Punjab Election 2022: पंजाब में कांग्रेस पार्टी के अंदर चल रही खींचतान खत्म नहीं हो रही है. अबतक मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू आमने-सामने थे. लेकिन अब पंजाब कांग्रेस के सीनियर लीडर सुनील जाखड़ (sunil jakhar) ने भी मोर्चा खोल दिया है. सुनील जाखड़ ने बुधवार को दावा किया कि अमरिंदर सिंह के सीएम पद से हटने के बाद 42 विधायक उनको सीएम बनाने के पक्ष में थे, वहीं चन्नी के सपोर्ट में सिर्फ 2 विधायक थे.
हालांकि, बाद में सुनील जाखड़ ने आजतक से बात करते हुए यह भी कहा कि पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में वह सीएम उम्मीदवार नहीं हैं और चन्नी का सपोर्ट करते हैं. लेकिन तबतक विपक्षी पार्टियां उनके बयान के हवाले से कांग्रेस पर निशाना साधने लगीं.
'कांग्रेस पार्टी में है तानाशाही'
सुनील जाखड़ का वीडियो वायरल होने के बाद विपक्षी पार्टियों ने कांग्रेस को घेर लिया. कहा जा रहा है कि कांग्रेस को दिल्ली में बैठे लोग चलाते हैं और इसमें आंतरिक लोकतंत्र की कमी है. अकाली दल के सीनियर नेता दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि जाखड़ के बयान से वह फ्रॉड उजागर हुआ है जो कांग्रेस हाईकमान आंतरिक लोकतंत्र के नाम पर करती है. चीमा ने कहा कि कांग्रेस जिस आंतरिक लोकतंत्र की बात करती है वह महज दिखावा है और वह अब भी गांधी परिवार की तानाशाही पर चलती है.
क्लिक कर पढ़ें - Punjab Election: 'न सिद्धू न चन्नी', सुनील जाखड़ बोले- कैप्टन के जाने के बाद दोनों नहीं थे CM के लिए विधायकों की पसंद
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता मीनाक्षी लेखी ने भी कांग्रेस पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि जब नेहरू कांग्रेस के चीफ बने थे तब सबने सरदार पटेल को समर्थन किया था, उनको नहीं. जब सरदार पटेल का सम्मान नहीं हुआ तो सुनील जाखड़ के लिए हम क्या उम्मीद कर सकते हैं.
वहीं आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और उनके सीएम उम्मीदवार भगवंत मान ने कहा कि कांग्रेस वहीं करती है जो हाईकमान का ऑर्डर होता है. उन्होंने नवजोत सिंह सिद्धू पर भी निशाना साधा और कहा कि वह अपनी पार्टी को देखने की जगह दूसरों पर निशाना साधते हैं. पंजाब में AAP के इंचार्ज जरनैल सिंह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस हाईकमान ने चन्नी को सीएम इसलिए बनाया ताकि पंजाब में 'रिमोट कंट्रोल' वाली सरकार चलाई जा सके.
जरनैल सिंह ने कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने अपने विधायकों की इच्छा के खिलाफ जाकर आत्मसंतुष्टि के लिए दो विधायकों के समर्थन वाले चन्नी को सीएम बना दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता आरोप लगाते हैं कि AAP को दिल्ली से चलाया जाता है, जबकि पंजाब की कांग्रेस को दिल्ली से चलाया जाता है और सीएम चन्नी इसका सबूत हैं.
aajtak.in