UP Chunav 2022: बदायूं के सहसवान में वोटिंग के लिए फर्जी आधार कार्ड के साथ 1 गिरफ्तार, बीजेपी की मांग- हो पुनर्मतदान

बीजेपी उम्मीदवार ने अपनी शिकायत में कहा है कि फर्जी आधार कार्ड मुस्लिमों के बनाए गए थे और बसपा के प्रत्याशी मसर्रत अली बिट्टन के पक्ष में फर्जी मतदान किया जा रहा था.

Advertisement
बीजेपी उम्मीदवार ने की पुनर्मतदान की मांग (फाइल फोटो) बीजेपी उम्मीदवार ने की पुनर्मतदान की मांग (फाइल फोटो)

अंकुर चतुर्वेदी

  • बदायूं,
  • 19 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:52 AM IST
  • जिलाधिकारी ने रिटर्निंग ऑफिसर से मांगी रिपोर्ट
  • बीजेपी प्रत्याशी ने चुनाव आयोग से की शिकायत

Vidhan Sabha Chunav 2022: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में दूसरे चरण के दौरान 14 फरवरी को मतदान हुआ था. मतदान के बाद अब आधार कार्ड में हेरफेर कर फर्जी वोटर आईडी कार्ड बनवाकर फर्जी वोटिंग का मामला सामने आया है. बदायूं पुलिस अब तक इस मामले में तीन केस दर्ज कर चुकी है. पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड के साथ ही लैपटॉप, हार्ड डिस्क, कम्प्यूटर और प्रिंटिंग मशीन बरामद किया है.

Advertisement

बताया जाता है 14 फरवरी को इस्लामनगर, 15 फरवरी को सहसवान कोतवाली और 18 फरवरी को बिल्सी थाने में इसे लेकर केस दर्ज हुआ था. तीनों मामलों में पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड के साथ ही कम्प्यूटर, प्रिंटिंग मशीन आदि बरामद किए हैं. सहसवान विधानसभा सीट से राष्ट्रीय परिवर्तन दल के उम्मीदवार और पूर्व मंत्री डीपी यादव के पुत्र कुणाल सिंह यादव ने  चुनाव आयोग से 17 फरवरी को शिकायत कर 52 बूथ पर फिर से मतदान कराने की मांग की थी. अब बीजेपी के उम्मीदवार डीके भारद्वाज ने भी इस मामले को गंभीर बताते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की है.

बीजेपी उम्मीदवार ने अपनी शिकायत में कहा है कि फर्जी आधार कार्ड मुस्लिमों के बनाए गए थे और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रत्याशी मसर्रत अली बिट्टन के पक्ष में फर्जी मतदान किया जा रहा था. राष्ट्रीय परिवर्तन दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष डीपी यादव ने कहा कि बुर्के की आड़ में फर्जी मतदान की शिकायत दूसरे चरण में काफी आई थी लेकिन बदायूं में बुर्के के साथ साथ फर्जी आधार से इसको योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया है. उन्होंने कहा इस तरह फर्जी आधार कार्ड बनाकर मतदान प्रभावित करने वाले तीन लोगों के खिलाफ अलग-अलग थानों में मामला दर्ज है लेकिन पुलिस ने अभी तक सिर्फ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसके पास से काफी सारा सामान भी बरामद हुआ है.

Advertisement

पड़े 10 हजार से अधिक फर्जी वोट- डीपी यादव

डीपी यादव ने दावा किया है कि सहसवान विधानसभा में 10000 से अधिक वोट फर्जी वोटिंग हुई है. उन्होंने चुनाव आयोग और जिला प्रशासन से पुनर्मतदान कराने की अपील की. वहीं, इस मामले पर बीजेपी प्रत्याशी डीके भारद्वाज का कहना है कि निष्पक्ष और स्वच्छ मतदान का दावा खोखला दिखता नजर आ रहा है. सहसवान विधानसभा क्षेत्र में बरामद आधार और वोटर आईडी कार्ड का प्रयोग फर्जी तरीके से मतदान के लिए किया गया था. 

रिटर्निंग ऑफिसर से डीएम ने मांगी रिपोर्ट

बदायूं की जिलाधिकारी दीपा रंजन ने कहा कि सहसवान विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के प्रत्याशी डीके भारद्वाज ने इस संबंध में शिकायत की है. शिकायत को संज्ञान में लेते हुए संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर से आख्या मांगी जा रही है. सहसवान विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर की रिपोर्ट आने के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकेगा. उन्होंने बताया कि पुलिस की ओर से की जा रही जांच को भी संज्ञान में लिया जाएगा और रिटर्निंग ऑफिसर की आख्या को भी जांच में शामिल किया जाएगा.

बदायूं के प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/ एसपी ग्रामीण सिद्धार्थ वर्मा ने कहा है कि 14 फरवरी को फर्जी आधार कार्ड से वोट डाले जाने की सूचना पर छापेमारी कर आरोपी के पास से एक लैपटॉप,कई वोटर आईडी, कम्प्यूटर, आधार कार्ड, प्रिंटर बरामद किए गए. उन्होंने कहा कि पकड़े गए आरोपी ने ये भी बताया है कि ये कागजात उसने फर्जी मतदान कराने के लिए बनाए थे. पुलिस ने जब अपनी जांच का दायरा बढ़ाया तब पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर अन्य जगहों पर भी छापा मारा गया और फर्जी आधार बनाते लोग पकड़े गए. प्रभारी एसएसपी ने कहा कि सभी आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 367, 368, 371 और 420  के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि लैपटॉप और हार्डडिस्क FSL जांच को भेजे जा रहे हैं. जांच जारी है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement