Punjab Vidhan Sabha Election Result 2022: कपूरथला जिले में चार विधानसभा सीटें आती हैं. इन में से 2 पर कांग्रेस और 2 पर आम आदमी पार्टी ने कब्जा जमाया है. आप ने सुल्तानपुर लोधी और कपूरथला से जीत दर्ज़ की. वहीं कांग्रेस ने भोलाथ और फगवाड़ा की सीट जीतीं.
कपूरथला विधानसभा सीट -
कपूरथला विधानसभा पर लंबे समय से कांग्रेस का कब्जा बना हुआ था. 2002 से लगातार इस सीट पर कांग्रेस अपना परचम लहरा रही थी. लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी के कुलतार सिंह संधवां ने कांग्रेस के अजयपाल सिंह संधु को 21130 वोटों से हारा दिया. इस चुनाव में कुलतार सिंह को 54009 वोट मिले. वहीं अजयपाल को 32879 वोट मिले.
भोलाथ विधानसभा सीट-
यहां से कांग्रेस के सुखपाल सिंह खैरा ने 9225 वोटों से शिरोमणि अकाली दल के बीबी जागीर कौर को हारा दिया है. 2017 विधानसभा चुनाव में भी जनता ने सुखपाल सिंह खैरा को विधायक बनाया था. लेकिन तब उन्होंने आम आदमी पार्टी की टिकट से चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में सुखपाल सिंह खैरा को 37254 और बीबी जागीर कौर को 28029 वोट मिले. आप के रंजीत सिंह राणा 13612 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे.
सुल्तानपुर लोधी विधानसभा सीट-
सुल्तानपुर लोधी से आम आदमी पार्टी के सज्जन सिंह चीमा ने 29903 वोट पाकर जीत दर्ज़ की. पिछली बार चीमा तीसरे स्थान पर रहे थे. इस बार उन्हें जनता ने 27.66% वोट देकर अपना विधायक चुना है. दूसरे नंबर पर 17468 वोटों के साथ शिरोमणि अकाली दल ने कैप्टन हरमिंदर सिंह रहे. .
फगवाड़ा विधानसभा सीट-
फगवाड़ा से कांग्रेस के बलविंदर सिंह धालीवाल ने आम आदमी पार्टी के जोगिंदर सिंह मान को 2712 वोटों से हारा दिया है. इस चुनाव में बलविंदर सिंह को 37217 और जोगिंदर सिंह मान को 34505 वोट मिले. दोनों के बीच कांटे की टक्कर रही.
ये भी पढ़ें -
aajtak.in