बीजेपी ने बुधवार को लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कुल 72 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है. इसमें कर्नाटक की 28 लोकसभा सीटों में से 20 के लिए भी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी गई है. पार्टी ने मैसूरु से शाही परिवार के वंशज यदुवीर कृष्णदत्त चामराजा वाडियार और हावेरी से पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को उम्मीदवार बनाया है.
वहीं बीजेपी ने कर्नाटक के लिए जारी पहली लिस्ट में 10 मौजूदा सांसदों के नाम काट दिए हैं. पार्टी ने बेंगलुरु उत्तर से पूर्व मुख्यमंत्री डीवी सदानंद गौड़ा, मैसूर से प्रताप सिम्हा और दक्षिण कन्नड़ से पूर्व राज्य भाजपा प्रमुख नलिन कुमार कतील सहित नौ सांसदों की जगह नए चेहरों को टिकट दिया है.
पार्टी ने सदानंद गौड़ा की जगह बेंगलुरु उत्तर से केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे को मैदान में उतारा है. 2014 में शोभा इस सीट का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. केंद्रीय संसदीय मामलों के मंत्री प्रल्हाद जोशी एक बार फिर धारवाड़ से चुनाव लड़ेंगे. इस सीट से वह 2009 से लगातार जीत दर्ज कर चुके हैं.
वहीं कोटा श्रीनिवास पुजारी, जो वर्तमान में विधान परिषद में विपक्ष के नेता हैं, अब उडुपी-चिकमगलूर से चुनाव लड़ेंगे. बेल्लारी में पार्टी ने एसटी समुदाय के नेता और पूर्व मंत्री बी श्रीरामुलु को मैदान में उतारा है. प्रसिद्ध कार्डियक सर्जन और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के दामाद डॉ. सीएन मंजूनाथ को बेंगलुरु ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा गया है, जहां उनका मुकाबला मौजूदा कांग्रेस सांसद और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के भाई डीके सुरेश से होगा.
जिन लोगों ने उम्मीदवारी बरकरार रखी है उनमें अन्नासाहेब जोले (चिक्कोडी), पी सी गद्दीगौदर (बागलकोट), रमेश जिगाजिनागी (बीजापुर), उमेश जाधव (गुलबर्गा), भगवंत खुबा (बीदर), प्रल्हाद जोशी (धारवाड़), बी वाई राघवेंद्र (शिमोगा), पी सी शामिल हैं. मोहन (बैंगलोर सेंट्रल) और तेजस्वी सूर्या (बैंगलोर साउथ) का नाम भी शामिल है.
पूर्व मंत्री वी सोमोना को तुमकुर से टिकट दिया गया है, जिसका प्रतिनिधित्व जीएस बसवराज ने किया था और दावणगेरे क्षेत्र में मौजूदा सांसद जीएम सिद्धेश्वरा की जगह उनकी पत्नी गायत्री सिद्धेश्वरा को टिकट दिया गया है. कोप्पल में कराडी सांगन्ना की जगह डॉ. बसवराज क्यावटोर को, बेल्लारी में वाई देवेन्द्रप्पा की जगह श्रीरामुलु को, हावेरी में शिवकुमार उदासी की जगह बोम्मई को, दक्षिण कन्नड़ में कतील की जगह ब्रिजेश चौटा को, मैसूरु में प्रताप सिम्हा की जगह यदुवीर कृष्णदत्त चामराजा वाडियार को टिकट मिला है. वहीं चामराजनगर में श्रीनिवास प्रसाद की जगह एस बलराज को मैदान में उतारा गया है.
चामराजनगर के सांसद वी श्रीनिवास प्रसाद और हावेरी के सांसद शिवकुमार उदासी ने मौजूदा कार्यकाल खत्म होने के बाद पहले ही राजनीतिक सेवानिवृत्ति की घोषणा कर दी थी. बीजेपी ने 2019 के आम चुनावों में राज्य की कुल 28 सीटों में से 25 पर कब्जा किया था, जबकि पार्टी द्वारा समर्थित एक निर्दलीय भी जीता था.
देखें किसका कहां से कटा टिकट
-कोप्पल से मौजूदा सांसद का टिकट काटकर बसवराज क्यावातूर को उम्मीदवार बनाया है.
-बेल्लारी से भी मौजूदा सांसद का टिकट काटकर श्रीरामुलू को टिकट दिया है.
-हावेरी से मौजूदा सांसद का टिकट काटकर बसवराज बोम्मई उम्मीदवार बनाया गया है.
-दावनगेड़े से मौजूदा सांसद का टिकट काटकर गायत्री सिद्देश्वरा को टिकट मिला है.
-उड्डुपी चिकमंगलूर से शोभना कारंदलाजे की जगह कोटा श्रीनिवास को टिकट मिला है.
-शोभना को बेंगलुरू उत्तर से उम्मीदवार बनाया गया है. यहां से सदानंद गोड़ा का टिकट कटा है. हालांकि उन्होंने नवंबर में ही राजनीति से संन्यास का ऐलान कर दिया था.
-दक्षिण कन्नड़ से नलिन कुमार कतील का टिकट काटकर ब्रिजेश चौटा मैदान में उतारे गए हैं.
-तमुकुर से जीएस बसवराज की जगह पर वी सोमन्णा को टिकट दिया गया है.
-मैसूर से प्रताप सिम्हा की जगह कृष्णदत्त चामराज को मैदान में उतारा गया है.
-चामराजनगर से मौजूदा का टिकट काटकर एस बालराज पर भरोसा जताया गया है.
aajtak.in