Meghalaya Vidhan Sabha Election Result 2023 Updates: मेघालय में 27 फरवरी को हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित हो चुके हैं. मेघालय में कोई पार्टी बहुमत का आंकड़ा नहीं छू सकी है. लेकिन पूरे चांस हैं कि बीजेपी यहां सरकार में शामिल हो जाएगी.
मेघायल विधानसभा चुनाव में नेशनल पीपल्स पार्टी (NPP) सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई है. उसको 26 सीट मिली हैं. यहां कांग्रेस ने पांच सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं बीजेपी को 2 सीटों पर संतोष करना पड़ा है. लेकिन CM कोनराड संगमा जो कि NPP पार्टी से हैं उन्होंने अमित शाह को फोन करके समर्थन मांगा है. ऐसे में उम्मीद है कि यहां भी बीजेपी गठबंधन की सरकार बन जाएगी.
मेघालय में 12 जिले में मतदान के लिए 3419 बूथ बनाए गए थे, जिनमें 640 'असुरक्षित' और 323 'संवेदनशील' की श्रेणी में थे. यहां 21.6 लाख वोटर हैं. इस बार चुनाव में कुल 375 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर है. इन प्रत्याशियों में 36 महिलाएं और 339 पुरुष हैं. जानकारी के मुताबिक बीजेपी और कांग्रेस ने सभी 60 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे, एनपीपी ने 57 सीटों पर उम्मीदवार उतरे. मालूम हो कि पांच साल गठबंधन में रहने के बाद बीजेपी ने एनपीपी से नाता तोड़ लिया था.
एग्जिट पोल में किसी को बहुमत नहीं
इंडिया टुडे-एक्सिस के एग्जिट पोल के नतीज काफी हद तक सही साबित हुए. अनुमान था कि एनपीपी के खाते में 18 से 24, बीजेपी की 4 से 8, कांग्रेस 6 से 12 सीटें रह सकती हैं. नतीजे भी इसके आसपास ही आए हैं.
2018 में किसी को नहीं मिला था पूर्ण बहुमत
2018 के विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिल पाया था. उस चुनाव में कांग्रेस ने सबसे ज्यादा 21 सीटें जीती थीं. इसके अलावा कोनराड संगमा की पार्टी एनपीपी को 19, बीजेपी और एचएसपीडीपी को दो-दो सीट, यूडीपी को 6 और पीडीएफ को 4 सीटें मिली थीं.
इस चुनाव में सबसे ज्यादा सीटें हासिल करने के बाद कांग्रेस सरकार नहीं बना पाई थी. दरअसल कोनराड संगमा की पार्टी एनपीपी ने बीजेपी और अन्य के साथ गठबंधन कर सरकार बना ली थी.
विधानसभा अध्यक्ष सबसे अमीर प्रत्याशी
एक रिपोर्ट के मुताबिक, मेघालय में विधानसभा चुनाव लड़ने वाले सबसे अमीर उम्मीदवार विधानसभा के अध्यक्ष मेटबाह लिंगदोह थे. इनकी संपत्ति पिछले पांच साल में 68 फीसदी बढ़कर 146.31 करोड़ रुपये हो गई थी. 2018 के चुनावों में 87.26 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की थी. यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) के प्रमुख लिंगदोह ने इस बार भी मैरांग सीट से चुनाव लड़ा था और उनको जीत हासिल हुई है.
aajtak.in