Shutrana Assembly Seat: 2017 में जीते थे कांग्रेस के निर्मल, दरबारा बचा पाएंगे सीट?

शुतराणा विधानसभा सीट पटियाला जिले में पड़ती है. इस सीट से 2017 में कांग्रेस के टिकट पर निर्मल सिंह जीते थे. इस दफे कांग्रेस ने दराबारा सिंह को उम्मीदवार बनाया है.

Advertisement
पंजाब Assembly Election 2022 शुतराणा विधानसभा सीट पंजाब Assembly Election 2022 शुतराणा विधानसभा सीट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:29 AM IST
  • पंजाब के पटियाला जिले की सीट है शुतराणा
  • शुतराणा से जीता था कांग्रेस का उम्मीदवार

पंजाब के पटियाला जिले की एक विधानसभा सीट है शुतराणा विधानसभा सीट. शुतराणा विधानसभा सीट, पटियाला लोकसभा सीट के तहत आती है. पटियाला जिले का एक नगर है शुतराणा. शुतराणा विधानसभा सीट के तहत शुतराणा नगर के अलावा अधिकतर ग्रामीण इलाके आते हैं. शुतराणा विधानसभा सीट की अधिकतर आबादी आजीविका के लिए खेती-किसानी पर निर्भर है.

राजनीतिक पृष्ठभूमि

शुतराणा विधानसभा सीट के चुनावी अतीत पर नजर डालें तो 1977 और 1980 में यहां से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के बलदेव सिंह जीते. 1985 में अकाली दल के सतवंत सिंह मोही, 1992 में कांग्रेस के हमीर सिंह, 1997 में अकाली दल के गुरदेव सिंह सिद्धू, 2002 अकाली दल और 2007 में कांग्रेस के टिकट निर्मल सिंह, 2012 में अकाली दल की वनिंदर कौर जीती थीं.

Advertisement

2017 का जनादेश

शुतराणा विधानसभा सीट से साल 2017 के विधानसभा चुनाव में अकाली दल ने वनिंदर कौर को ही उम्मीदवार बनाया था. वनिंदर के सामने कांग्रेस से निर्मल सिंह, आम आदमी पार्टी (एएपी) से पलविंदर कौर चुनाव मैदान में थीं. कांग्रेस के निर्मल सिंह ने अकाली दल के वनिंदर कौर को 18520 वोट से हरा दिया था. एएपी की पलविंदर कौर तीसरे स्थान पर रही थीं.

विधायक का रिपोर्ट कार्ड

शुतराणा विधानसभा सीट से विधायक का निर्मल सिंह का दावा है कि उनके कार्यकाल में इलाके का चहुंमुखी विकास हुआ है. कांग्रेस ने इस दफे दरबारा सिंह को शुतराणा सीट से चुनाव मैदान में उतारा है. आम आदमी पार्टी से कुलवंत सिंह बाजीगर, अकाली दल से वनिंदर कौर उम्मीदवार हैं. इस विधानसभा सीट के लिए मतदान 20 फरवरी को होना है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement