Advertisement

अकाली दल छोड़ कांग्रेस में आए शेर सिंह को फिरोजपुर से टिकट

aajtak.in | 21 अप्रैल 2019, 8:03 AM IST

लोकसभा चुनावों के लिए पार्टियों का प्रचार अभियान पूरे जोर-शोर से जारी है. बसपा सुप्रीमो मायावती और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रामपुर में आज साझा रैली की. मायावती ने इस दौरान मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अब चौकीदार की इनकी नई नाटकबाजी इन्हें नहीं बचा पाएंगी. रामपुर में भी इनके कई चौकीदार घूम रहे हैं. इनके सभी चौकीदार मिलकर भी कितने जोर लगा लें, इनकी वापसी नहीं होने वाली. वे इस बार केंद्र में नहीं आएंगे. उनके जुमले और चौकीदारी काम नहीं आएगी.

 

 

9:18 PM (6 वर्ष पहले)

अकाली दल से कांग्रेस में शामिल हुए शेर सिंह गुबाया को मिला टिकट

Posted by :- Varun Shailesh
कांग्रेस ने शनिवार को पंजाब की दो लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित किए जिनमें पार्टी की युवा इकाई के पूर्व अध्यक्ष अमरिंदर राजा का नाम प्रमुख है जिन्हें भटिंडा से टिकट दिया गया है. पार्टी की ओर से जारी सूची के मुताबिक भटिंडा से भारतीय युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अमरिंदर राजा और फिरोजपुर से शेर सिंह गुबाया को टिकट दिया गया है. गुबाया कुछ हफ्ते पहले अकाली दल से कांग्रेस में शामिल हुए थे. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस अब तक 409 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है जिनमें यूपीए प्रमुख सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नाम भी शामिल हैं.
7:16 PM (6 वर्ष पहले)

प्रधानमंत्री मोदी बोले- विपक्ष मेरे पिछड़े होने का मजाक उड़ा रहा है

Posted by :- Varun Shailesh
बरेली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कोई नीच बोलता है, कोई कुछ गाली देता है, वैसे भी हम गरीबों को, पिछड़ों को सदियों से ये नामदारों की गालियां खाने की आदत हो गई है. मुझे भी हो गई है. लेकिन मैंने इनसे पूछना चाहता हूं कि आपने अपने परिवार का पिछड़ापन दूर करने के अलावा और कुछ किया क्या? उन्होंने कहा कि वे मेरे पिछड़ेपन का सर्टिफिकेट मांग रहे हैं, वे मेरे पिछड़े होने का मजाक उड़ा रहे हैं. हर चुनाव में जब इन्हें पराजय सामने दिखने लगती है तो ये खेल शुरू कर देते हैं.
6:50 PM (6 वर्ष पहले)

बरेली में बोले पीएम मोदी- मेरे पिछड़ेपन का सर्टिफिकेट मांग रहा है विपक्ष

Posted by :- Varun Shailesh
बरेली में पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष मेरे पिछड़ेपन का सर्टिफिकेट मांग रहा है.
5:05 PM (6 वर्ष पहले)

मायावती अत्याचार करने वालों के लिए वोट मांग रही हैं- पीएम मोदी

Posted by :- Varun Shailesh
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एटा में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अब दलितों पर अत्याचार कौन करता था, मैं ये पूछ लूंगा तो बहन मायावती जी के लिए बहुत मुश्किल हो जाएगी. उन्हें अपने ‘कठिन फैसले’ की फिर याद आ जाएगी. आखिर आज वोट भी तो उन्हीं अत्याचार करने वालों के लिए मांग रही हैं. पीएम किसान योजना का सबसे तेज़ी से और सबसे अधिक लाभ यूपी को ही हुआ है.

Advertisement
4:57 PM (6 वर्ष पहले)

सपा-बसपा के सिर्फ झंडे अलग रहे हैं, नीयत एक जैसी ही है- पीएम मोदी

Posted by :- Varun Shailesh
प्रधानमंत्री ने कहा कि खोखले वादे करने वालों, खोखली दोस्ती करने वालों का सच आप अच्छी तरह जानते हैं. एक दोस्ती यूपी चुनाव के समय भी हुई थी. चुनाव खत्म-दोस्ती खत्म. एक दोस्ती फिर हुई है. लेकिन इसके टूटने की तारीख भी तय है. आपको बताऊं ये फर्जी दोस्ती टूटने की तारीख? देश के हर बेघर के पास अपना घर हो, हम इसके लिए निरंतर काम कर रहे हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 5 वर्ष में डेढ़ करोड़ से अधिक गरीबों के घर बनाए गए हैं. सपा-बसपा के सिर्फ झंडे अलग रहे हैं, नीयत एक जैसी ही है. सरकारें बदलती थीं, गुंडे और कब्ज़ा गिरोह भी बदलते थे.
4:51 PM (6 वर्ष पहले)

उत्तर प्रदेश ने मुझे प्रधानमंत्री बनाया, मुझे यूपी के लोगों पर गर्व है- पीएम मोदी

Posted by :- Varun Shailesh
जो पहली बार वोट दे रहें हैं, वो 5 साल के लिए सरकार नहीं बना रहे बल्कि भारत के लिए 21वीं सदी कैसी होगी इसका फैसला करने वाले हैं.इस बार का चुनाव देश का दम दिखाने वालों, दमदार देश बनाना वालों और देश को बांटने वालों, कमजोर सरकार बनाने का सपना देखने वालों के बीच है. 2014 में मैं जब यहां आया था, तब इससे एक चौथाई लोग भी नहीं थे, आज चार गुना ज्यादा लोग हैं. हवा का रुख दिख रहा है, चुनाव का नतीजा तय हो चुका है. पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को मारा, आपको गर्व हुआ, आपका सीना चौड़ा हुआ. जब हमारे सैनिक वहां बम फेंक रहे थे, तब आपको ख़ुशी हुई ना. यूपी ने ही मुझे सांसद बनाया, उत्तर प्रदेश ने ही मुझे प्रधानमंत्री बनाया इसलिए मुझे उत्तर प्रदेश के लोगों के इस फैसले पर गर्व है.

4:47 PM (6 वर्ष पहले)

उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा और रालोद की उम्मीद खत्म- पीएम मोदी

Posted by :- Varun Shailesh
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एटा में रैली को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों में यूपी में कोई धमाका नहीं हुआ है. लोकसभा चुनाव के पहले दो चरण के मतदान से साफ हो चुका है कि यूपी में सपा-बसपा और रालोद के गठबंधन के लिए उम्मीद खत्म हो चुकी है. उन्होंने कहा कि जब बात देश के सुरक्षा की आती तो उत्तर प्रदेश मुंहतोड़ जवाब देता है. एक जवाब था जब इंदिरा जी जैसे लोगों को भी घर भेज देता है. उत्तर प्रदेश के लोग अपना भविष्य और देश को मजबूत बनाने वाली सरकार चुनते हैं.
4:28 PM (6 वर्ष पहले)

पीएम ऐसे फकीर हैं जो दिन में तीन बार कपड़े बदलते हैं- अजित चौधरी

Posted by :- Varun Shailesh
रालोद के प्रमुख अजित सिंह चौधरी ने भी फिरोजाबाद में रैली को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मोदी आपके चौकीदार हैं या नीरव मोदी के चौकीदार हैं? क्या आप झूठे आदमी के हाथ में देश को देना चाहेंगे. अजित चौधरी ने कहा कि मोदी कहते हैं कि वह फकीर हैं, लेकिन कमाल देखिए दिन में तीन बार कपड़े बदलते हैं. इस बार बीजेपी को ऐसा धक्का मारना है कि वो सीधे नागपुर में जाकर गिरे.    

4:09 PM (6 वर्ष पहले)

आज देश चौकीदार और ठोकीदार से परेशान है-अखिलेश यादव

Posted by :- Varun Shailesh
अखिलेश यादव ने कहा कि आज देश चौकीदार और ठोकीदार से परेशान है. हमारे प्रधानमंत्री हैं जो पहले जनता के बीच चायवाला बन कर आए लेकिन वह लोगों के बीच चौकीदार बनकर जा रहे हैं. वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री विधानसभा में ठोक देने की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश चौकीदार और ठोकीदार से परेशान है.
Advertisement
4:04 PM (6 वर्ष पहले)

सपा-बसपा का गठबंधन महापरिवर्तन का गठबंधन है- अखिलेश यादव

Posted by :- Varun Shailesh
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि गठबंधन के प्रत्याशी बंपर वोट से जीत हासिल कर रहे हैं. पहले और दूसरे चरण के मतदान प्रतिशत बताते हैं कि बीजेपी का खाता खुलने वाला नहीं है. वो हमारे गठबंधन को महामिलावटी बताते हैं, लेकिन मैं बताता हूं कि यह गठबंधन महापरिवर्तन का गठबंधन है. पांच साल बहुत तकलीफ में गुजरें हैं. पांच साल में मोदी सरकार ने जीतने वादे किये थे, उसमें कितने वादे पूरे किए गए. यह जुमलों वाली सरकार है. यह भयंकर जुमले वाली पार्टी है. कहीं अच्छे दिन दिखाई नहीं दे रहे हैं. नौकरी का वादा किया था, एक भी नौकरी नहीं मिली.

3:53 PM (6 वर्ष पहले)

कांग्रेस की तरह बीजेपी ने भी दिखाए झूठे सपने- मायावती

Posted by :- Varun Shailesh
फिरोजाबाद में अक्षय यादव के लिए प्रचार करते हुए मायावती ने जनता से अपील किया कि बीजेपी और कांग्रेस के चुनाव सर्वे के बहकावे में नहीं आना है. बीजेपी ने पिछले लोकसभा में चुनावी घोषणा पत्र में जो अच्छे दिन दिखाने के वादे किए थे, वो कांग्रेस की सरकारों की तरह खोखला ही साबित हुए हैं. बसपा प्रमुख ने कांग्रेस की न्याय योजना पर भी निशाना साधा और कहा कि इससे देश की गरीबी का हल नहीं निकाला जा सकता है. गरीब परिवारों को 6 हजार रुपये महीना देने के बजाय नौकरी देना होगा. उन्होंने लोगों से वादा किया कि यदि केंद्र में उनकी सरकार बनती है तो वो सबको काम, सबको नौकरी देने की कोशिश करेंगी.
3:42 PM (6 वर्ष पहले)

इस बार सत्ता में नहीं आएंगे नमो नमो वाले- मायावती

Posted by :- Varun Shailesh
मायावती ने कहा कि इस बार नमो नमो वाले सत्ता में नहीं आएंगे. इस बार जय भीम वाले सत्ता में आएंगे. बीजेपी पर निशाना साधते हुए बसपा सुप्रीमो ने कहा कि इस बार चुनाव में जुमलेबाजी काम नहीं आने वाली नहीं है. इनके सभी छोटे बड़े चौकीदार पूरी ताकत लगा लें, लेकिन जीत हासिल नहीं कर सकते हैं. केंद्र की बीजेपी सरकार ने आदिवासी, दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यकों को झूठे सपने दिखाए. इन्होंने धन्ना सेठों को ही और धनवान बनाया है.
2:00 PM (6 वर्ष पहले)

'चौकीदार की नई नाटकबाजी भी नहीं बचा पाएगी'

Posted by :- Devang Gautam
बसपा सुप्रीमो ने कहा कि बोफोर्स घोटाले की वजह से कांग्रेस सत्ता से बाहर हुई. अब राफेल पर जो गड़बड़ी हुई उससे बीजेपी सत्ता से बाहर होगी. चुनाव में साम, दंड , भेद अपनाएगी बीजेपी, चुनावों में बीजेपी से सावधान रहने की जरूरत. लोग बीजेपी के हथकंडों से सावधान रहें, चुनावी घोषणा पत्र के वादों में आप लग न फंसे. उन्होंने कहा कि आज़ादी के बाद केंद्र की सत्ता कांग्रेस और BJP के ही हाथ में रही है. कांग्रेस की गलत नीतियों की वजह से ही कांग्रेस को सत्ता से बाहर होना पड़ा है, वर्तमान में BJP सरकार भी अपनी दमनकारी और गलत नीतियों की वजह से सत्ता से बाहर हो जाएगी. मायावती ने कहा कि अब चौकीदार की इनकी नई नाटकबाजी इन्हें नहीं बचा पाएंगी. रामपुर में भी इनके कई चौकीदार घूम रहे हैं. इनके सभी चौकीदार मिलकर भी कितने जोर लगा लें, इनकी वापसी नहीं होने वाली.
1:53 PM (6 वर्ष पहले)

अखिलेश यादव का मोदी सरकार पर निशाना

Posted by :- Devang Gautam
रामपुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी का दो चरणों के मतदान में खाता नहीं खुल रहा है और तीसरे चरण में भी वही होगा. देश बहुत ही नाजुक समय से गुजर रहा है. लोगों को परेशानी में डाला गया. युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है. हर वर्ग के लोगों को दुखी किया गया. ये चुनाव गठबंधन का होने जा रहा है. इस बार देश में महापरिवर्तन होने जा रहा है. महागठबंधन कह रहा है देश को नया पीएम मिलने जा रहा है. बीजेपी ने बहुत सपने दिखाए. अच्छे दिन का वादा किया. किसी को अच्छा दिन नहीं दिखा. हमारे किसान परेशान हैं. किसानों को बर्बाद कर दिया. युवा की नौकरी छिन ली. नोटबंदी से लोगों का काम बर्बाद हुआ. भारत सरकार नोटबंदी कर सकती है तो यूपी की जनता वोटबंदी कर सकती है.
Advertisement
1:51 PM (6 वर्ष पहले)

हम काम करने में विश्वास रखते हैं: मायावती

Posted by :- Devang Gautam
मायावती ने लोगों से कहा कि सर्वे पोल से प्रभावित नहीं होना. घोषणापत्र पर विश्वास नहीं करना. चुनावी घोषणापत्र जारी करने के बजाए, बसपा कार्य करने में विश्वास रखती है. मैं रामपुर वालों से पूछना चाहती हूं, क्या आपको एक रुपए भी मिला. कितने लोगों को घर मिला. आप उन लोगों (बीजेपी) से पहले हिसाब मांगों कुछ लोगों को इन्होंने विदेश भेज दिया. वो आराम से रहते हैं.

 
1:40 PM (6 वर्ष पहले)

सपा ने इलाहाबाद से राजेंद्र सिंह पटेल को दिया टिकट

Posted by :- Devang Gautam
समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए इलाहाबाद से राजेंद्र सिंह पटेल को दिया टिकट.

1:26 PM (6 वर्ष पहले)

रामपुर में बहुत चौकीदार हैं: मायावती

Posted by :- Devang Gautam
बसपा सुप्रीमो मायावती ने रामपुर में कहा कि आजादी के बाद कांग्रेस और बीजेपी की ही सरकार रही है. ऐसे मौके आए हैं जब बीजेपी केंद्र में रहते हुए  सांप्रदायिक, आरएसएस से प्रेरित विचारधाराओं का उपयोग करती रही है. वे इस बार केंद्र में नहीं आएंगे. उनके जुमले और चौकीदारी काम नहीं आएगी. उन्होंने कहा कि चाहे सभी चौकीदार मिलकर कुछ भी कर लें, रामपुर में बहुत चौकीदार हैं.
1:07 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Vishal Kasaudhan
बिहार में पीएम मोदी ने कहा कि मैं हमारे जवानों के पराक्रम पर सवाल उठाने वालों को चुनौती देता हूं कि हिम्मत है तो चुनाव में जनता के बीच जाओ और पुलवामा के शहीदों का हमने जो बदला लिया है. उसपर चर्चा करके देखो, सेना के पराक्रम पर सवाल पूछकर देखो, मेरी चुनौती है नहीं पूछ पाएंगे.
1:01 PM (6 वर्ष पहले)

राहुल बोले- राफेल मामले की जांच होगी और मोदी-अंबानी को सजा होगी

Posted by :- Sana Zaidi
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को बिहार के सुपौल में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार से जो चौकीदार बनकर जाता है तो वो ईमानदार होता है. प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के चौकीदारों को बदनाम किया है. लेकिन प्रधानमंत्री मोदी अनिल अंबानी के चौकीदार हैं. राहुल गांधी ने कहा कि राफेल मामले की जांच होगी, अनिल अंबानी और नरेंद्र मोदी को सजा होगी.
Advertisement
12:58 PM (6 वर्ष पहले)

अररिया में बोले मोदी- आतंकियों को घर में घुसकर मारा

Posted by :- Vishal Kasaudhan
बिहार के अररिया में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि किसी भी जाति और पंथ से पहले हम भारतीय हैं, हमारी पहचान भारतीय है. मां भर्ती की सेवा और साधना की इस भावना के साथ ही, बीते 5 वर्षों में मैंने आपकी सेवा करने का प्रयास किया है. हमारी सरकार में आतंकवाद के खिलाफ पहले सर्जिकल स्ट्राइक हुई और फिर एयर स्ट्राइक हुई. परिणाम ये हुआ कि जो पाकिस्तान पहले चोरी और सीनाजोरी करता था, वो आज दुनिया में जाकर गुहार लगा रहा है. भारत ने आतंकियों को घर में घुसकर मारा.
12:30 PM (6 वर्ष पहले)

सीएम योगी ने साध्वी प्रज्ञा को टिकट दिए जाने का किया बचाव

Posted by :- Devang Gautam
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने साध्वी प्रज्ञा को लोकसभा चुनाव का टिकट दिए जाने का बचाव किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हिंदू आतंकवाद का फर्जी आरोप लगाया था. कांग्रेस को इसके लिए देश से माफी मांगनी चाहिए. योगी ने यह बातें 72 घंटे के बैन के बाद आजतक को दिए इंटरव्यू में कही. वहीं साध्वी प्रज्ञा द्धारा हेमंत करकरे की शहादत पर दिए बयान पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पार्टी इसपर अपना रुख साफ कर चुकी है. अगर पार्टी कहेगी तो मैं साध्वी प्रज्ञा के लिए प्रचार करूंगा.



12:07 PM (6 वर्ष पहले)

Posted by :- Vishal Kasaudhan
समाजवादी पार्टी ने फुलपूर लोकसभा सीट से पंधारी यादव को टिकट दिया है. पंधारी यादव सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष हैं और मुलायम परिवार के करीबियों में शुमार हैं. फिलहाल वह सपा के प्रदेश सचिव हैं.
11:19 AM (6 वर्ष पहले)

सबूत खोजने हैं तो चिटफंड के घोटालेबाजों के सबूत खोजो: पीएम मोदी

Posted by :- Devang Gautam
पीएम मोदी ने कहा कि जब हमारे वीर सपूतों ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों को साफ किया, तब दीदी उन लोगों में से थीं, जिन्होंने इसका सबूत मांगा. दीदी, सबूत ही खोजने हैं तो चिटफंड के घोटालेबाजों के सबूत खोजो.

11:05 AM (6 वर्ष पहले)

इस चुनाव के नतीजे सच्चाई समझा देंगे: पीएम मोदी

Posted by :- Devang Gautam
पीएम मोदी ने कहा कि इस चुनाव के नतीजे सच्चाई समझा देंगे. पीएम मोदी ने इस दौरान अपनी सरकार की योजनाओं को भी गिनाया. रेलवे के बड़े-बड़े काम ठप पड़े थे, हमारी सरकार ने रेलवे की पुरानी लाइनों का दोहरीकरण किया. दीदी भी तो रेल मंत्री थीं, लेकिन उन्होंने आपके लिए कुछ नहीं किया. हमारी सरकार ने गरीब को 5 लाख की मुफ्त स्वास्थ्य योजना दी. हमारी सरकार ने बंगाल में 70 लाख से ज्यादा किसानों के खाते में सीधी मदद की योजना बनाई है.
Advertisement
10:57 AM (6 वर्ष पहले)

पश्चिम बंगाल मॉडल देश को मंजूर नहीं: पीएम मोदी

Posted by :- Devang Gautam
पीएम मोदी ने कहा कि दीदी के पास गुंडों को देने के लिए पैसा है, लेकिन कर्मचारियों को देने के लिए पैसे नहीं हैं. हमने सातवां वेतन आयोग लागू किया, लेकिन दीदी ने यहां छठा वेतन आयोग तक लागू नहीं किया. वह पश्चिम बंगाल मॉडल पूरे देश में लागू करना चाहती हैं. क्या हिंदुस्तान में कभी ऐसा हुआ कि दूसरे देश का कोई आकर चुनाव प्रचार करे. दीदी ऐसा करती हैं. वह किसी भी हद तक जा सकती हैं. ऐसा मॉडल देश के लिए तो दूर पश्चिम बंगाल के लिए भी मंजूर नहीं है. देश को ऐसा मॉडल चाहिए जहां सबको सुरक्षा और सम्मान मिले. आज भारत की जय-जयकार सारी दुनिया में हो रही है. देश को ऐसा विकास का मॉडल चाहिए जहां आतंकवादियों में डर हो.
10:48 AM (6 वर्ष पहले)

ममता बनर्जी ने जनता को धोखा दिया: पीएम मोदी

Posted by :- Devang Gautam
पीएम मोदी ने कहा कि मैं बंगाल बीजेपी के हर कार्यकर्ता को, हर मतदाता को, हर बच्चे को आश्वासन दिलाता हूं कि अत्याचार का पूरा न्याय मिलेगा. बंगाल में धमकी, लूठ और करप्शन का खेल खत्म होगा. क्या स्पीडब्रेकर दीदी को कड़ी सजा मिलने चाहिए या नहीं. मुझे आप पर भरोसा है आप उन्हें सजा देंगे. ममता दीदी ने बंगाल में जो किया है उसके लिए इतिहास उन्हें माफ नहीं करेगा. ममता दीदी ने सिर्फ धोखा दिया. मुझे लगता था कि ममता बनर्जी बंगाल का भला चाहती हैं, लेकिन पीएम बनने के बाद यहां के उनके कारनामे देखा तो मेरा माथा शर्म से झुक गया. अब मैं भी उनको पहचान गया हूं.
10:42 AM (6 वर्ष पहले)

मोदी का ममता बनर्जी पर बड़ा हमला

Posted by :- Devang Gautam
पश्चिम बंगाल के बुनियादपुर में पीएम मोदी ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बंगाल में इस बार कुछ बड़ा हो रहा है. आपका ये प्यार विश्वास दिला रहा है. स्पीडब्रेकर दीदी (ममता बनर्जी) को 23 मई के बाद समझ आ जाएगा कि जनता के साथ गुंडागर्दी करने का नतीजा क्या होता है. मैने मीडिया में देखा कैसे टीएमसी के गुडों को महिलाओं ने सबक सिखाया. बंगाल में अब तक हुई वोटिंग ने स्पीडब्रेकर दीदी की नींद पर ब्रेक लगा दिया है.
8:49 AM (6 वर्ष पहले)

दिग्विजय सिंह भोपाल से करेंगे नामांकन

Posted by :- Devang Gautam
कांग्रेस के दिग्गज नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह आज भोपाल से नामांकन करेंगे. बता दें कि दिग्विजय सिंह भोपाल से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं और उनके मुकाबला यहां पर बीजेपी की साध्वी प्रज्ञा से है.
8:47 AM (6 वर्ष पहले)

मायावती और अखिलेश यादव की साझा रैली

Posted by :- Devang Gautam
बसपा सुप्रीमो मायावती और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव फिरोजाबाद और रामपुर में आज साझा रैली करेंगे. मायावती और अखिलेश रामपुर में सपा प्रत्याशी आजम खान और फिरोजाबाद में सपा प्रत्याशी अक्षय यादव के समर्थन में वोट मांगेंगे.

Advertisement
8:47 AM (6 वर्ष पहले)

ज्योतिरादित्य सिंधिया आज करेंगे नामांकन

Posted by :- Devang Gautam
कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया आज नामांकन करेंगे. ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्य प्रदेश की गुना लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. उनके सामने बीजेपी के केपी यादव हैं.