UP Election 2022 Result: बरेली जिले की 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना खत्म हो गई. भारतीय जनता पार्टी यहां 7 सीटों पर जीती है. दो सीटों पर समाजवादी पार्टी की जीत हुई है. बता दें कि 2017 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने यहां की सभी सीटें जीती थीं.
बरेली जिले की किस विधानसभा सीट पर क्या है हाल?
आंवला- यहां बीजेपी के धर्मपाल सिंह ने जीत हासिल की. सपा के पंडित राधा कृषण शर्मा दूसरे नंबर पर रहे. बीएसपी के टिकट पर लक्ष्मण प्रसाद और कांग्रेस से ओमवीर भी चुनावी मैदान में थे. बता दें कि 2017 के चुनाव में यहां से बीजेपी के धर्म पाल सिंह जीते थे.
नवाबगंज- बीजेपी प्रत्याशी से डॉक्टर एमपी आर्य ने समाजवादी पार्टी के भगवत सरन गंगवार को हरा दिया. बीएसपी के टिकट पर यूसुफ खान और कांग्रेस से ऊषा देवी गंगवार भी चुनावी मैदान में थे. विधानसभा चुनाव 2017 में यहां से बीजेपी के केसर सिंह जीते थे.
फरीदपुर- बीजेपी प्रत्याशी श्याम बिहारी लाल ने यहां से जीत हासिल की. यहां से बीएसपी की शालिनी सिंह, सपा से विजय पाल सिंह और कांग्रेस के विशाल सागर भी चुनावी मैदान में थे. डॉक्टर श्याम बिहारी लाल ने 2017 में यहां से बीजेपी के टिकट पर जीत दर्ज की.
बरेली- बीजेपी के डॉक्टर अरुण कुमार ने जीत हासिल की. वहीं सपा के राजेश कुमार अग्रवाल, बीएसपी के ब्रह्मा नंद शर्मा और कांग्रेस के कृष्ण कांत शर्मा भी चुनावी मैदान में थे, लेकिन ये अरुण कुमार को जीतने से नहीं रोक पाए. बता दें कि 2017 में इस सीट पर बीजेपी का जादू चला था और डॉक्टर अरुण कुमार जीते थे.
बरेली कैन्टोनमेंट- बीजेपी कैंडिडेट संजीव अग्रवाल ने यहां से जीत हासिल की. सपा प्रत्याशी सुप्रिया एरॉन, बीएसपी के अनिल कुमार और कांग्रेस के मोहम्मद इस्लाम अंसारी भी चुनावी मैदान में थे.
बहेड़ी- यहां से बीजेपी उम्मीदवार छत्रपाल सिंह को हार का सामना करना पड़ा. सपा के अताउर रहमान ने भाजपा प्रत्याशी को हरा दिया. बीएसपी के असे राम और कांग्रेस कैंडिडेट संतोष भी चुनावी मैदान में थे. यहां से 2017 के चुनाव में बीजेपी के छत्रपाल सिंह जीते थे.
बिथरी चैनपुर- सपा के अगम कुमार मौर्य यहां से हार गए. बीएसपी प्रत्याशी आशीष पटेल, कांग्रेस उम्मीदवार अल्का सिंह भी चुनावी मैदान में थे. इस सीट से बीजेपी के राधवेंद्र शर्मा ने जीत हासिल की. 2017 के चुनाव में यहां से बीजेपी के राजेश कुमार मिश्रा जीते थे.
भोजीपुरा- भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बहोरन लाल मौर्य यहां से चुनाव हार गए. सपा के शहजिल इस्लाम अंसारी ने यहां से जीत हासिल की. 2017 के चुनाव में यहां से बीजेपी के बहोरन लाल मौर्या जीते थे
मीरगंज-- बीजेपी प्रत्याशी डॉक्टर डीसी वर्मा ने जीत हासिल की. उनसे पीछे सपा के सुल्तान बेग, बीएसपी के कुंवर भानू प्रताप सिंह और कांग्रेस के इलियास रहे. यहां से 2017 के चुनाव में बीजेपी के डॉक्टर डीसी वर्मा जीते थे.
बरेली जिले में दूसरे चरण में वोटिंग हुई थी. बरेली जिले की 9 विधानसभा सीटें में 62.48 फीसदी वोटिंग हुई थी. बरेली जिले में सबसे ज्यादा बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग हुई और सबसे कम बरेली कैंटोनमेंट में. आंवला में 61.10 फीसदी, नवाबगंज में 67.80 फीसदी, फरीदपुर में 62.02 प्रतिशत, बरेली में 52.02 प्रतिशत, बरेली कैन्टोनमेंट में 51.53 फीसदी, बहेड़ी में 72.47 प्रतशित, बिथरी चैनपुर में 62.76 फीसदी, भोजीपुरा में 68.73 फीसदी और मीरगंज में 67.12 फीसदी वोटिंग हुई थी.
ये भी पढ़ें
अजय भारतीय