5 राज्यों के चुनावी समर में 4 राज्यों में जनता नेताओं की किस्मत EVM में कैद कर चुकी है... अब 30 नवंबर को सिर्फ तेलंगाना में वोट डाले जाने हैं...असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ''राहुल गांधी को बोलने से पहले सोचना चाहिए. आप 50 साल से ज्यादा की उम्र के हो गए हैं. आपको अकेलापन तंग कर रहा होगा.