'जिन्होंने कोर्ट में नकारा राम का अस्तित्व, उनके बेटा-बेटी लगा रहे हैं मंदिरों के चक्कर', टोंक में गांधी परिवार पर बरसीं स्मृति ईरानी

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राजस्थान के टोंक में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जो सोनिया गांधी कोर्ट में राम का अस्तित्व नकार रही थीं अब उनके बेटा-बेटी मंदिरों के चक्कर लगा रहे हैं. उन्होंने गहलोत के कैबिनेट मंत्री शांति धारीवाल को नामर्द मंत्री बताया.

Advertisement
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने टोंक में किया चुनावी जनसभा को संबोधित (फाइल फोटो) केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने टोंक में किया चुनावी जनसभा को संबोधित (फाइल फोटो)

मनोज तिवारी

  • टोंक,
  • 17 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:39 AM IST

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने गुरुवार को राजस्थान के टोंक जिले के देवली में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने गांधी परिवार पर जमकर हमला बोला और राजस्थान में बेटियों के साथ बलात्कार की घटनाओं को लेकर मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक को कठघरे में खड़ा कर दिया. स्मृति ईरानी ने केंद्र की मोदी सरकार की योजनाओं की जमकर तारीफ करने के साथ ही बीजेपी के चुनावी संकल्प पत्र में दी जा रही गारंटी को भी रोचक अंदाज में पेश किया.

Advertisement

स्मृति ईरानी ने जनता से समर्थन मांगते हुए भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगे ओर राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने का दावा किया. दरअसल यहां भाजपा प्रत्याशी विजय बैसला के समर्थन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सभा रखी गयी थी लेकिन अपरिहार्य कारणों के चलते शाह यहां नहीं आ सके जिसके बाद स्मृति ईरानी चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंची थी.

राहुल गांधी पर हमला

केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने देवली में अपने संबोधन की शुरुआत भारत माता के जयकारे के साथ की भाषण की. पहली लाइन में ही राहुल गांधी पर साधा निशाना ओर कहा कि कांग्रेस का वह युवराज जिसको हमने अमेठी में पछाड़ा जिसने भारत के टुकड़े होने का नारा दिया उसके कानों तक भारत माता के जयकारों की आवाज जानी चाहिए.उन्होंने कहा कि आज मैं भैया दूज के पर्व के दो दिन बाद आई हूं,आज यहां जो भाई मौजूद है उनसे पूछती हूं कि उस भाई को कैसा लगा होगा जिसकी मासूम बहन को टुकड़े टुकडे भीलवाड़ा जिले में धधकती भट्टी में झोंक दिया गया था.

Advertisement

धारीवाल को बताया नामर्द मंत्री

स्मृति ईरानी ने कहा कि आज वह कौन सा पिता है जो यहां गारंटी दे सके कि उसकि बेटी शाम को घर सुरक्षित लौटेगी. स्मृति ईरानी ने कहा कि जिस प्रदेश में ऐसे हालात हों कि महिला को निर्वस्त्र कर घुमाया जाता हो,शिक्षिका की दिन दहाड़े नृशंस हत्या कर दी जाती हो वहां जनता जानना चाहती है कि कोई अपने आप को कैसे सुरक्षित महसूस कर सकता है. स्मृति ईरानी ने कहा कहा कि राजस्थान वीरों व वीरांगनाओं की भूमि है और कांग्रेस सरकार का एक मंत्री विधानसभा में बेशर्मी के साथ बोल देता है कि यह मर्दों का प्रदेश है.स्मृति ईरानी ने मंच से मुख्यमंत्री से सवालिया अंदाज़ में पूछा कि बतायें की वह नामर्द मंत्री कौन है.

राम मंदिर का किया जिक्र

 स्मृति ईरानी ने बेहद रोचक अंदाज में भाजपा के संकल्प पत्र में दी गई मोदी की गारंटियों का बखान करते हुए कहा कि पीएम मोदी जो कहते हैं वे करते हैं. उन्होंने गांधी परिवार पर भी जमकर निशाना साधा कि जिस सोनिया गांधी ने कोर्ट में भगवान राम का अस्तित्व नकारने के दस्तावेज़ दिये थे आज उसके ही बेटे-बेटी मंदिरों के चक्कर लगा हैं. स्मृति ईरानी ने इपने संबोधन में राम मंदिर निर्माण के मुद्दे को भी जमकर भुनाया व कहा कि कांग्रेसी हमसे पूछते थे कि राममंदिर कब बनाओगे लेकिन अब वे चुप हैं क्योंकि हमने मंदिर भी बना दिया है मंदिर के शुभारंभ की भी तारीख भी घोषित कर दी है.

Advertisement

स्मृति ईरानी में बार बार मोदी की गारंटियों का ज़िक्र करते हुए कहा कि-25 तारीख को मतदान केंद्र जाना है,कमल पर बटन दबाना है. इस सभा को प्रत्याशी विजय बैसला,टोंक-सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया,दक्षिण दिल्ली के सांसद व जिला प्रभारी रमेश विधूड़ी व प्रत्याशी विजय बैसला ने भी संबोधित किया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement