Rajasthan Election Result: राजस्थान में इतनी तेज चली भगवा लहर, 'उड़ गए' गहलोत कैबिनेट के ये 12 धुरंधर

राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की बड़ी हार हुई है. भगवा लहर में गहलोत कैबिनेट के 12 धुरंधर उड़ गए. मंत्री भंवर सिंह भाटी को भी कोलायत सीट से हार का मुंह देखना पड़ा है. बीजेपी के अंशुमान सिंह भाटी के हाथों उन्हें शिकस्त मिली है. वहीं बीजेपी ने जबरदस्त तरीके से वापसी की है.

Advertisement
कांग्रेस के 12 मंत्री चुनाव हारे कांग्रेस के 12 मंत्री चुनाव हारे

aajtak.in

  • जयपुर,
  • 03 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:44 PM IST

राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. अशोक गहलोत के नेतृत्व में चुनाव लड़ी कांग्रेस भगवा लहर में बुरी तरह पस्त हो गई. कांग्रेस के 12 मंत्रियों को भी हार का सामना करना पड़ा है. इसमें गोविन्द राम मेघवाल, भंवर सिंह भाटी, रमेश मीणा और विश्वेन्द्र सिंह जैसे मंत्रियों को शिकस्त मिली है.

राजस्थान सरकार में मंत्री गोविंद राम मेघवाल खाजूवाला विधानसभा सीट से चुनाव हार गए हैं. उन्हें बीजेपी के विश्वनाथ मेघवाल ने पटखनी दे दी है. वहीं, मंत्री भंवर सिंह भाटी को भी कोलायत सीट से हार का मुंह देखना पड़ा है. बीजेपी के अंशुमान सिंह भाटी के हाथों उन्हें शिकस्त मिली है.

Advertisement

विश्वेन्द्र सिंह को डॉक्टर शैलेश सिंह ने हराया

इसके अलावा सपोटरा सीट से मंत्री रमेश मीणा बीजेपी प्रत्याशी हंसराज मीणा के हाथों चुनाव हार गए. वहीं लालसोट से मंत्री प्रसादीलाल‌ मीणा को बीजेपी के भजनलाल मीणा ने चुनाव हरा दिया. डीग-कुम्हेर से मंत्री विश्वेन्द्र सिंह को बीजेपी के डॉक्टर शैलेश सिंह ने पटखनी दी है.

प्रमोद जैन को हार का सामना करना पड़ा

सिविल लाइंस से प्रताप सिंह खाचरियावास को बीजेपी के गोपाल शर्मा ने शिकस्त दी है. सिकराय से मंत्री ममता भूपेश को बीजेपी के विक्रम बंशीवाल ने शिकस्त दी है. बानसूर सीट से मंत्री शकुंतला रावत, कोटपुतली से मंत्री राजेंद्र यादव,  बीकानेर पश्चिम सीट से मंत्री बीडी कल्ला और अंता विधानसभा सीट से मंत्री प्रमोद जैन भाया को हार का सामना करना पड़ा है.

सभी के लिए अप्रत्याशित परिणाम- अशोक गहलोत

Advertisement

इन चुनाव परिणामों के बाद अशोक गहलोत ने कहा, राजस्थान की जनता द्वारा दिए गए जनादेश को हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं. यह सभी के लिए अप्रत्याशित परिणाम हैं. यह हार दिखाती है कि हम अपनी योजनाओं, कानूनों और नवाचारों को जनता तक पहुंचाने में पूरी तरह कामयाब नहीं रहे. मैं नई सरकार को शुभकामनाएं देता हूं.

उन्होंने आगे कहा, मेरी उनको सलाह है कि हम काम करने के बावजूद कामयाब नहीं हुए इसका मतलब ये नहीं कि वो सरकार में आने के बाद काम ही ना करें. OPS, चिरंजीवी सहित तमाम योजनाएं एवं जो विकास की रफ्तार इन पांच सालों में राजस्थान को हमने दी है वो इसे आगे बढ़ाएं. मैं सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने इस चुनाव में पूरी मेहनत की एवं सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने हमारे ऊपर विश्वास किया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement