Advertisement

दिल्ली में चरम पर चुनाव, आज आ सकती है कांग्रेस की लिस्ट

aajtak.in | 20 जनवरी 2020, 12:47 PM IST

दिल्ली विधानसभा चुनाव की डुगडुगी बजते ही राजधानी में सबकी निगाहें उम्मीदवारों के लिस्ट पर है. आम आदमी पार्टी ने इसमें बाजी मार ली है. बीजेपी ने भी 57 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. अब सबकी निगाहें कांग्रेस की लिस्ट पर है. देखना होगा कि सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कांग्रेस किसे मैदान में उतारती है. इस सीट को लेकर कई बड़े नामों की चर्चा चल रही है. दिल्ली में मतदान 8 फरवरी को है. 

 

12:06 PM (5 वर्ष पहले)

लिस्ट से पहले ही कांग्रेस में हंगामा

Posted by :- Panna Lal
दिल्ली में कांग्रेस की लिस्ट आने से पहले ही संग्राम शुरू हो गया है. पटेल नगर और करावल नगर से कांग्रेस कार्यकर्ता दिल्ली में सोनिया गांधी के घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. कांग्रेस कार्यकर्ता अपने नेताओं को टिकट देने की मांग कर रहे हैं. 

Delhi: Congress workers from Patel Nagar and Karawal Nagar constituencies protest outside Congress interim President Sonia Gandhi's residence over ticket distribution. #DelhiElections2020 pic.twitter.com/Bg6Jlomepo

— ANI (@ANI) January 18, 2020