DMK उम्मीदवार बोले- विदेशी गायों का दूध पीने से मोटी हो रहीं महिलाएं

द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) के उम्मीदवार डिंडीगुल लियोनी ने तमिलनाडु में चुनाव अभियान के दौरान महिलाओं को लेकर बेहद असंवेदनशील टिप्पणी कर दी. उन्होंने गायों से महिलाओं की तुलना की और कहा कि विदेशी गायों का दूध पीने से वे मोटी हो रही हैं.

Advertisement
DMK उम्मीदवार डिंडीगुल लियोनी की विवादित टिप्पणी (क्रेडिट-राहुल गुप्ता/ITGD) DMK उम्मीदवार डिंडीगुल लियोनी की विवादित टिप्पणी (क्रेडिट-राहुल गुप्ता/ITGD)

aajtak.in

  • चेन्नई,
  • 25 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 2:43 AM IST
  • DMK के उम्मीदवार डिंडीगुल लियोनी ने की विवादित टिप्पणी
  • विदेशी गायों का दूध पीने से मोटी हो रही हैं महिलाएंः लियोनी
  • ममता साड़ी की जगह बरमूडा पहने, ताकि पैर ठीक से दिखेः दिलीप घोष 

5 राज्यों में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान महिलाओं को लेकर नेताओं की ओर से टिप्पणी का दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच तमिलनाडु में डीएमके के एक उम्मीदवार ने महिलाओं को लेकर अपमानजनक टिप्पणी कर डाली है. उन्होंने महिलाओं की तुलना गाय से कर डाली और कहा कि विदेशी गायों का दूध पीने से महिलाओं का फिगर बिगड़ रहा है.

Advertisement

द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) के उम्मीदवार डिंडीगुल लियोनी तमिलनाडु के कई हिस्सों में पार्टी के लिए लगातार प्रचार करते रहे हैं. चुनाव अभियान की बैठक के दौरान, उन्होंने महिलाओं को लेकर बेहद असंवेदनशील टिप्पणी कर दी. उन्होंने गायों से महिलाओं की तुलना की और कहा कि विदेशी गायों का दूध पीने से वे मोटी हो रही  हैं. 

हालांकि महिलाओं को लेकर दिए उनके भाषण का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद डीएमके नेता लोगों के गुस्से का सामना कर रहे हैं

महिलाओं पर टिप्पणी के लिए बदनाम

ऐसा नहीं है कि डिंडीगुल लियोनी ने महिलाओं को लेकर पहली बार ऐसी टिप्पणी की है. वह महिलाओं के बारे में अप्रिय टिप्पणी करने के लिए बदनाम हैं. इस बार, उन्होंने खुद को ही मात दे दी, जब उन्होंने महिलाओं को उनके आकार और वजन के लिए खुद का ही मजाक उड़ाया.

Advertisement

डीएमके के लिए प्रचार करते हुए उन्होंने कहा कि महिलाओं ने अपना आकार (शेप) खो दिया है" और "तेजी से गैलन (बैरल) की तरह दिखती हैं." डिंडीगुल लियोनी के भाषण का यह वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

वायरल वीडियो में डिंडीगुल लियोनी ने कहते हैं, "महिलाएं अब विदेशी गायों का दूध पी रही हैं, जिसके कारण उनका वजन बढ़ता जा रहा है." वह जब इस तरह का भाषण दे रहे थे तो पार्टी के एक सदस्य ने उन्हें बीच में रोकने की कोशिश की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. 

बीजेपी ने की निंदा

बीजेपी की कला और संस्कृति विंग की अध्यक्ष गायत्री रघुरामन ने इस टिप्पणी की कड़ी निंदा की और इसे शर्मनाक करार दिया. उन्होंने कहा, क्या शर्म की बात है. क्या वह दूध पीते हैं? क्या वह जानते हैं कि महिलाओं के शरीर में गर्भावस्था के बाद या हार्मोनल बदलाव के दौरान क्या होता है? कनिमोझी आप इस तरह के पुरुष को चुनाव प्रचार करने वाले के बारे में क्या कहना पसंद करेंगी? क्या महिलाओं के लिए यह सम्मान उनकी पार्टी के लोगों में हैं.

बीजेपी नेता की विवादित टिप्पणी

बीजेपी के बंगाल प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष भी इससे ज्यादा पीछे नहीं हैं. दिलीप घोष ने एक बार कभी भारतीय गायों को 'हमारी मां' कहा था और विदेशी गायों को 'हमारी चाची' कहा था. 

Advertisement

जिस दिन डिंडीगुल लियोनी ने महिलाओं को लेकर अपनी भद्दी टिप्पणी की, उस दिन दिलीप घोष का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, जिसमें उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी की साड़ी पर अपनी विवादित टिप्पणी की थी.

दिलीप घोष ने ममता बनर्जी के पैर में लगी चोट पर टिप्पणी करते हुए कि ममता को साड़ी की जगह बरमूडा पहनना चाहिए, ताकि उनका पैर ठीक से दिखे. उन्होंने कहा कि प्लास्टर कट गया है, क्रेप बैंडेज बांधा जा चुका है और पांव उठा-उठाकर सबको दिखा रही हैं. साड़ी पहनी हुई हैं. एक पांव खुला और एक ढका हुआ. ऐसी साड़ी पहने किसी को नहीं देखा? जब पांव खुला ही रखना है तो साड़ी क्यों बरमूडा पहन सकती हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement