4:51 PM (6 वर्ष पहले)
उत्तर प्रदेश ने मुझे प्रधानमंत्री बनाया, मुझे यूपी के लोगों पर गर्व है- पीएम मोदी
Posted by :- Varun Shailesh
जो पहली बार वोट दे रहें हैं, वो 5 साल के लिए सरकार नहीं बना रहे बल्कि भारत के लिए 21वीं सदी कैसी होगी इसका फैसला करने वाले हैं.इस बार का चुनाव देश का दम दिखाने वालों, दमदार देश बनाना वालों और देश को बांटने वालों, कमजोर सरकार बनाने का सपना देखने वालों के बीच है. 2014 में मैं जब यहां आया था, तब इससे एक चौथाई लोग भी नहीं थे, आज चार गुना ज्यादा लोग हैं. हवा का रुख दिख रहा है, चुनाव का नतीजा तय हो चुका है. पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को मारा, आपको गर्व हुआ, आपका सीना चौड़ा हुआ. जब हमारे सैनिक वहां बम फेंक रहे थे, तब आपको ख़ुशी हुई ना. यूपी ने ही मुझे सांसद बनाया, उत्तर प्रदेश ने ही मुझे प्रधानमंत्री बनाया इसलिए मुझे उत्तर प्रदेश के लोगों के इस फैसले पर गर्व है.