Advertisement

UP में बीजेपी बड़ी जीत की ओर, हेमा मालिनी और मेनका गांधी जीतीं

aajtak.in | 23 मई 2019, 6:55 PM IST

Uttar Pradesh Election Results 2019 Live Updates (लोकसभा चुनाव परिणाम): आम चुनाव 2019 के लिए मतगणना जारी है. सीटों के लिहाज से सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) पर सभी की नजरें लगी हुई हैं. बनारस में पीए माेदी आगे तो अमेठी में राहुल गांधी पीछे चल रहे हैं. यहां कुल 80 सीटें हैं. यूपी में भी बीजेपी गठबंधन भारी जीत की ओर बढ़ रहा है. यूपी में बीजेपी गठबंधन 54, महागठबंधन 24 और कांग्रेस 2 सीट पर आगे चल रही है. सुल्तानपुर से मेनका गांधी चुनाव जीत गई हैं.

 

6:15 PM (6 वर्ष पहले)

जीत की ओर बढ़ रहीं स्मृति ईरानी ने किया प्रेरणादायक ट्वीट

Posted by :- Dinesh Agrahari
अमेठी में जीत की ओर बढ़ रहीं स्मृति ईरानी ने प्रेरणादायक ट्वीट किया है.
6:12 PM (6 वर्ष पहले)

केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी को मिली जीत

Posted by :- Dinesh Agrahari
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता मेनका गांधी सुल्तानपुर से चुनाव जीत गई हैं. उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के चंद्र भ्रद सिंह को 12,397 वोटों से हराया है. दोनों के बीच कड़ा मुकाबला था और सुबह से काफी उठा-पटक चल रही थी.
6:02 PM (6 वर्ष पहले)

अमेठी में राहुूल गांधी ने मानी हार

Posted by :- Dinesh Agrahari
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेठी सीट पर अभी से हार मान ली है, जहां करीब 33000 वोटों से वह स्मृति ईरानी से पीछे चल रहे हैं. वोटों से स्मृति आगे चल रही हैं.
5:56 PM (6 वर्ष पहले)

सिर्फ सोनिया की सीट पर कांग्रेस आगे

Posted by :- Dinesh Agrahari
यूपी में कांग्रेस का लगभग सफाया हो गया है. सिर्फ रायबरेली सीट पर कांग्रेस आगे है, जहां कांग्रेस नेता सोनिया गांधी 355192 वोटों से आगे चल रही हैं. वीआईपी सीट अमेठी पर राहुल गांधी ने हार मान ली है. राहुल करीब 33001 वोटों से स्मृति से पीछे चल रहे हैं.
Advertisement
5:43 PM (6 वर्ष पहले)

बीजेपी को यूपी में मिली पहली जीत

Posted by :- Dinesh Agrahari
बहराइच से भारतीय जनता पार्टी के कैंडिडेट अक्षयबर लाल 1,28,752 वोटों से चुनाव जीत गए हैं. दूसरे स्थान पर सपा के शब्बीर वाल्मीकि रहे.
5:30 PM (6 वर्ष पहले)

सहारनपुर में महागठबंधन आगे

Posted by :- Dinesh Agrahari
यूपी की सहारनपुर लोकसभा सीट पर महागठबंधन के हाजी फजलुर्रहमान सबसे आगे चल रहे हैं. उन्हें अब तक 503302 वोट मिले हैं.  भाजपा के राघव लखन पाल शर्मा को 470674 और कांग्रेस के इमरान मसूद को 200451 वोट मिले हैं.
4:49 PM (6 वर्ष पहले)

यूपी में अपना दल दोनों सीटों पर आगे

Posted by :- Dinesh Agrahari
यूपी में बीजेपी के साथ गठबंधन में शामिल अपना दल के दोनों कैंडिडेट आगे चल रहे हैं. मिर्जापुर से अनुप्रिया पटेल अपने निकट्तम प्रतिद्वंद्वी से 2,14,211 वोटों से आगे चल रही हैं. तो पार्टी को मिली दूसरी सीट रॉबर्ट्सगंज पर पकौड़ी लाल कोल सपा के भाई लाल से 53,358 वोटों से आगे चल रहे हैं. 
4:42 PM (6 वर्ष पहले)

बलिया में बीजेपी के वीरेंद्र सिंह पीछे हुए

Posted by :- Dinesh Agrahari
बलिया में उलटफेर होता दिख रहा है. बीजेपी के वीरेंद्र सिंह पिछड़ गए हैं. महागठबंधन दल के उम्मीदवार सनातन पांडे करीब ढाई हजार वोटों से आगे हो गए हैं.
4:37 PM (6 वर्ष पहले)

काशी में पीएम मोदी 5.71 लाख वोटों से आगे

Posted by :- Dinesh Agrahari
बनारस में पीएम मोदी रेकॉर्ड जीत की ओर बढ़ रहे हैं. वह अपने निकट्तम प्रतिद्वंद्वी शालिनी यादव से करीब 5.71 लाख वोटों से आगे चल रहे हैं.
Advertisement
4:21 PM (6 वर्ष पहले)

पूर्वी यूपी की ज्यादातर सीटों पर बीजेपी आगे

Posted by :- Dinesh Agrahari
पूर्वी यूपी में प्रियंका गांधी को उतारने का कांग्रेस को कोई फायदा नहीं हुआ है. फिलहाल वहां कांग्रेस का खाता भी खुलता नहीं दिख रहा है. पूर्वी यूपी की ज्यादातर सीटों पर बीजेपी का परचम लहरा रहे हैं. कुशीनगर से बीजेपी के विजय कुमार दुबे करीब ढाई लाख वोट से आगे चल रहे हैं. डुमरियागंज से बीजेपी के जगदम्बिका पाल करीब 82 हजार वोटों से आगे हैं. सलेमपुर से बीजेपी के रविंदर आगे चल रहे हैं. संतकबीर नगर से बीजेपी के प्रवीण निषाद आगे चल रहे हैं. गाजीपुर से बसपा के अफजाल अंसारी करीब 47 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. घोषी से बसपा के अतुल कुमार सिंह करीब 88 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. गोंडा से बीजेपी के कीर्तिवर्धन सिंह आगे चल रहे हैं. गोरखपुर से बीजेपी के रवि किशन शुक्ला 299899 वोटों से आगे चल रहे हैं. जौनपुर से बसपा के श्याम सिंह यादव करीब 70 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. लालगंज से बसपा की संगीता आजाद आगे चल रही हैं.
4:21 PM (6 वर्ष पहले)

पूर्वी यूपी में भी बीजेपी का परचम, महागठबंधन भी कई सीटों पर आगे

Posted by :- Dinesh Agrahari
आजमगढ़ में अखिलेश यादव 133681 से आगे चल रहे हैं. बलिया में बीजेपी के वीरेंद्र सिंह आगे चल रहे हैं. बांसगांव में बीजेपी के कमलेश पासवान 141629 वोट से आगे चल रहे हैं. बस्ती में बीजेपी के हरीश द्विवेदी आगे चल रहे हैं. देवरिया से रमापति राम त्रिपाठी 2.17 लाख वोटों से आगे चल रहे हैं. महराजगंज से पंकज चौधरी करीब 2 लाख वोटों से आगे चल रहे हैं.
3:34 PM (6 वर्ष पहले)

नोएडा में बीजेपी कैंडिडेट महेश शर्मा 110949 वोटों से आगे

Posted by :- Dinesh Agrahari
यूपी की गौतमबुद्ध नगर सीट पर बीजेपी प्रत्याशी डॉ महेश शर्मा 110949 वोटों से आगे चल रहे है. अब तक डॉ. महेश शर्मा को 365928, गठबंधन के सतवीर नागर को 254979 और कांग्रेस के डॉ अरविंद कुमार सिंह को 18995 वोट मिले हैं.
3:28 PM (6 वर्ष पहले)

योगी ने बीजेपी की भारी जीत पर दी बधाई

Posted by :- Dinesh Agrahari
योगी ने बीजेपी की भारी जीत के लिए पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं को बधाई दी है.
3:02 PM (6 वर्ष पहले)

स्मृति ईरानी ने रुझानों को बताया नमो सुनामी, 15 हजार वोट से आगे

Posted by :- Dinesh Agrahari
स्मृति ईरानी ने रुझानों को नमो सुनामी बताते हुए जनता का धन्यवाद दिया है. अमेठी में वे राहुल के मुकाबले 15 हजार वोट से आगे हो गई हैं.
Advertisement
2:59 PM (6 वर्ष पहले)

हेमा मालिनी ने कहा-मोदी जी सच्चे राष्ट्रवादी साबित हुए

Posted by :- Dinesh Agrahari
हेमा मालिनी ने कहा-मोदी जी सच्चे राष्ट्रवादी साबित हुए हैं. वे एक ऐसे नेता के रूप में उभरे हैं, जो देश को हर क्षेत्र में आगे ले जा सकता है.
2:54 PM (6 वर्ष पहले)

कन्नौज से डिम्पल यादव पीछे

Posted by :- Dinesh Agrahari
मुलायम परिवार की बहू डिम्पल यादव मजबूत लड़ाई में फंस गई हैं. कन्नौज लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के सुब्रत पाठक 1574 वोटों से अपने प्रतिद्वंदी प्रत्याशी डिम्पल यादव से आगे चल रहे हैं.
2:50 PM (6 वर्ष पहले)

यूपी में 60 के आंकड़े तक पहुंची एनडीए

Posted by :- Dinesh Agrahari
यूपी में बीजेपी गठबंधन की बढ़त 60 सीटों तक पहुंच गई है. महागठंधन 19 और कांग्रेस 1 सीट पर आगे चल रही है. मोदी का जादू यूपी की जनता पर इस कदर छाया है कि उसने महागठबंधन के वोटों के आंकड़े को भी फुस्स साबित कर दिया है.
2:45 PM (6 वर्ष पहले)

वेस्ट यूपी में मिले-जुले परिणाम, अजित सिंह आगे

Posted by :- Dinesh Agrahari
मुज़फ्फरनगर में सातवें राउंड की मतगणना तक महागठबंधन प्रत्याशी अजित सिंह को 166951 वोट मिले थे, बीजेपी प्रत्याशी संजीव बालियान को 139964 मत मिले.  सहारनपुर लोकसभा सीट से महागठबंधन के हाजी फजलुर्रहमान को अब तक 236644 वोट, कांग्रेस के इमरान मसूद को 115969 और भाजपा के राघव लखन पाल शर्मा को 214529 वोट मिले. कैराना में बीजेपी के प्रदीप कुमार आगे चल रहे हैं. प्रदीप कुमार को अब तक 281014, गठबंधन की तबस्सुम हसन को 238642, कांग्रेस कैंडिडेट हरेंद्र मलिक को 40407 वोट मिले.
2:27 PM (6 वर्ष पहले)

अमेठी में स्मृति की लगातार बढ़ रही लीड

Posted by :- Dinesh Agrahari
Advertisement
1:38 PM (6 वर्ष पहले)

स्मृति ईरानी 5727 वोटों से आगे

Posted by :- Dinesh Agrahari
राहुल गांधी की अमेठी सीट खतरे में पड़ती दिख रही है. स्मृति ईरानी लगातार लीड बनाती दिख रही हैं. अमेठी में स्मृति ईरानी 5727 वोटों से आगे चल रही हैं. कांग्रेस के लिए बेहद शर्मनाक स्थ‍िति बनती दिख रही है. राहुल गांधी लगातार पीछे होते जा रहे हैं. यूपी में भी बीजेपी गठबंधन भारी जीत की ओर बढ़ रहा है.
1:30 PM (6 वर्ष पहले)

उन्नाव से साक्षी महाराज 3.21 लाख वोटों से आगे

Posted by :- Dinesh Agrahari
उन्नाव से बीजेपी के साक्षी महाराज 321278 वोट से आगे हो गए हैं. देवरिया से बीजेपी के रमापति राम त्रिपाठी 1.12 लाख वोटों से आगे चल रहे हैं. डुमरियागंज से बीजेपी के ही जगदम्बिका पाल करीब 38 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. फैजाबाद से बीजेपी के लल्लू सिंह करीब 35 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. फतेहपुर से साध्वी निरंजन ज्योति 1.15 लाख वोटों से आगे चल रही हैं. चंदौली से डॉ. महेंद्र नाथ पांडे करीब 29 हजार वोटों से आगे हैं. देवरिया से रमापति राम त्रिपाठी 1.17 लाख वोटों से आगे चल रहे हैं.
1:20 PM (6 वर्ष पहले)

बनारस में पीएम मोदी करीब 2.19 लाख वोटों से आगे

Posted by :- Dinesh Agrahari
बनारस में पीएम मोदी करीब 2.19 लाख वोटों से आगे चल रहे हैं. अलीगढ़ में बीजेपी के सतीश गौतम करीब 1.24 लाख वोटों से आगे चल रहे हैं. बदायूं में उलटफेर हो गया है. बीजेपी की डॉ. संघमित्रा मौर्या करीब 14.5 हजार वोटों से आगे हैं. बहराइच से बीजेपी के डॉ. अक्षयबर लाल 1.10 लाख वोटों से आगे चल रहे हैं. बरेली से बीजेपी के संतोष गंगवार 58,980 वोटों से आगे चल रहे हैं. बस्ती में हरीश द्विवेदी 23.9 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. बिजनौर में राजा भारतेंद्र सिंह 6.5 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.
1:12 PM (6 वर्ष पहले)

मथुरा से हेमा मालिनी करीब 113675 वोटों से आगे

Posted by :- Dinesh Agrahari
यूपी में बीजेपी के ज्यादातर दिग्गज और स्टार चुनाव जीतते दिख रहे हैं. मथुरा में हेमा मालिनी करीब 113675 वोटों से आगे चल रही हैं. उन्नाव में साक्षी महाराज 294467 वोट से आगे चल रहे हैं. फतेहपुर सीकरी से बीजेपी के राजकुमार चाहर करीब 44000 वोटों से आगे चल रहे हैं.
1:06 PM (6 वर्ष पहले)

यूपी में भारी जीत से बीजेपी में खुशी की लहर

Posted by :- Dinesh Agrahari
यूपी में भारी जीत से बीजेपी में खुशी की लहर. टीवी पर रुझान देखते हुए सीएम मोदी
Advertisement
1:02 PM (6 वर्ष पहले)

यूपी में एनडीए भारी जीत की ओर, कांग्रेस लगभग साफ

Posted by :- Dinesh Agrahari
यूपी में बीजेपी गठबंधन 56, महागठबंधन 23 और कांग्रेस 1 सीट पर आगे चल रही है.  प्रदेश में सबसे शर्मनाक स्थ‍िति कांग्रेस की दिख रही है. अमेठी में राहुल गांधी लगातार पीछे होते जा रहे हैं. यूपी में भी बीजेपी गठबंधन भारी जीत की ओर बढ़ रहा है.
12:56 PM (6 वर्ष पहले)

इलाहाबाद में रीता बहुगुणा जोशी आगे

Posted by :- Dinesh Agrahari
इलाहाबाद में बीजेपी की रीता बहुगुणा जोशी करीब 49 हजार वोटों से आगे चल रही हैं. बागपत में बीजेपी के डॉ. सत्यपाल सिंह करीब 20 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. बांसगांव से बीजेपी के कमलेश पासवान आगे चल रहे हैं.
12:49 PM (6 वर्ष पहले)

गोरखपुर में रवि किशन 1.40 लाख वोटों से आगे

Posted by :- Dinesh Agrahari
यूपी की बहुचर्चित सीट और सीएम योगी के क्षेत्र गोरखपुर में बीजेपी कैंडिडेट रवि किशन शुक्ला भारी जीत की ओर बढ़ रहे हैं. वह करीब 1.40 लाख वोटों से आगे चल रहे हैं.
12:45 PM (6 वर्ष पहले)

स्मृति ईरानी करीब 10 हजार वोटों से आगे हुईं, राहुल लगातार पीछे

Posted by :- Dinesh Agrahari
अमेठी में स्मृति ईरानी करीब 10 हजार वोटों से आगे हुईं, कांग्रेस के लिए बेहद शर्मनाक स्थ‍िति बनती दिख रही है. राहुल गांधी लगातार पीछे होते जा रहे हैं. यूपी में भी बीजेपी गठबंधन भारी जीत की ओर बढ़ रहा है.
12:24 PM (6 वर्ष पहले)

आजमगढ़ से अखिलेश आठ हजार वोटों से आगे

Posted by :- Dinesh Agrahari
आजमगढ़ से सपा नेता अखिलेश आठ हजार वोटों से आगे हो गए हैं. उनका मुकाबला भोजपुरी स्टार निरहुआ से है. इटावा से बीजेपी के रामशंकर कठीरिया चार हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. आजतक और एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल (Exit Poll) में भी Uttar Pradesh में सपा-बसपा-आरएलडी गठबंधन पर नरेंद्र मोदी (Narendra modi) और अमित शाह की जोड़ी भारी बताई गई थी.
Advertisement
12:16 PM (6 वर्ष पहले)

यूपी में गांधी परि‍वार का क्या है हाल, जानें हर सीट का विवरण

Posted by :- Dinesh Agrahari
12:01 PM (6 वर्ष पहले)

लखनऊ में राजनाथ सिंह आगे

Posted by :- Dinesh Agrahari
लखनऊ में राजनाथ सिंह 58.47 फीसदी वोटों के साथ आगे चल रहे हैं, जबकि पूनम सिन्हा दूसरे स्थान पर चल रही है. कांग्रेस के प्रमोद कृष्णन तीसरे स्थान पर हैं.
11:58 AM (6 वर्ष पहले)

मैनुपरी में मुलायम सिंह 15 हजार वोटों से आगे, मेनका फिर आगे

Posted by :- Dinesh Agrahari
समाजवादी पार्टी के पितामह मुलायम सिंह यादव यूपी के मैनपुरी सीट से 15 हजार वोटों से आगे चल रही हैं. दूसरी तरफ, सुल्तानपुर से मेनका गांधी फिर आगे हो गई हैं. वह 1100 वोटों से आगे चल रही हैं.
11:52 AM (6 वर्ष पहले)

काशी में पीएम मोदी 1.63 लाख वोटों से आगे

Posted by :- Dinesh Agrahari
काशी में पीएम मोदी 1 लाख 60 हजार वोटों से आगे हो गए हैं. उनके सामने महागठबंधन से शालिनी यादव और कांग्रेस से अजय राय मैदान में थे.
11:49 AM (6 वर्ष पहले)

रामपुर में आजम खान 30 हजार वोटों से आगे

Posted by :- Dinesh Agrahari
यूपी के चर्चित नेता आजम खान रामपुर से 30 हजार वोटों से आगे हो गए हैं. उन्हें अभी तक 111226 वोट तो जयाप्रदा को 81315 वोट मिले हैं.  गुरुवार सुबह जयाप्रदा ने कहा था कि यह महिला अस्मिता, सम्मान की लड़ाई है. गरीबों की लड़ाई है. लेकिन वे पीछे चल रही हैं.
Advertisement
11:43 AM (6 वर्ष पहले)

अमेठी में स्मृति ईरानी करीब साढ़े सात हजार वोटों से आगे हुईं

Posted by :- Dinesh Agrahari
अमेठी में राहुल गांधी लगातार पीछे जा रहे हैं. अमेठी में स्मृति ईरानी करीब साढ़े सात हजार वोटों से आगे हुईं स्मृति ईरानी करीब 7 हजार वोटों से आगे हो गई हैं.
11:37 AM (6 वर्ष पहले)

गाजीपुर से मनो‍ज सिन्हा और सुल्तानपुर से मेनका गांधी पीछे

Posted by :- Dinesh Agrahari
11:36 AM (6 वर्ष पहले)

LokSabhaElections2019 के सबसे सटीक और सबसे तेज़ नतीजे देखिए लाइव

Posted by :- Dinesh Agrahari
11:32 AM (6 वर्ष पहले)

अमेठी में स्म‍ृति ईरानी 6 हजार वोटों से आगे

Posted by :- Dinesh Agrahari
अमेठी में स्म‍ृति ईरानी 6 हजार वोटों से आगे हैं. यूपी में भी बीजेपी गठबंधन भारी जीत की ओर बढ़ रहा है. यूपी में बीजेपी गठबंधन 54, महागठबंधन 24 और कांग्रेस 2 सीट पर आगे चल रही है. वीआईपी सीटों की बात करें तो काशी में पीएम मोदी आगे चल रहे हैं, जबकि आजमगढ़ में पूर्व सीएम अख‍िलेश यादव आगे चल रहे हैं.
11:21 AM (6 वर्ष पहले)

मुजफ्फरनगर से आरएलडी के चौधरी अजित, बागपत से जयंत चौधरी आगे

Posted by :- Dinesh Agrahari
मुजफ्फरनगर से आरएलडी के चौधरी अजित, बागपत से जयंत चौधरी आगे हो गए हैं. दोनों कैंडिडेट काफी देर से पीछे चल रहे थे. उत्तर प्रदेश की हाईप्रोफाइल सीटों में वाराणसी, अमेठी, रायबरेली, आजमगढ़ जैसी सीटों पर सबका ध्यान है.  यूपी में बीजेपी गठबंधन 53, महागठबंधन 25 और कांग्रेस 2 सीट पर आगे चल रही है.
Advertisement
11:12 AM (6 वर्ष पहले)

अमेठी में स्मृति ईरानी 4300 वोटों से आगे

Posted by :- Dinesh Agrahari
अमेठी में राहुल गांधी पीछे चल रहे हैं. स्म‍ृति ईरानी आगे चल रही हैं.
10:52 AM (6 वर्ष पहले)

सहारनपुर में बीएसपी कैंडिडेट 15 हजार वोटों से आगे

Posted by :- Dinesh Agrahari
सहारनपुर में बीएसपी कैंडिडेट हाजी फज़लुर्रहमान में करीब 15 हजार वोट से आगे चल रहे हैं. हाजी 60908, राघव लखनपाल 44824 और इमरान मसूद 40354 वोटों से आगे चल रहे हैं. यूपी के रामपुर में कड़ा मुकाबला चल रहा है. सुल्तानपुर में केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी पीछे चल रही हैं.
10:46 AM (6 वर्ष पहले)

यूपी में एनडीए को भारी बढ़त, 54 सीटों पर आगे

Posted by :- Dinesh Agrahari
यूपी में भी बीजेपी गठबंधन भारी जीत की ओर बढ़ रहा है. यूपी में बीजेपी गठबंधन 54, महागठबंधन 24 और कांग्रेस 2 सीट पर आगे चल रही है. वीआईपी सीटों की बात करें तो काशी में पीएम मोदी आगे चल रहे हैं, जबकि अमेठी में कड़ा मुकाबला चल रहा है. आजमगढ़ में पूर्व सीएम अख‍िलेश यादव आगे चल रहे हैं.
10:38 AM (6 वर्ष पहले)

गठबंधन प्रत्याशी से आगे चल रहे हैं जनरल वी के सिंह

Posted by :- Dinesh Agrahari
गाजियाबाद से बीजेपी प्रत्याशी जनरल वी के सिंह 34000 वोटों से आगे चल रहे हैं. यूपी में बीजेपी गठबंधन 54, महागठबंधन 24 और कांग्रेस 2 सीट पर आगे चल रही है. सीटों के लिहाज से सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) पर सभी की नजरें लगी हुई हैं.
10:34 AM (6 वर्ष पहले)

रामपुर में आजम आगे, सुल्तानपुर में मेनका पीछे

Posted by :- Dinesh Agrahari
यूपी के रामपुर में कड़ा मुकाबला चल रहा है. सपा कैंडिडेट आजम खान एक्टर और नेता जयाप्रदा से 2 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. सुल्तानपुर में केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी करीब 5 हजार वोटों से पीछे चल रही हैं. गुरुवार सुबह रामपुर से प्रत्याशी जयाप्रदा ने कहा था कि यह महिला अस्मिता, सम्मान की लड़ाई है. गरीबों की लड़ाई है. उन्होंने कहा था कि अगर भगवान ने चाहा तो आजम खान का गुरूर तोड़ेंगी.
Advertisement
10:26 AM (6 वर्ष पहले)

अमेठी में पिछड़ गए राहुल, स्मृति ईरानी 2 हजार वोटों से आगे

Posted by :- Dinesh Agrahari
काशी में पीएम मोदी 50 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं. अमेठी में मुकाबला काफी दिलचस्प है. राहुल गांधी और स्मृति ईरानी के बीच कड़ी टक्कर है. अमेठी में फिर पिछड़ गए हैं राहुल, स्मृति ईरानी 2 हजार वोटों से आगे चल रही हैं.
10:17 AM (6 वर्ष पहले)

काशी में पीएम मोदी 21 हजार वोटों से आगे

Posted by :- Dinesh Agrahari
बनारस में पीएम मोदी करीब 21 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. अभी तक की मतगणना में नरेंद्र मोदी 41205, शालिनी यादव 20327, अजय राय 9788 वोट हासिल कर चुके हैं.

10:09 AM (6 वर्ष पहले)

उन्नाव से साक्षी महाराज 20 हजार वोटों से आगे

Posted by :- Dinesh Agrahari
उन्नाव से साक्षी महाराज 20 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. यूपी में बीजेपी गठबंधन 49, महागठबंधन 20 और कांग्रेस 2 सीट पर आगे चल रही है. बरेली लोकसभा से भाजपा के संतोष गंगवार 6 हजार वोट से आगे, दूसरे नंबर पर गठबंधन के भगवत सरन गंगवार हैं. 

10:05 AM (6 वर्ष पहले)

एनडीए को 49 सीटों पर बढ़त

Posted by :- Dinesh Agrahari
यूपी में बीजेपी गठबंधन 49, महागठबंधन 20 और कांग्रेस 2 सीट पर आगे चल रही है. बरेली लोकसभा से भाजपा के संतोष गंगवार 6 हजार वोट से आगे, दूसरे नंबर पर गठबंधन के भगवत सरन गंगवार हैं. 
9:57 AM (6 वर्ष पहले)

सुल्तानपुर में मेनका गांधी 4800 वोटों से पीछे, रामपुर में जया प्रदा आगे

Posted by :- Dinesh Agrahari
सुल्तानपुर में मेनका गांधी 4800 वोटों से पीछे, रामपुर में जया प्रदा आगे चल रही हैं. उनका मुकाबला सपा नेता आजम खान से है. अमरोहा में कुंवर दानिश अली 14 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.

Advertisement
9:50 AM (6 वर्ष पहले)

कन्नौज में डिम्पल यादव आगे, रामपुर जयाप्रदा पिछड़ीं

Posted by :- Dinesh Agrahari
यूपी में कन्नौज में डिम्पल यादव आगे चल रही हैं, जबकि बदायूं से धर्मेंद्र यादव पीछे चल रहे हैं. रामपुर जया प्रदा पिछड़ीं उत्तर प्रदेश की हाईप्रोफाइल सीटों में वाराणसी, अमेठी, रायबरेली, आजमगढ़ जैसी सीटों पर सबका ध्यान है. वाराणसी में नरेंद्र मोदी आगे चल रहे हैं, लेकिन महागठबंधन प्रत्याशी सपा की शालिनी यादव कड़ी टक्कर दे रही हैं.
9:42 AM (6 वर्ष पहले)

सुल्तानपुर सीट पर मेनका गांधी 4 हजार वोट से पीछे

Posted by :- Dinesh Agrahari
9:38 AM (6 वर्ष पहले)

अमेठी से स्मृति ईरानी 6 हजार वोटों से आगे, राहुल पिछड़े

Posted by :- Dinesh Agrahari
यूपी की वीआईपी सीट अमेठी में बड़ा फेरबदल होता दिख रहा है. इस सीट पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पीछे चल रहे हैं. बीजेपी नेता स्मृति ईरानी 6 हजार वोटों से आगे चल रही हैं.  प्रदेश की हाईप्रोफाइल सीटों में वाराणसी, अमेठी, रायबरेली, आजमगढ़ जैसी सीटों पर सबका ध्यान है.  पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी सीट से तो सोनिया गांधी रायबरेली से आगे चल रही हैं.
9:34 AM (6 वर्ष पहले)

यूपी में बीजेपी गठबंधन 44 सीटों पर आगे

Posted by :- Dinesh Agrahari
यूपी में बीजेपी गठबंधन 44 सीटों पर, महागठबंधन 14 और कांग्रेस 1 सीट पर आगे चल रही है.
उत्तर प्रदेश की हाईप्रोफाइल सीटों में वाराणसी, अमेठी, रायबरेली, आजमगढ़ जैसी सीटों पर सबका ध्यान है.  पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी सीट से तो सोनिया गांधी रायबरेली से आगे चल रही हैं.
9:05 AM (6 वर्ष पहले)

एनडीए 27, महागठबंधन 10 और कांग्रेस 4 सीट पर आगे

Posted by :- Dinesh Agrahari
यूपी में एनडीए 27, महागठबंधन 10 और कांग्रेस 4 सीट पर आगे चल रही है. साल 2014 के चुनाव में यूपी में एनडीए को 43.63 फीसदी मत, महागठबंधन को 42.98 फीसदी मत और कांग्रेस को 7.53 फीसदी मत मिले थे.
Advertisement
9:01 AM (6 वर्ष पहले)

रायबरेली से सोनिया, गोरखपुर से रवि किशन आगे

Posted by :- Dinesh Agrahari
रायबरेली से सोनिया गांधी और गोरखपुर से बीजेपी कैंडिडेट रवि किशन आगे चल रहे हैं. सोनिया गांधी को 5380, भाजपा के दिनेश सिंह को 2430 मत अब तक मिले हैं. यूपी में बीजेपी और गठबंधन के बीच कड़ी टक्कर चल रही है. रवि किशन 4 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. साल 2014 के चुनाव में यूपी में बीजेपी गठबंधन को 73 सीटें, महागठबंधन को 5 सीटें और कांग्रेस को दो सीटों पर संतोष करना पड़ा था.
8:49 AM (6 वर्ष पहले)

एनडीए 20 सीटों पर आगे

Posted by :- Dinesh Agrahari
यूपी में एनडीए 20 सीटों पर, महागठबंधन 7 और कांग्रेस 4 सीटों पर आगे चल रही है
8:44 AM (6 वर्ष पहले)

बनारस से बीजेपी नेता नरेंद्र मोदी आगे

Posted by :- Dinesh Agrahari
वाराणसी से बीजेपी नेता नरेंद्र मोदी आगे चल रहे हैं
8:41 AM (6 वर्ष पहले)

अमेठी से राहुल गांधी पीछे

Posted by :- Dinesh Agrahari
अमेठी से राहुल गांधी 19 वोट से पीछे चल रहे हैं .
8:39 AM (6 वर्ष पहले)

फतेहपुर में साध्वी निरंजन ज्योति आगे

Posted by :- Dinesh Agrahari
पहले रुझान में बीजेपी की साध्वी निरंजन ज्योति आगे चल रही हैं.
Advertisement
8:38 AM (6 वर्ष पहले)

नोएडा में बीजेपी के महेश शर्मा आगे

Posted by :- Dinesh Agrahari
यूपी में बीजेपी और गठबंधन के बीच कड़ी टक्कर चल रही है. नोएडा में बीजेपी के महेश शर्मा आगे चल रहे हैं. लेकिन कांग्रेस 4 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी 16 और महागठबंधन 7 पर आगे चल रहे हैं.
8:36 AM (6 वर्ष पहले)

27 सीटों के आए रुझान, कांग्रेस 4 सीटों पर आगे

Posted by :- Dinesh Agrahari
यूपी में बीजेपी और गठबंधन के बीच कड़ी टक्कर चल रही है. लेकिन कांग्रेस 4 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी 16 और महागठबंधन 7 पर आगे चल रहे हैं.
8:31 AM (6 वर्ष पहले)

बीजेपी 8 और महागठबंधन 7 सीट पर आगे

Posted by :- Dinesh Agrahari
यूपी में बीजेपी और गठबंधन के बीच कड़ी टक्कर चल रही है. बीजेपी 8 महागठबंधन 7 और कांग्रेस 3 सीट पर आगे चल रही है.
8:29 AM (6 वर्ष पहले)

यूपी में बीजेपी 7 और महागठबंधन 5 सीट पर आगे

Posted by :- Dinesh Agrahari
बीजेपी 7 महागठबंधन 5 और कांग्रेस 3 सीट पर आगे
8:22 AM (6 वर्ष पहले)

बीजेपी 3 और महागठबंधन 2 सीट पर आगे

Posted by :- Dinesh Agrahari
यूपी में बीजेपी 3, महागठबंधन 2 और कांग्रेस3  सीट पर आगे
Advertisement
8:20 AM (6 वर्ष पहले)

कांग्रेस की जीत के लिए हवन

Posted by :- Dinesh Agrahari
कांग्रेस की जीत की कामना के लिए दिल्ली में कांग्रेस कार्यकर्ता कर रहे हवन
8:06 AM (6 वर्ष पहले)

2014 में बीजेपी गठबंधन को मिली थीं 73 सीटें

Posted by :- Dinesh Agrahari

साल 2014 के चुनाव में यूपी में बीजेपी गठबंधन को 73 सीटें, महागठबंधन को 5 सीटें और कांग्रेस को दो सीटों पर संतोष करना पड़ा था.
8:00 AM (6 वर्ष पहले)

शुरू हो गई मतगणना

Posted by :- Dinesh Agrahari
यूपी की सभी सीटों पर शुरू हो गई मतगणना, पहला रुझान कुछ ही देर में
7:41 AM (6 वर्ष पहले)

क्या यूपी में सपा-बसपा का जातीय समीकरण फेल हो गया या BJP ने साध लिया जाति का गणित?

Posted by :- Dinesh Agrahari
माना जाता है कि यूपी के ज्यादातर मतदाता अपनी जाति देखकर वोट डालते हैं, लेकिन 2014 में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए ने इस परंपरा को तोड़ने की कोशिश की. इंडिया टुडे और एक्सिस माई इंडिया के एक्जिट पोल के नतीजों ने उत्तर प्रदेश में दशकों से जाति के सहारे सियासत साधने वालों पर कई सवाल खड़े किए हैं.
7:22 AM (6 वर्ष पहले)

मतगणना बस कुछ ही मिनटों में, कड़ी सुरक्षा

Posted by :- Dinesh Agrahari
प्रदेश की सभी सीटों पर मतगणना बस कुछ ही मिनटों में शुरू होगी. इसके लिए मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
Advertisement
7:12 AM (6 वर्ष पहले)

मंदिर में वापस आएगी गोरखपुर सीट: रवि किशन

Posted by :- Dinesh Agrahari
गोरखपुर में बीजेपी कैंडिडेट और भोजपुरी एक्टर रवि किशन ने कहा कि गोरखपुर लोकसभा सीट एक बार फिर से गोरखनाथ मठ में वापस आएगी.
7:09 AM (6 वर्ष पहले)

गोरखपुर में नतीजों से पहले बीजेपी कैंडिडेट रवि किशन ने की पूजा

Posted by :- Dinesh Agrahari
6:51 AM (6 वर्ष पहले)

आजतक के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी का पलड़ा भारी

Posted by :- Dinesh Agrahari
आजतक और एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल (Exit Poll) में Uttar Pradesh में सपा-बसपा-आरएलडी गठबंधन पर नरेंद्र मोदी (Narendra modi) और अमित शाह की जोड़ी भारी नजर आ रही है. 80 लोकसभा सीटों में से BJP गठबंधन को 62-68 सीटें मिलती हुई नजर आ रही हैं, जबकि SP-BSP-RLD गठबंधन को 10 से 16 सीटें और कांग्रेस को 1 से दो सीटें Exit Poll में दी जा रही हैं.
6:37 AM (6 वर्ष पहले)

यह महिला सम्मान की लड़ाई है: जयाप्रदा

Posted by :- Dinesh Agrahari
रामपुर से प्रत्याशी जयाप्रदा ने जताया जीत का भरोसा. जयाप्रदा ने कहा- यह महिला अस्मिता, सम्मान की लड़ाई है. गरीबों की लड़ाई है. उन्होंने कहा कि अगर भगवान ने चाहा तो आजम खान का गुरूर तोड़ेंगे.
6:29 AM (6 वर्ष पहले)

Lok Sabha Election Results Updates

Posted by :- Dinesh Agrahari
लोकसभा की सभी सीटों के नतीजे जानने के लिए यहां क्लिक करें और देखें लेटेस्ट अपडेट्स
Advertisement
3:15 PM (6 वर्ष पहले)

यूपी की वीआईपी सीटों पर नजर

Posted by :- Panna Lal
उत्तर प्रदेश की हाईप्रोफाइल सीटों में वाराणसी, अमेठी, रायबरेली, आजमगढ़ जैसी सीटों पर सबका ध्यान है. वाराणसी में इस बार नरेंद्र मोदी को गठबंधन प्रत्याशी सपा की शालिनी यादव और कांग्रेस के अजय राय कितना टक्कर दे पाते हैं, ये देखना दिलचस्प होगा. वहीं राहुल गांधी की सीट अमेठी पर इस बार लड़ाई रोचक है. एग्जिट पोल में इस सीट पर कांटे की लड़ाई बताई जा रही है. स्मृति ईरानी इस बार राहुल गांधी को कड़ी चुनौती देती दिख रही हैं. वहीं आजमगढ़ से सपा प्रमुख अखिलेश यादव तो बीजेपी की तरफ से दिनेश लाल निरहुआ लड़ाई में हैं.