Dasuya Assembly Seat: कांग्रेस का गढ़ है ये सीट, अरुण डोगरा बचा पाएंगे किला?

दसूहा विधानसभा सीट से 2017 में कांग्रेस के उम्मीदवार अरुण डोगरा जीते थे. कांग्रेस ने इस दफे भी निवर्तमान विधायक अरुण डोगरा को ही टिकट दिया है.

Advertisement
पंजाब Assembly Election 2022 दसूहा विधानसभा सीट पंजाब Assembly Election 2022 दसूहा विधानसभा सीट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:22 AM IST
  • होशियारपुर जिले की सीट है दसूहा विधानसभा
  • 2017 में जीते थे कांग्रेस के अरुण डोगरा

पंजाब के होशियारपुर जिले की एक विधानसभा सीट है दसूहा विधानसभा सीट (Dasuya Assembly Seat). दसूहा विधानसभा सीट होशियारपुर जिले की तहसील दसूहा के नाम पर है. दसूहा तहसील सूबे की बड़ी तहसील की लिस्ट में शामिल है. इस विधानसभा सीट के लिए 20 फरवरी को चुनाव होना है. दसूहा विधानसभा सीट के चुनाव परिणाम का ऐलान 10 मार्च को होना है.

Advertisement

राजनीतिक पृष्ठभूमि

दसूहा विधानसभा सीट के चुनावी अतीत की बात करें तो यहां से 1972 में कांग्रेस के सतपाल सिंह और 1977 और 1980 में कांग्रेस के गुरबचन सिंह विधायक निर्वाचित हुए थे. इस विधानसभा सीट से 1985 में निर्दल और 1992, 1997, 2002 में कांग्रेस के टिकट पर रमेश चंद्र विधानसभा पहुंचे. 2007 और 2012 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अमरजीत शाही विधायक बने.

2017 का जनादेश

दसूहा विधानसभा सीट से 2017 के चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार को विजयश्री मिली. कांग्रेस के अरुण डोगरा ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी की सुखजीत कौर को 17638 वोट से हरा दिया था. आम आदमी पार्टी की बलबीर कौर तीसरे और निर्दलीय उम्मीदवार जगमोहन सिंह चौथे स्थान पर रहे थे. बहुजन समाज पार्टी के जगप्रीत सिंह शाही को पांचवें स्थान से संतोष करना पड़ा था.

Advertisement

विधायक का रिपोर्ट कार्ड

दसूहा विधानसभा सीट से विधायक अरुण डोगरा का दावा है कि उनके कार्यकाल के दौरान हर इलाके का विकास हुआ है. अरुण डोगरा एक बार फिर से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे हैं. अरुण के सामने बीजेपी ने रघुनाथ राणा और आम आदमी पार्टी ने करमवीर सिंह घुम्मन को उम्मीदवार बनाया है. बसपा ने सुशील कुमार शर्मा को टिकट दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement