Advertisement

अमित शाह से मिले कैप्टन, अब जी-23 के नेताओं से मिल सकते हैं पूर्व मुख्यमंत्री

सतेंदर चौहान | चंडीगढ़ | 29 सितंबर 2021, 11:51 PM IST

Punjab Crisis Latest Updates: पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी के भीतर का दंगल फिर शुरू हो गया है. नवजोत सिंह सिद्धू ने बीते दिन हर किसी को चौंकाते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. पंजाब कांग्रेस में मचे इस घमासान में आगे क्या होता है, इसपर अब हर किसी की नज़र टिकी हैं.

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (File-PTI)

हाइलाइट्स

  • पंजाब कांग्रेस में जारी है घमासान
  • सिद्धू के इस्तीफे के बाद बवाल
  • आज होगी कैबिनेट की बैठक
  • क्या सिद्धू को मनाएगी कांग्रेस?

नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे के बाद कुछ मंत्रियों और नेताओं ने भी अपना पद त्याग किया. कांग्रेस में अब नवजोत सिंह सिद्धू को मनाने की कोशिशें चल रही हैं. वहीं, केंद्रीय आलाकमान के लिए भी ये चुनौती भरा वक्त है, क्योंकि सिद्धू को कमान सौंपना केंद्रीय आलाकमान का ही फैसला था. 

11:51 PM (4 वर्ष पहले)

CM चन्नी ने पुलिस विभाग को दिए निर्देश

Posted by :- Surendra Verma

पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने बुधवार को राज्य के पुलिस विभाग से कहा कि उनके व्यक्तिगत सुरक्षा विवरण में केवल न्यूनतम संख्या में ही सुरक्षाकर्मी ही रखें जाएं. पंजाब सरकार के अनुसार, इस कदम का उद्देश्य राज्य में वीवीआईपी संस्कृति पर अंकुश लगाना है.

10:06 PM (4 वर्ष पहले)

दलित को सर्वोच्च पद दिया जाना रास नहीं आ रहाः सुरजेवाला

Posted by :- Surendra Verma

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कपिल सिब्बल की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कहा, 'सत्ता में बैठे मठाधीशों के अहंकार को ठेस पहुंची है क्योंकि एक दलित को मुख्यमंत्री बना दिया तो वो पूछते हैं कि कांग्रेस में फैसले कौन ले रहा है? दलित को सर्वोच्च पद दिया जाना उन्हें रास नहीं आ रहा. दलित विरोधी राजनीति का केंद्र और कहीं नहीं, अमित शाह जी का निवास बना हुआ है.'

8:52 PM (4 वर्ष पहले)

कैप्टन ने की कृषि कानून वापस लेने की मांग

Posted by :- Surendra Verma

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर बताया कि किसान आंदोलन को लेकर चर्चा हुई. 

उन्होंने ट्वीट कर बताया कि दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी से मुलाकात की. कृषि कानूनों के खिलाफ लंबे समय से चल रहे किसान आंदोलन पर चर्चा की और उनसे फसल विविधीकरण में पंजाब का समर्थन करने के अलावा, कृषि कानूनों को निरस्त करने और एमएसपी की गारंटी के साथ संकट को तत्काल हल करने का अनुरोध किया.

8:01 PM (4 वर्ष पहले)

कांग्रेस के G-23 नेताओं से मिलेंगे कैप्टन?

Posted by :- Surendra Verma

आजतक को सूत्रों ने बताया कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह नई दिल्ली में अपने प्रवास के दौरान कांग्रेस पार्टी के G-23 गुट के नेताओं से मिल सकते हैं. इससे पहले अमित शाह के साथ कैप्टन की बैठक 45 मिनट तक चली.

कपिल सिब्बल, जो G-23 गुट का हिस्सा हैं, ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया, जिसके दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी के पूर्णकालिक अध्यक्ष नहीं होने पर चिंता व्यक्त की.

Advertisement
6:42 PM (4 वर्ष पहले)

अमित शाह से मिलने पहुंचे कैप्टन अमरिंदर सिंह

Posted by :- Surendra Verma

पंजाब कांग्रेस में जारी सियासी संग्राम के बीच राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह आज बुधवार शाम को बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने उनके आवास पर पहुंचे हैं. हालांकि कल ही कैप्टन ने कहा था कि वह किसी राजनेता से नहीं मिलेंगे. 

6:39 PM (4 वर्ष पहले)

गुलाम नबी आजाद ने सोनिया गांधी को लिखी चिट्ठी

Posted by :- Surendra Verma

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को CWC की बैठक बुलाने की मांग करते हुए पत्र लिखा है.

6:38 PM (4 वर्ष पहले)

राहुल गांधी की असाधारण असफलताः संबित पात्रा

Posted by :- Surendra Verma

पंजाब में जारी उठापठक को लेकर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, 'पंजाब की स्थिति किस प्रकार की है जो राजनीति सरगर्मी चल रही है वो हम देख रहे हैं. पंजाब एक सीमावर्ती राज्य है. अस्थिरता और कांग्रेस पर्यायवाची है. ये महत्वाकांक्षा की लड़ाई है. सभी का मत है कि स्थिरता और राष्ट्र सुरक्षा काफी महत्वपूर्ण है. ये राहुल की असाधारण असफलता है.' उन्होंने कहा कि जी-23 के साथ-साथ अमरिंदर सिंह भी राहुल गांधी को कैप्टन नहीं मान रहे हैं.

6:37 PM (4 वर्ष पहले)

कपिल सिब्बल ने उठाए सवाल

Posted by :- Surendra Verma

पंजाब में जारी विवाद के बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने आज बुधवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में फिर से कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से कांग्रेस के पास कोई अध्यक्ष नहीं है. साथ ही उन्होंने कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक बुलाने की मांग की है.

कपिल सिब्बल ने कहा, 'मैं आपसे उन कांग्रेसियों की ओर से बोल रहा हूं जिन्होंने पिछले साल अगस्त में कांग्रेस वर्किंग कमेटी और सेंट्रल इलेक्शन कमेटी को पार्टी अध्यक्ष के चुनाव के लिए पत्र लिखा था और हम अभी तक इसका इंतजार कर रहे हैं.' 

1:51 PM (4 वर्ष पहले)

सिद्धू के इस्तीफे पर क्या बोले सीएम चन्नी?

Posted by :- Mohit Grover

नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे को लेकर मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि पार्टी का जो हेड होता है, उसे परिवार में अपनी बात रखनी होती है. मैंने सिद्धू साहब से फोन पर बात की है, पार्टी सुप्रीम होती है. उन्हें आकर बात करने को कहा है, सरकार पार्टी की नीति पर ही चल रही है और आज या कल में बात हो जाएगी. 

Advertisement
1:44 PM (4 वर्ष पहले)

2KW तक के बिजली बकाया बिल माफ: CM

Posted by :- Mohit Grover

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पंजाब के लोगों के हितों के बारे में काम किया जा रहा है. पंजाब में बिजली के कनेक्शन वाले लोगों को दिक्कत हो रही है, जो अपना पुराना बिल नहीं दे पाए और उनके कनेक्शन काट दिए गए. 2 KW तक बिजली कनेक्शन वाले लोगों के कनेक्शन बहाल कर दिए जाएंगे. साथ ही सभी के पुराने बिल सरकार अपनी ओर से भरेगी. 

मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि 2KW तक कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं का कितना भी पुराना बिल होगा वो सरकार भरेगी, लेकिन आने वाले बिलों को लोगों को ही भरना होगा. जल्द ही एक कमेटी का गठन कर दिया जाएगा, इसपर काम करेगी. 

पूरी खबर पढ़ें: पंजाब में केजरीवाल, CM चन्नी ने उड़ा दिया AAP के सबसे बड़े चुनावी वादे का 'फ्यूज'!

 

11:26 AM (4 वर्ष पहले)

पंजाब कैबिनेट की बैठक

Posted by :- Mohit Grover

पंजाब में जारी राजनीतिक घमासान के बीच सीएम चरणजीत सिंह चन्नी की अगुवाई में कैबिनेट की मीटिंग हुई है. दोपहर को सीएम चन्नी की प्रेस कॉन्फ्रेंस भी है. 

10:53 AM (4 वर्ष पहले)

पंजाब की लड़ाई में हाईकमान एक्टिव

Posted by :- Mohit Grover

पंजाब कांग्रेस में जारी घमासान के बीच कांग्रेस आलाकमान एक्टिव हुआ है. अजय माकन को विधायक दल की बैठक के लिए चंडीगढ़ भेजा जा रहा है, कांग्रेस नेता हरीश चौधरी भी चंडीगढ़ जाएंगे. 

10:23 AM (4 वर्ष पहले)

पंजाब सीएम की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज

Posted by :- Mohit Grover

दोपहर 12.30 बजे आज फिर एक बार पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की प्रेस कॉन्फ्रेंस है. बीते दिन भी सीएम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, तब उन्होंने कृषि कानूनों को लेकर बात की थी. 

Advertisement
10:06 AM (4 वर्ष पहले)

पंजाब में बैठकों का दौर

Posted by :- Mohit Grover
10:06 AM (4 वर्ष पहले)
9:50 AM (4 वर्ष पहले)

नहीं झुकेगा आलाकमान, नए अध्यक्ष की तलाश शुरू

Posted by :- Mohit Grover

पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू के लिए मुश्किलें बढ़ रही हैं. सूत्रों के मुताबिक, हरीश रावत का दौरा रद्द किया जा रहा है और आलाकमान पूरी तरह से चरणजीत सिंह चन्नी के साथ ही है. अब नए प्रदेश अध्यक्ष की तलाश शुरू की जा रही है.
माना जा रहा है कि पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वर्किंग प्रेसिडेंट कुलजीत नागरा और लुधियाना से कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू का नाम नए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद की रेस में आगे चल रहा है.
 

8:52 AM (4 वर्ष पहले)

CM ने बुलाई है कैबिनेट की बैठक

Posted by :- Mohit Grover

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने सुबह 10.30 बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई है. नवजोत सिंह सिद्धू के प्रदेश अध्यक्ष पद छोड़ने के बाद बीते दिन रजिया सुल्ताना ने मंत्री पद छोड़ दिया था. उनके अलावा प्रदेश कांग्रेस के कई नेताओं ने इस्तीफा दिया था. ऐसे में कांग्रेस आगे की रणनीति को लेकर चर्चा करेगी. 

8:50 AM (4 वर्ष पहले)

हरीश रावत पहुंचेंगे चंडीगढ़

Posted by :- Mohit Grover

कांग्रेस में मचे बवाल के बाद अब नवजोत सिंह सिद्धू को मनाने की कोशिशें की जा सकती हैं. बुधवार को पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत चंडीगढ़ पहुंच सकते हैं. लेकिन नवजोत सिंह सिद्धू पटियाला में हैं, ऐसे में देखना होगा कि कौन किसके पास पहुंचता है.