पंजाब का एक महत्वपूर्ण शहर है जालंधर. पंजाब के इस ऐतिहासिक शहर की एक विधानसभा सीट है जालंधर वेस्ट विधानसभा सीट. इस शहर के नाम को लेकर कहा जाता है इसका नाम एक राक्षस जालंधर के नाम पर पड़ा था. ये पंजाब का एक प्रमुख शहर है. जालंधर वेस्ट विधानसभा सीट के लिए मतदान 20 फरवरी को होना है. विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आने हैं.
राजनीतिक पृष्ठभूमि
जालंधर वेस्ट विधानसभा सीट की राजनीतिक पृष्ठभूमि की चर्चा करें तो इस सीट पर पिछले चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर देखने को मिली है. जालंधर वेस्ट सीट के चुनावी अतीत पर नजर डालें तो यहां से साल 2012 में बीजेपी के उम्मीदवार को जीत मिली थी. 2012 में बीजेपी के चुन्नी लाल भगत चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे.
2017 का जनादेश
जालंधर वेस्ट विधानसभा सीट से 2017 के चुनाव में भी बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवारों के बीच सीधा मुकाबला रहा. 2017 के चुनाव में बाजी कांग्रेस के हाथ लगी. 2017 में कांग्रेस के उम्मीदवार सुशील कु्मार रिंकू विजयी रहे थे. कांग्रेस के सुशील कुमार रिंकू ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी के महिंदर पाल भगत को 17334 वोट से हरा दिया था. आम आदमी पार्टी के दर्शन लाल भगत तीसरे स्थान पर रहे थे.
विधायक का रिपोर्ट कार्ड
जालंधर वेस्ट सीट से विधायक सुशील कुमार रिंकू का दावा है कि उनके कार्यकाल में इस विधानसभा क्षेत्र के हर इलाके का विकास हुआ है. विधायक के दावे को विपक्षी दलों के नेता गलत बता रहे हैं. जालंधर वेस्ट सीट से इस दफे भी कांग्रेस ने सुशील कुमार रिंकू पर दांव लगाया है. आम आदमी पार्टी ने शीतल अंगुराल, बहुजन समाज पार्टी ने अनिल मिनिया और बीजेपी ने महेंद्र पाल भगत को टिकट दिया है.
aajtak.in