Advertisement

Election Results 2023: 'बेईमान कहते कि मर जा मोदी, देश कहता है कि मत जा मोदी', बोले PM

aajtak.in | नई दिल्ली | 02 मार्च 2023, 10:01 PM IST

Tripura, Meghalaya, Nagaland Election Results 2023 Live: पूर्वोत्तर के तीन राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में मतगणना सुबह 8 बजे से जारी है. त्रिपुरा-नगालैंड में बीजेपी गठबंधन की सरकार बनना तय है. दोनों ही राज्यों में बहुमत हासिल हो चुका है. मेघालय में त्रिशंकु विधानसभा है जहां पर किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह (फाइल)

Assembly Election Result 2023 Live Updates: पूर्वोत्तर के तीन राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में मतगणना सुबह 8 बजे से जारी है. त्रिपुरा-नगालैंड में बीजेपी गठबंधन की सरकार बनना तय है. दोनों ही राज्यों में बहुमत हासिल हो चुका है. मेघालय में त्रिशंकु विधानसभा है जहां पर किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है.

8:53 PM (2 वर्ष पहले)

केरल में बीजेपी सरकार बनेगी- पीएम

Posted by :- sudhanshu maheshwari

पीएम ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस और लेफ्ट साथ मिलकर केरल को लूट रहे हैं...आने वाले वर्षों में भी पूर्वोत्तर की तरह केरल में भी बीजेपी गठबंधन की सरकार बनेगी. नॉर्थ ईस्ट की विजय ने बाकी देश के कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भर दी है. जनता बार बार भाजपा पर भरोसा जता रही है..हमे सभी को साथ लेकर चलना है....आजादी के इस अमृतकाल में सभी के प्रयास आवश्यक हैं..दोगुनी ताकत से राष्ट्र निर्माण में जुड़े.

8:50 PM (2 वर्ष पहले)

पीएम का कांग्रेस पर वार

Posted by :- sudhanshu maheshwari

पीएम ने कहा कि कुछ लोग बेइमानी भी कट्टरता से करते हैं. आज के चुनाव नतीजों के बाद कांग्रेस ने छोटा के प्रति अपनी नफरत को फिर जगजाहिर कर दिया. कांग्रेस कह रही है कि ये तो छोटे राज्य हैं...इनके नतीजे उतने मायने नहीं रखते...जब दिल में ही भारत को जोड़ने की बात ना हो....ऐसे बोल निकलते हैं...ये इन राज्यों के लोगों का अपमान है...जनमत का अपमान है. इस मानसिकता ने देश का बहुत नुकसान किया है. जब गरीब के लिए शौचालय बनाए, कांग्रेस ने उसे भी छोटा काम बताया.

8:38 PM (2 वर्ष पहले)

पीएम बोले- हम मुश्किल लक्ष्य लेते हैं

Posted by :- sudhanshu maheshwari

पीएम ने कहा कि पहले कठिन लक्ष्यों को भुला दिया जाता था...कोई समाधान की तरफ नहीं देखते थे.....ये कठिनाई मॉडल का हल नहीं करता था...बल्कि लोगों के जीवन को लंबे समय के लिए मुश्किल में डाल देता था. हम सबसे कठिन चीजों को हल करने के लिए कठिन मेहनत करते हैं....तमाम मुश्किलों के बावजूद समाधान के जो भी रास्ते निकलते हैं...उन पर चलने की कोशिश करते हैं......हम ये नहीं देखते कि इस काम को करना कितना मुश्किल होगा.

8:32 PM (2 वर्ष पहले)

पीएम ने बताया बीजेपी की जीत का राज

Posted by :- sudhanshu maheshwari

पीएम मोदी बोले कि त्रिवेणी में बीजेपी की जीत का राज है. भाजपा सरकारों की कार्य संस्कृति, भाजपा कार्यकर्ताओं का सेवा भाव. ये त्रिवेणी मिलकर बीजेपी की शक्ति को 111 गुना बढ़ा देते हैं. हमने देश को नई राजनीति दी है. 

Advertisement
8:25 PM (2 वर्ष पहले)

दुनिया के लिए बड़ा संदेश

Posted by :- sudhanshu maheshwari

पीएम मोदी ने कहा कि इन राज्यों की जनता ने भरपूर आशीर्वाद दिया है. मैं त्रिपुरा मेघालय, नगालैंड के कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं. दिल्ली में या हमारे अन्य इलाकों में बीजेपी का काम करना उतना कठिन नहीं है, जितना नॉर्थ ईस्ट में है. इसलिए यहां के कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं. आप सभी भाजपा कार्यकर्ता की मेहनत का परिणाम है. इन चुनाव परिणाम में दुनिया के लिए कई संदेश हैं. आज के नतीजे ये दिखाते हैं कि भारत में लोकतंत्र और लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं पर आस्था है.

8:16 PM (2 वर्ष पहले)

नड्डा का कांग्रेस पर वार

Posted by :- sudhanshu maheshwari

कांग्रेस ने पूर्वोत्तर को एटीएम समझ रखा था. पैसे कमाने पर जोर दिया जाता था. लेकिन अब पूर्वोत्तर में विकास हुआ है, पीएम के मार्गदर्शन में स्थिति बदली है. यहां अब शांति है, हिंसा नहीं है.

8:13 PM (2 वर्ष पहले)

जेपी नड्डा का संबोधन

Posted by :- sudhanshu maheshwari

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा बोले कि पीएम लंबी सोच लेकर, संकल्प लेकर भारत की राजनीति को बदलने का काम कर रहे हैं. पीएम ने अपनी नीतियों से पूर्वोत्तर को आगे बढ़ाने का काम किया है. पीएम ने 50 बार से ज्यादा पूर्वोत्तर का दौरा किया है. वे पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने पूर्वोत्तर के लिए अलग योजना तैयार की. 

7:32 PM (2 वर्ष पहले)

बीजेपी दफ्तर पहुंचे जेपी नड्डा

Posted by :- sudhanshu maheshwari

बीजेपी दफ्तर में जश्न की तैयारी है. पूर्वोत्तर के राज्यों में जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी कार्यलय आने वाले हैं. अध्यक्ष जेपी नड्डा तो वहां अपनी उपस्थिति दर्ज करवा चुके हैं. थोड़ी देर में यहां पीएम मोदी का संबोधन भी होने वाला है

6:22 PM (2 वर्ष पहले)

मेघालय में बीजेपी सरकार?

Posted by :- sudhanshu maheshwari

मेघालय चुनाव में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है. त्रिशंकु विधानसभा की वजह से सीएम संगमा ने गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात की है. उनकी तरफ से सरकार बनाने के लिए समर्थन मांगा गया है.

Advertisement
5:49 PM (2 वर्ष पहले)

चुनावी जीत पर पीएम ने क्या कहा?

Posted by :- sudhanshu maheshwari

त्रिपुरा-नगालैंड में बीजेपी की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि त्रिपुरा का दिल से शुक्रिया. ये स्थिरता और विकास के लिए वोट है. त्रिपुरा में बीजेपी विकास के लिए आगे भी काम करती रहेगी. सभी कार्यकर्ताओं पर मुझे गर्व है.

 

3:55 PM (2 वर्ष पहले)

त्रिपुरा में कांग्रेस से गठबंधन पर लेफ्ट

Posted by :- sudhanshu maheshwari

त्रिपुरा में मिली करारी हार के बाद CPIM नेता एमवी गोविंदन ने कहा है कि कांग्रेस के साथ किया गया गठबंधन सही फैसला था. कांग्रेस बीजेपी से अकेले नहीं लड़ सकती थी. कांग्रेस का तो पिछले विधानसभा में भी वोट शेयर कम था, लेकिन डील की गई थी क्योंकि बीजेपी के खिलाफ मोर्चा तैयार किया जा रहा था.

 

 

3:40 PM (2 वर्ष पहले)

आप का कांग्रेस पर तंज

Posted by :- sudhanshu maheshwari

पूर्वोत्तर के तीनों राज्य में कांग्रेस स्थिति पतली है. त्रिपुरा-नगालैंड और मेघालय में पार्टी सरकार बनाने की स्थिति में नहीं है. इस पर आम आदमी पार्टी के सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि कृपया ध्यान दें-मेघालय, त्रिपुरा और नागालैंड के चुनाव में आम आदमी पार्टी नहीं लड़ी, कांग्रेस फिर भी हारी है. 

3:01 PM (2 वर्ष पहले)

त्रिपुरा में बीजेपी 33 सीट पर आगे

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

चुनाव आयोग के मुताबिक, त्रिपुरा में बीजेपी 18 सीट जीत चुकी है. जबकि 15 सीट पर आगे चल रही है. वहीं, सीपीआई (एम) 2 सीटों पर जीत चुकी है. जबकि 9 पर आगे चल रही है. कांग्रेस 3 सीटों पर आगे है. जबकि टिपरा मोथा पार्टी 8 पर जीत हासिल कर चुकी है. चार पर आगे चल रही है. 

2:12 PM (2 वर्ष पहले)

त्रिपुरा: सीएम माणिक साहा अपनी सीट से चुनाव जीते

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा टाउन बरदोवाली सीट से चुनाव जीत गए हैं. बीजेपी ने इस बार त्रिपुरा में माणिक साहा के चेहरे पर चुनाव लड़ा है. 
 

Advertisement
1:59 PM (2 वर्ष पहले)

Meghalaya : फाइनल नतीजों का इंतजार - कोनराड संगमा

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

मेघालय में किसी भी पार्टी को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है. हालांकि, मेघालय के सीएम कोनराड संगमा की पार्टी सबसे आगे चल रही है. ऐसे में कोनराड संगमा ने कहा कि हमारी सीटें बहुमत से कम हैं. लेकिन हम अंतिम नतीजों का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने कहा, जिन्होंने हमें वोट किया, हम उनका धन्यवाद देते हैं. 

1:54 PM (2 वर्ष पहले)

Meghalaya Result: सीएम कोनराड संगमा के भाई हारे

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

मेघालय सीएम कोनराड संगमा के भाई जेम्स संगमा चुनाव हार गए हैं. वे दादेंग्रे सीट से चुनाव लड़े थे. उन्हें टीएमसी उम्मीदवार रूपा मारक ने मात दी. कोनराड संगमा काउंटिंग सेंटर जा रहा है. वे भाई की सीट पर री-काउंटिंग की मांग कर रहे हैं. 

1:22 PM (2 वर्ष पहले)

लोगों तक पीएम मोदी का काम पहुंच रहा- किरेन रिजिजू 

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, भाजपा जिस तरह से उत्तर पूर्व में जीत प्राप्त कर रही है, उसका एक कारण है कि मोदी जी ने जितना काम किया है वो लोगों तक पहुंच रहा है. चुनाव जीत रहे हैं तो इसका मतलब है कि हम लोगों का विश्वास प्राप्त कर रहे हैं. 

1:11 PM (2 वर्ष पहले)

नगालैंड में बना इतिहास, पहली बार बनी महिला विधायक

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

नगालैंड में 60 साल में पहली बार महिला विधायक चुनी गई है. एनडीपीपी की उम्मीदवार हेकानी जाखलू ने जीत हासिल की है. वे नगालैंड विधानसभा के लिए चुनी गई पहली महिला विधायक हैं. 

12:52 PM (2 वर्ष पहले)

तेमजेन इम्ना अलॉन्ग बोले- हार कर जीतने वाले को...

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

नगालैंड में बीजेपी गठबंधन आसानी से बहुमत के आंकड़े को पार करता दिख रहा है. इसी बीच बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद  तेमजेन इम्ना अलॉन्ग ने ट्वीट किया है. इसमें उन्होंने अपनी फोटे शेयर करते हुए लिखा, हार कर जीतने वाले को .............. कहते हैं! दरअसल, तेमजेन इस बार विधानसभा चुनाव में भी उतरे हैं. वे अलोंगटाकी सीट से आगे चल रहे हैं. हालांकि, शुरुआत में वे पीछे थे. ऐसे में जब वे सीट से अपने प्रतिद्वंदी से आगे निकले तो उन्होंने ये ट्वीट किया.

Advertisement
12:14 PM (2 वर्ष पहले)

Nagaland election: नगालैंड में बीजेपी-NDPP गठबंधन की सत्ता में वापसी

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

नगालैंड में बीजेपी-NDPP गठबंधन की सत्ता में वापसी होती दिख रही है. गठबंधन 32 सीटों पर आगे है. वहीं दो सीटों पर जीत हासिल की है. 

 

12:06 PM (2 वर्ष पहले)

Election Results: नगालैंड में एनडीपीपी, मेघालय में एनपीपी सबसे बड़ी पार्टी

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

अब तक आए रुझानों में नगालैंड में एनडीपीपी (बीजेपी गठबंधन) ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. मेघालय में एनपीपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. वहीं,  त्रिपुरा में बीजेपी 33 सीटों पर आगे चल रही है. अभी बहुमत के आंकड़े के पार पहुंच गई है.

11:28 AM (2 वर्ष पहले)

त्रिपुरा में बीजेपी की दोबारा सत्ता में वापसी

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, बीजेपी त्रिपुरा में दोबारा सत्ता में लौटती नजर आ रही है. पार्टी बहुमत के लिए जरूरी 31 सीटों पर आगे नजर आ रही है. जबकि सीपीआई (एम) 11 और टिपरा मोथा पार्टी 11 सीटों पर आगे चल रही है. 

11:07 AM (2 वर्ष पहले)

त्रिपुरा में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

त्रिपुरा में चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, भाजपा 28 सीटों पर, त्रिपरा मोथा पार्टी 11 सीटों पर, कांग्रेस 6 सीटों पर आगे चल रही है और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) 11 सीटों पर आगे चल रही है. मतों की गिनती अभी जारी है. 
 

10:55 AM (2 वर्ष पहले)

त्रिपुरा में बीजेपी को 34 सीटों पर बढ़त

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

रुझानों में त्रिपुरा में बीजेपी को 34 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है. यानी पार्टी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं लेफ्ट 13, टीएमपी 12 सीटों पर आगे है. 

Advertisement
10:34 AM (2 वर्ष पहले)

Tripura Election Results: लेफ्ट ने बीजेपी का बिगाड़ा गेम

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

त्रिपुरा में बीजेपी का गेम बिगड़ता दिख रहा है. बीजेपी अब सिर्फ 26 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि लेफ्ट 20 सीटों पर आगे है. वहीं प्रद्योत माणिक्य की टिपरा मोथा 13 सीटों पर आगे चल रही है. 

10:28 AM (2 वर्ष पहले)

Tripura Election Results: त्रिपुरा में प्रद्योत की पार्टी का शानदार प्रदर्शन

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

त्रिपुरा राजघराने के प्रद्योत माणिक्य देबबर्मा ने चुनाव से पहले टिपरा मोथा पार्टी बनाई है. इस चुनाव में प्रद्योत की पार्टी शानदार प्रदर्शन करती दिख रही है. टिपरा मोथा पार्टी 13 सीटों पर आगे चल रही है. 

10:12 AM (2 वर्ष पहले)

त्रिपुरा में बहुमत के आंकड़े से पिछड़ी बीजेपी

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

त्रिपुरा में बीजेपी रुझानों में बहुमत के आंकड़े से पिछड़ती दिख रही है. अब पार्टी सिर्फ 29 सीटों पर आगे है.

10:08 AM (2 वर्ष पहले)

Tripura Election Results : त्रिपुरा में तेजी से बदल रहा गणित

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

त्रिपुरा में तेजी से सियासी गणित बदलता दिख रहा है. शुरुआती रुझानों में बीजेपी 40 सीटों पर आगे दिख रही थी. लेकिन अब तक आए रुझानों में बीजेपी 30 सीटों पर आगे है. राज्य में बहुमत के लिए 31 सीट चाहिए.  

10:06 AM (2 वर्ष पहले)

त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा आगे चल रहे

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

त्रिपुरा के सीएम मानिक साहा बारदोवली सीट से आगे चल रहे हैं. 

Advertisement
10:04 AM (2 वर्ष पहले)

Result 2023 : त्रिपुरा में बीजेपी 31 पर आगे

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

रुझानों में त्रिपुरा में बीजेपी 31 सीटों पर आगे चल रही है. लेफ्ट 14, टीएमपी 13 सीटों पर आगे है. 

9:58 AM (2 वर्ष पहले)

Result 2023 : पूर्वोत्तर के तीनों राज्यों में किसका कैसा हाल?

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

त्रिपुरा में बीजेपी 35, लेफ्ट 12 और टीएमपी 11 सीट पर आगे है. वहीं मेघालय में कांग्रेस 6, एनपीपी 23, बीजेपी 7 और अन्य 23 सीटों पर आगे हैं. जबकि नगालैंड में एनडीपीपी 38 (बीजेपी गठबंधन), एनपीएफ 4, कांग्रेस 3 और अन्य 15 सीटों पर आगे हैं. 

9:49 AM (2 वर्ष पहले)

Tripura Election Result Live: त्रिपुरा: बीजेपी 33 पर आगे, 2018 की तुलना में सीटें कम

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

त्रिपुरा में रुझानों में बीजेपी 33 सीटों पर आगे चल रही है. हालांकि, 2018 की तुलना में पार्टी को नुकसान होता दिख रहा है. तब पार्टी ने राज्य में 35 सीटें जीती थीं.

9:35 AM (2 वर्ष पहले)

Result 2023 : त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय में किसका क्या हाल?

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

त्रिपुरा में सभी 60 सीटों पर रुझान आ गए हैं. बीजेपी 36, लेफ्ट 15 और टीएमपी 9 सीटों पर आगे चल रही है. नगालैंड में बीजेपी गठबंधन वाली एनडीपीपी 37, एनपीएफ 8 और कांग्रेस 2 और अन्य 13 सीटों पर आगे हैं. जबकि मेघालय में एनपीपी 27, कांग्रेस 5 और बीजेपी 7 सीटों पर आगे चल रही है. 

8:57 AM (2 वर्ष पहले)

Nagaland Result 2023 : नगालैंड में एनडीपीपी की सत्ता में वापसी

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

रुझानों में नगालैंड में एनडीपीपी (बीजेपी गठबंधन) की सत्ता में वापसी होती दिख रही है. अब तक 58 सीटों पर आए रुझानों के मुताबिक, एनडीपीपी 36 सीटों पर आगे है. जबकि एनपीएफ 7 सीटों और कांग्रेस 2 सीटों पर आगे चल रही है. 

Advertisement
8:51 AM (2 वर्ष पहले)

Tripura Election Result Live: बीजेपी को 40 सीटों पर बढ़त

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

त्रिपुरा में रुझानों में बीजेपी को प्रचंड बढ़त मिलती दिख रही है. पार्टी 40 सीटों पर आगे चल रही है. 5 पर लेफ्ट, 5 पर टीएमपी आगे चल रही है. 

8:48 AM (2 वर्ष पहले)

त्रिपुरा में बीजेपी ने 2018 में जीती थीं 35 सीटें

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

इससे पहले 2018 में त्रिपुरा में बीजेपी ने 35 सीटें जीती थीं. जबकि सीपीआई (एम) 16, आईपीएफटी ने 8 सीटों पर जीत हासिल की थी. 

8:42 AM (2 वर्ष पहले)

Tripura Election Result Live: रुझानों में त्रिपुरा में बीजेपी को प्रचंड बहुमत

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

त्रिपुरा में 60 में से 48 सीटों पर रुझान आ गए हैं. बीजेपी 39 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं लेफ्ट 4, टीएमपी 5 सीटों पर आगे चल रही है. 

8:38 AM (2 वर्ष पहले)

Meghalaya Election Result 2023 : मेघालय में एनपीपी आगे

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

मेघालय में सीएम कोनराड संगमा की पार्टी एनपीपी 19 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी 6, कांग्रेस 1 सीट पर आगे चल रही है. अन्य 11 सीटों पर आगे चल रही है. 

8:35 AM (2 वर्ष पहले)

Nagaland Result 2023 : नगालैंड में बीजेपी के गठबंधन वाले एनडीपीपी को बहुमत

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

नगालैंड में 60 में से 40 सीटों पर शुरुआती रुझान आ गए हैं. राज्य में एनडीपीपी (बीजेपी गठबंधन) बहुमत का आंकड़ा पार कर चुका है. एनडीपीपी 33 सीटों पर आगे है. वहीं, एनपीएफ 2, कांग्रेस 1 और अन्य 6 सीटों पर आगे है. 

Advertisement
8:28 AM (2 वर्ष पहले)

Nagaland Election Result 2023 : नगालैंड में बीजेपी के गठबंधन वाले एनडीपीपी को बढ़त

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

नगालैंड में 60 में से 32 सीटों पर रुझान आ गए हैं. बीजेपी के गठबंधन वाला एनडीपीपी 27 सीटों पर आगे चल रहा है. वहीं एनपीएफ को 2, कांग्रेस को 1 और अन्य को 3 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है. 

8:23 AM (2 वर्ष पहले)

Tripura Election Result Live: रुझानों में त्रिपुरा में बीजेपी 60 में से 34 सीटों पर आगे

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

शुरुआती रुझानों में त्रिपुरा में बीजेपी 60 में से 34 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं,  टिपरा मोथा पार्टी (टीएमपी) पार्टी 5 सीटों पर आगे है. टीएमसी 5 सीटों पर आगे चल रही है. 

8:21 AM (2 वर्ष पहले)

नगालैंड में एनडीपीपी आगे

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

शुरुआती रुझानों में नगालैंड में एनडीपीपी 13 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं एनपीएफ 2, कांग्रेस 1 सीट पर आगे चल रही है. 

8:20 AM (2 वर्ष पहले)

मेघालय में एनपीपी को बढ़त

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

मेघालय में शुरुआती रुझानों में सीएम कोनराड संगमा की एनपीपी सबसे आगे चल रही है. पार्टी 7 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस 1, बीजेपी 2 सीटों पर आगे चल रही है. 

8:16 AM (2 वर्ष पहले)

रुझानों में त्रिपुरा में बीजेपी को बहुमत

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

शुरुआती रुझानों में त्रिपुरा में बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है. अभी पार्टी 60 में से 31 सीटों पर आगे हैं. वहीं,  टिपरा मोथा पार्टी (टीएमपी) पार्टी 5 सीटों पर आगे है.

Advertisement
8:14 AM (2 वर्ष पहले)

Meghalaya Election Result 2023 : मेघालय में एनपीपी आगे

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

मेघालय में वर्तमान मुख्यमंत्री कोनराड संगमा की पार्टी एनपीपी 4 सीटों पर आगे चल रही है. इसबार बीजेपी और एनपीपी ने अलग अलग चुनाव लड़ा है. 

8:10 AM (2 वर्ष पहले)

त्रिपुरा में बीजेपी को बढ़त

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

शुरुआती रुझानों में त्रिपुरा में बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है. अभी पार्टी 60 में से 16 सीटों पर आगे हैं. वहीं, टीएमपी पार्टी 3 सीटों पर आगे है. रुझानों में नगालैंड में बीजेपी गठबंधन वाली एनडीपीपी 6 सीटों पर आगे चल रही है. मेघालय में संगमा की पार्टी एनपीपी को बढ़त मिलती दिख रही है. 

8:05 AM (2 वर्ष पहले)

Election result 2023: त्रिपुरा, मेघालय, नगालैंड में मतगणना शुरू

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
7:32 AM (2 वर्ष पहले)

अगरतला में बीजेपी दफ्तर में पूजा अर्चना

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में मतगणना से पहले बीजेपी दफ्तर में पूजा अर्चना शुरू हो गई है. 
 

 

7:15 AM (2 वर्ष पहले)

मेघायल में 3 लेयर की सुरक्षा व्यवस्था

Posted by :- akshay shrivastava

मेघालय में 13 मतगणना केंद्र हैं. इनमें से 12 जिला मुख्यालयों में तो वहीं 1 अन्य सोहरा अनुमंडल में बनाया गया है. 3 लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है, जिसमें सबसे अंदरूनी और पहली लेयर की निगरानी CAPF कर रही है. इसके अलावा दूसरी और तीसरी लेयर की निगरानी का जिम्मा राज्य सश्स्त्र पुलिस बल को दिया गया है. मतगणना कुल 383 राउंड में होगी. सभी 13 केंद्रों पर मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी. काउंटिंग में पहले 30 मिनट तक डाक-मतपत्रों की गिनती होगी.

Advertisement
6:55 AM (2 वर्ष पहले)

नगालैंड में मतगणना की तैयारियां पूरी

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
12:35 AM (2 वर्ष पहले)

tripura election result live: त्रिपुरा में 60 सीटों पर 81% से ज्यादा हुआ था मतदान

Posted by :- manish yadav

त्रिपुरा की 60 विधानसभा सीटों पर 16 फरवरी को शाम चार बजे तक 81.1 फीसदी मतदान हुआ था. कुल 259 उम्मीदवारों ने इस बार चुनाव लड़ा है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) गित्ते किरणकुमार दिनकारो ने बताया था कि 3,337 मतदान केंद्रों पर वोटिंग हुई थी. इन मतदान केंद्रों में से 1,100 की पहचान संवेदनशील और 28 की अति संवेदनशील के रूप में की गई थी.

12:31 AM (2 वर्ष पहले)

meghalaya election result: मेघालय में हुई थी 74.32% वोटिंग

Posted by :- manish yadav

मेघालय की 60 विधानसभा सीटों में से 59 पर वोटिंग हुई थी. यहां 21.6 लाख वोटर्स 369 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. इनमें से 36 महिलाएं हैं. यहां 27 फरवरी को 74.32% वोटिंग हुई थी. यहां तृणमूल कांग्रेस और अन्य क्षेत्रीय दल चुनावी ताल ठोकी है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी एफ आर खारकोंगोर के मुताबिक प्रदेश में 3,419 मतदान केंद्र थे. इनमें 640 'असुरक्षित' और 323 'संवेदनशील' की श्रेणी में थे. 

12:28 AM (2 वर्ष पहले)

nagaland election result: नगालैंड में 183 प्रत्याशियों ने किस्मत आजमाई

Posted by :- manish yadav

नगालैंड विधानसभा के चुनाव में 183 कैंडिडेट ने अपनी किस्मत आजमाई है. यहां 59 सीटों पर विधानसभा चुनाव हुए हैं. दरअसल, 60 सीटों वाले सूबे में जुन्हेबोटो जिले की अकुलुतो सीट पर भाजपा के उम्मीदवार और मौजूदा विधायक काज़ेतो किनिमी ने निर्विरोध जीत हासिल कर चुके हैं. यहां 13 लाख से ज्यादा मतदाता हैं. यहां  82.42% वोटिंग हुई थी.

12:19 AM (2 वर्ष पहले)

तीनों राज्यों में बनेगी NDA की बनेगी सरकार: हिमंत

Posted by :- manish yadav

असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने पिछले दिनों त्रिपुरा, नगालैंड या मेघालय में त्रिशंकु विधानसभा न बनने का दावा किया था. उन्होंने कहा था कि पूर्वोत्तर के तीनों राज्यों में एनडीए पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी. एनईडीए के संयोजक सरमा ने कहा था कि एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) का कोई भी साथी कांग्रेस या तृणमूल कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं करेगा.

उन्होंने आगे कहा था, "कोई त्रिशंकु विधानसभा नहीं होगी. एनडीए तीनों राज्यों में सरकार बनाएगी. तीन राज्यों में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवारों पर उन्होंने कहा कि त्रिपुरा और नगालैंड में यथास्थिति रहेगी और मेघालय के लिए सीएम का फैसला बीजेपी द्वारा जीते गए राज्यों की संख्या पर विचार करने के बाद किया जाएगा.

Advertisement
12:15 AM (2 वर्ष पहले)

Election Result: मेघालय में बन सकते हैं त्रिशंकु के हालात

Posted by :- manish yadav

एग्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक मेघालय में इस बार किसी भी पार्टी को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है. एनपीपी के खाते में 18 से 24, बीजेपी की 4 से 8, कांग्रेस 6 से 12 सीटें रह सकती हैं. यानी कि किसी को भी बहुमत नहीं मिल रहा है.

12:11 AM (2 वर्ष पहले)

Election Result: त्रिपुरा में बीजेपी को मिल सकता है बहुमत

Posted by :- manish yadav

त्रिपुरा में एग्जिट पोल ने स्पष्ट बहुमत के आसार दिखाए हैं. यहां बीजेपी की सरकार बन सकती है. त्रिपुरा चुनाव में बीजेपी को 45 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं, वहीं लेफ्ट-कांग्रेस के गठबंधन का 32 प्रतिशत वोट शेयर रह सकता है. टीएमपी की बात करें तो उसका वोट शेयर 20 फीसदी रह सकता है.

अगर जातियों के लिहाज से देखें, तो बीजेपी को जबरदस्त फायदा होता दिख रहा है. पार्टी को एसटी का 30 प्रतिशत, एससी का 57 प्रतिशत, ओबीसी का 60 फीसदी और सामान्य का 61 फीसदी वोट मिल रहा है. लेफ्ट-कांग्रेस की बात करें तो उसे एसटी का 18 फीसदी, एससी का 36 फीसदी, ओबीसी का 35 प्रतिशत और सामान्य वर्ग का 34 फीसदी वोट मिल सकता है. टीएमपी को एसटी का 51 फीसदी, एससी का 3 फीसदी, ओबीसी का 2 प्रतिशत और सामान्य का 2 प्रतिशट वोट मिल सकता है.

12:10 AM (2 वर्ष पहले)

Election Result: नगालैंड में बीजेपी-एनडीपीपी सरकार बनने के संकेत

Posted by :- manish yadav

Exit Poll: नगालैंड चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक राज्य में एनडीपीपी और बीजेपी गठबंधन की सरकार बनेगी. यहां प्रचंड बहुमत के साथ वापसी के संकेत हैं. गठबंधन को 38 से 48 सीटें तो कांग्रेस को 1 से 2, एनपीएफ को 3 से 8 सीटें मिल सकती हैं.

नगालैंड में मुख्यमंत्री नेफ्यू रिओ की लोकप्रियता बरकरार है. एग्जिट पोल के नतीजे बताते हैं कि 25 फीसदी लोगों की पहली पसंद वर्तमान सीएम नेफ्यू रिओ हैं. दूसरे दल के किसी सीएम चेहरे को 10 फीसदी वोट भी मिलते नहीं दिख रहे हैं.