प्रकाश सिंह बादल का केजरीवाल पर हमला, कहा- राज्य में कर रहे झूठे वादे, झूठा प्रचार

प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गुटका साहब हाथ में पकड़ कर कसमें खाई थी कि सब का कर्जा माफ, घर-घर नौकरी मिल गई, क्या करें ऐसे नेता का.

Advertisement
Prakash Singh Badal Prakash Singh Badal

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 6:04 PM IST
  • बादल ने अमरिंदर सिंह पर साधा निशाना
  • 'पहले ही लोगों के लिए काम कर चुका SAD'

पंजाब चुनाव से पहले शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल पंजाब के लोगों से एक मौका मांग रहे हैं. उसके बाद देश के लोगों से प्रधानमंत्री के लिए मौका मांगेंगे. बादल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल झूठे वादे, झूठा प्रचार करके पंजाब में सरकार बनाना चाहते हैं जबकि अकाली दल पहले ही लोगों के लिए काम कर चुका है और करता रहेगा.

Advertisement

अरविंद केजरीवाल के लिए बादल ने कहा कि जिसको अभी तक लोगों ने परखा ही नहीं है.अनजान नेता को वोटर क्यों वोट दे जबकि उनके पास अकाली दल जैसी काम करने वाली पॉलिटिकल पार्टी है. 

प्रकाश सिंह बादल आज शनिवार को चुनाव के लिए लंबी के गांव में लोगों को एड्रेस कर रहे थे, जब उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल आपकी अपने पार्टी है और हमेशा आपके साथ रही है, इसलिए अकाली दल को वोट दें.  

उन्होंने कहा कि दिल में काम करने की तमन्ना चाहिए, मेनिफेस्टो को कोई पार्टी मानती ही नहीं. मैं तो कहूंगा, अगर कोई मेनिफेस्टो को मानता नहीं तो उसे चुनाव लड़ने से रद्द किया जाए. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गुटका साहब हाथ में पकड़ कर कसमें खाई थी कि सब का कर्जा माफ, घर-घर नौकरी मिल गई, क्या करें ऐसे नेता का.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement