हरियाणा को लेकर अमित शाह के घर आधी रात मीटिंग, जेपी नड्डा ने बताया प्लान
aajtak.in | 25 अक्टूबर 2019, 8:55 AM IST
Assembly Election Result 2019: महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. महाराष्ट्र की 288 सीटों में बीजेपी को 105, शिवसेना को 56 सीटें मिली हैं. वहीं कांग्रेस को 44 और एनसीपी को 54 सीटें हासिल हुई हैं. हरियाणा की बात की जाए तो बीजेपी के खाते में 40 सीट और कांग्रेस के खाते में 31 सीटें आई हैं. यानी महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना की सरकार बनना बिल्कुल तय है, लेकिन हरियाणा में अभी सस्पेंस बरकरार है. हालांकि, सूत्रों के मुताबिक, जानकारी आ रही है बीजेपी यहां निर्दलीयों के समर्थन से सरकार बना सकती है. इस बीच बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में फैसला लिया गया है कि मनोहर लाल खट्टर और देवेंद्र फडणवीस ही सीएम होंगे.
Assembly Election Result 2019: महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. महाराष्ट्र की 288 सीटों में बीजेपी को 105, शिवसेना को 56 सीटें मिली हैं. वहीं कांग्रेस को 44 और एनसीपी को 54 सीटें हासिल हुई हैं. हरियाणा की बात की जाए तो बीजेपी के खाते में 40 सीट और कांग्रेस के खाते में 31 सीटें आई हैं. यानी महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना की सरकार बनना बिल्कुल तय है, लेकिन हरियाणा में अभी सस्पेंस बरकरार है. हालांकि, सूत्रों के मुताबिक, जानकारी आ रही है बीजेपी यहां निर्दलीयों के समर्थन से सरकार बना सकती है. इस बीच बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में फैसला लिया गया है कि मनोहर लाल खट्टर और देवेंद्र फडणवीस ही सीएम होंगे.