1:01 PM (6 वर्ष पहले)
50 वर्षों में जो काम न हो सका उसे हमारी सरकार ने शुरू किया: PM
Posted by :- Ajit Tiwari
ग्रामीण स्वच्छता 2014 में 38% से बढ़कर 98% हो गई है. हमने पिछले 4 वर्षों में 9 करोड़ से अधिक शौचालय बनाए हैं, जिनमें से 47 लाख अकेले तमिलनाडु में बनाए गए हैं. हम राजमार्गों, जलमार्गों, वायुमार्गों और आई-वे सहित कनेक्टिविटी के विभिन्न रूपों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. पिछले 4.5 वर्षों में, राजमार्ग निर्माण की गति दोगुनी हो गई है. वर्षों से लंबित परियोजनाओं की गति बढ़ाई गई है. रामेश्वरम और पेम्बन के बीच की कड़ी से आप सभी वाकिफ हैं, जिसे 1964 में हटा दिया गया था. पिछले 50 वर्षों से इसे फिर से स्थापित करने की मांग की जा रही थी. हमने इस परियोजना पर काम शुरू कर दिया है.