष से ट्रैफिक जाम की समस्या के बारे में पूछा. इस पर जवाब मिला कि पहले घंटों का समय लगता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है. 

दूसरा कॉल दक्षिणी विधानसभा के दीनदयाल मंडल से बूथ अध्यक्ष श्रवण कुमार रावत का कनेक्ट हुआ. श्रवण ने मोदी से कहा कि अब बनारस बदल गया है. गरीबों को रोजगार मिल रहा है. सभी आपको आशीर्वाद दे रहे हैं. कल मुझे विश्वनाथ धाम का श्रमिक मिला था. उसकी खुशी देखते बन रही थी.

तीसरा कॉल कैंट विधानसभा के महामना मंडल की बूथ अध्यक्ष सीमा कुमारी को लगा. मोदी ने उनसे पूछा कि कोरोना संक्रमण के दौरान क्या लोगों से मिलना जुलना हो पा रहा है. सीमा ने बताया कि दो गज की दूरी से मुलाकात हो रही है. अब महिलाओं को न ही रसोई के धुएं से जूझना पड़ता है और न ही केरोसिन के लिए लाइन लगानी पड़ती है.

चौथा कॉल रोहनिया विधानसभा के कर्दमेश्वर मंडल से बूथ अध्यक्ष मनोज कुमार पटेल को लगा. उनसे पीएम ने पूछा कि आप लोग अपने क्षेत्र में गरीब परिवारों की सुध ले रहे हैं या नहीं. इस पर मनोज ने बताया कि हम टोली बनाकर लोगों का हालचाल जानते हैं. पीएम ने मनोज से कहा कि भाजपा कार्यकर्ता किसानों को केमिकल मुक्त खेती करने के लिए जरूर समझाएं.

Advertisement

पांचवा कॉल सेवापुरी विधानसभा के बूथ अध्यक्ष नारायण प्रजापति को लगा. उनसे पीएम ने स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के बारे में पूछा. नारायण ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में काफी सुधार हुआ है. अब लोग आयुष्मान कार्ड से ऑपरेशन और इलाज करा रहे हैं. पीएम मोदी ने नरायण से नवनिर्मित अस्पताल और जच्चा-बच्चा केंद्रों के बारे में भी चर्चा की.

छठा कॉल पिंडरा विधानसभा के बूथ नंबर 242 के बूथ अध्यक्ष अखिलेश दुबे को लगा. मोदी ने उनसे कहा कि मैं बनास देवी के उद्घाटन के लिए आया था. इस वक्त वहां की स्थिति कैसी है. इस पर अखिलेश ने कहा कि पिछले 4 वर्षों से लगातार बिजली मिल रही है. नहीं तो पहले धरना देना पड़ता था.

7वां कॉल चिरईगांव विधानसभा के शिवपुर मंडल से 156 नंबर बूथ अध्यक्ष मिथुन कुमार को लगा. मिथुन से पीएम मोदी ने कोरोना पर चर्चा की. पीएम ने उन्हें सांसद खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत कबड्डी और कुश्ती जैसे कार्यक्रम कराने को कहा. 

8वां कॉल अजगरा विधानसभा के हरहुआ मंडल के बूथ नंबर 63 के अध्यक्ष शिवजतन को लगा. उनसे पीएम ने 15 से 18 वर्षों के बच्चों में वैक्सीनेशन पर उत्साह के बारे में चर्चा की. प्रधानमंत्री को वाराणसी महानगर के 1233 बूथों पर कार्यकर्ताओं ने सुना.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement