अराकू लोकसभा सीट पर बाप-बेटी में टक्कर, मतदाताओं में भी दिखा जोश

लोकसभा सीट पर आंध्र प्रदेश की सबसे मजेदार टक्कर हो रही है. यहां पर बाप और बेटी एक दूसरे के खिलाफ सियासी रण में उतरे हैं. खास बात ये है कि दोनों को ही बड़ी राजनीतिक पार्टियों ने अपना प्रत्याशी बनाया है. 6 बार सांसद रह चुके विरीचेरला किशोर चंद्र सूर्यनारायण देव टीडीपी कैंडिडेट हैं, तो उनकी बेटी वी. श्रुति देवी कांग्रेस के टिकट पर अपने पिता को टक्कर दे रही हैं.

Advertisement
विरीचेरला किशोर चंद्र देव (लेफ्ट), श्रुति देवी (राइट). फोटो- वीडियो स्क्रीनशॉट/फेसबुक विरीचेरला किशोर चंद्र देव (लेफ्ट), श्रुति देवी (राइट). फोटो- वीडियो स्क्रीनशॉट/फेसबुक

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 7:19 PM IST

आंध्र प्रदेश के अराकू लोकसभा सीट पर वोटिंग समाप्त हो गई है. इस सीट पर बड़ी संख्या में लोग वोट डालने निकले. यहां पर 73.62  प्रतिशत मतदान हुआ है. इस लोकसभा सीट पर आंध्र प्रदेश की सबसे मजेदार टक्कर हो रही है. यहां पर बाप और बेटी एक दूसरे के खिलाफ सियासी रण में उतरे हैं. खास बात ये है कि दोनों को ही बड़ी राजनीतिक पार्टियों ने अपना प्रत्याशी बनाया है. 6 बार सांसद रह चुके विरीचेरला किशोर चंद्र सूर्यनारायण देव टीडीपी कैंडिडेट हैं, तो उनकी बेटी वी. श्रुति देवी कांग्रेस के टिकट पर अपने पिता को टक्कर दे रही हैं. वीकेसीएस देव और वी. श्रुति देव कुरुपम गांव के जनजातीय राजसी घराने से ताल्लुक रखते हैं.

Advertisement

वाआईएसआर कांग्रेस ने माधवी को अपना कैंडिडेट बनाया है, जबकि पवन कल्याण की जनसेना पार्टी से गांगुलैया वमपुरु कैंडिडेट हैं. बीजेपी ने इस सीट से सत्यनारायण रेड्डी को टिकट दिया है.

पहले फेज में 20 राज्यों की 91 सीटों पर हो रहे मतदान का हर अपडेट देखने के लिए क्लिक करें

अराकू लोकसभा सीट की राजनीतिक पृष्ठभूमि

अराकु लोकसभा सीट पर अभी तक महज 2 बार ही लोकसभा चुनाव हुए हैं. यह सीट 2008 में अस्तित्व में आई, जिसके बाद 2009 में हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री वी किशोर चंद्र देव ने जीत दर्ज की थी. लेकिन 2009 के बाद कांग्रेस से अगल होकर एक नया राजनीतिक दल बना जिसका नाम पड़ा वाईएसआर कांग्रेस. 2014 में हुए आम चुनावों में वाईएसआर कांग्रेस के चुनाव चिन्ह पर कोथापल्ली ने यहां से चुनाव लड़ा और कांग्रेस के उम्मीदवार को करारी शिकस्त दी. यह हार कांग्रेस के चंद्र देव के लिए बड़ी हार थी क्योंकि वो तीसरे नंबर की पार्टी बनकर रह गए.

Advertisement

आंध्र प्रदेश की सभी 25 लोकसभा सीटों पर हो रहे मतदान का हर अपडेट यहां देखें

2014 में वाईएसआर कांग्रेस के चुनाव चिन्ह पर लोकसभा पहुंची सांसद कोथापल्ली को सर्वाधिक 45 फीसदी वोट मिले थे. टीडीपी उम्मीदवार को 35 फीसदी वोट और 2009 में जीत हासिल करने वाले कांग्रेस उम्मीदवार चंद्र देव को महज 5.8 फीसदी वोट ही मिल पाए. आदिवासी क्षेत्र होने के कारण अराकु लोकसभा में सीपीआईएम भी एक्टिव है. 2009 में इस सीट पर हुए पहले आम चुनाव में सीपीआईएम दूसर नंबर पर रही थी.

कहा जाता है कि आदिवासी इलाके पूर्वी गोदावरी जिले से आने वाली सांसद कोथापल्ली अपने क्षेत्र की पहली पहली ऐसी शख्स हैं जिन्होंने ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है. कोथापल्ली ने आंध्र विश्‍वविद्यालय से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में एमए की डिग्री प्राप्त की है.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement