राजस्थान: बाबा बालक नाथ की राह नहीं है आसान, कहीं लग रहे विरोध में नारे तो कहीं खुलकर हो रहा विरोध

भाजपा से बागी हुए पूर्व विधायक मामन यादव को समर्थन मिलने के बाद भी चुनाव प्रचार के दौरान बालक नाथ को लोगों के विरोध झेलना पड़ रहा है. एक तरफ सिख समाज ने चुनाव प्रचार के दौरान बालक नाथ का विरोध किया तो दूसरी तरफ आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी के समर्थकों ने बालक नाथ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इन घटनाओं के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं.

Advertisement
राजस्थान के बाबा बालक नाथ को बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया है राजस्थान के बाबा बालक नाथ को बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया है

हिमांशु शर्मा

  • अलवर,
  • 08 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:23 PM IST

खुद को मुख्यमंत्री पद का दावेदार बताने वाले तिजारा से भाजपा प्रत्याशी बाबा बालक नाथ की राह आसान नजर नहीं आ रही है. भाजपा से बागी हुए पूर्व विधायक मामन यादव को समर्थन मिलने के बाद भी चुनाव प्रचार के दौरान बालक नाथ को लोगों के विरोध झेलना पड़ रहा है. एक तरफ सिख समाज ने चुनाव प्रचार के दौरान बालक नाथ का विरोध किया तो दूसरी तरफ आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी के समर्थकों ने बालक नाथ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इन घटनाओं के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं.

Advertisement

दरअसल, अलवर सांसद बाबा बालक नाथ संप्रदाय की सबसे बड़ी गद्दी अस्थल बोहर रोहतक के महंत हैं. बीते दिनों वार्षिक कार्यक्रम में देश के गृहमंत्री अमित शाह व आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत सहित सभी प्रमुख नेता रोहतक पहुंचे. इन नेताओं के साथ फोटो देखकर प्रदेश में बालक नाथ का कद बढ़ता नजर आया. चुनाव के सर्वे में बालक नाथ को सीएम उम्मीदवार की दौड़ में शामिल किया गया तो बालक नाथ भी खुद को सीएम पद का दावेदार समझने लगे. पार्टी ने बालक नाथ को तिजारा से अपना प्रत्याशी बनाया है. 

शुरुआत से ही बालक नाथ की परेशानी बढ़ती नजर आ रही है. बालक नाथ के विरोध में भाजपा से बागी हुई मामन यादव ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की. मामन यादव को पार्टी के नेताओं के समझाने के बाद मामन का बालक नाथ को समर्थन मिला. तो बालक नाथ की उसके बाद भी परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है. तिजारा में नामांकन से पहले हुई बालक नाथ की सभा में भाजपा नेता संदीप दायमा ने मस्जिद और गुरुद्वारे को लेकर विवादित बयान दिया. उनके बयान पर पूरे देश में बवाल हुआ. तो पार्टी ने संदीप दायमा को पार्टी से निष्कासित कर दिया.

Advertisement

लेकिन उसके बाद भी देश भर में बालक नाथ व भाजपा के खिलाफ सिख समाज विरोध प्रदर्शन कर रहा है. तिजारा में चुनाव प्रचार के दौरान सिख समुदाय के लोगों ने लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की. तो दूसरी तरफ गुर्जर समाज की पंचायत में जाने के दौरान बालक नाथ को आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी के समर्थकों का विरोध का सामना करना पड़ा. समर्थ कौन है बालक नाथ के विरोध में नारे लगाएं व आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में नारेबाजी की. इस दौरान बालक नाथ लोगों से बचते हुए मौके से निकल गए. बालक नाथ के विरोध के वीडियो सोशल मीडिया पर अब जमकर वायरल हो रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement