बांद्रा वेस्ट विधानसभा सीटः 2014 में BJP के आशीष शेलार ने किया था कब्जा

2014 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर कुल 2,86,621 वोटर्स थे. जिसमें से 51 प्रतिशत यानी एक लाख 46 हजार 834 लोगों ने वोट डाला था. महाराष्ट्र में कुल 288 विधानसभा सीटों के लिए 21 अक्टूबर को मतदान और 24 अक्टूबर को मतगणना होगी.

Advertisement
2014 में बांद्रा वेस्ट सीट से बीजेपी के टिकट पर जीते थे आशीष शेलार.(फोटो-ट्विटर) 2014 में बांद्रा वेस्ट सीट से बीजेपी के टिकट पर जीते थे आशीष शेलार.(फोटो-ट्विटर)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 5:47 PM IST

  • बांद्रा वेस्ट सीट से विधायक हैं मंत्री आशीष शेलार
  • 288 विधानसभा सीटों पर 21 अक्टूबर को मतदान

महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों में बांद्रा वेस्ट सीट प्रमुख है. यहां से देवेंद्र फडणवीस सरकार में स्कूली शिक्षा और खेल मंत्री आशीष शेलार विधायक हैं. यह सीट मुंबई नॉर्थ सेंट्रल लोकसभा क्षेत्र में स्थित है. 2009 में इस सीट से कांग्रेस जीती थी, मगर 2014 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर बीजेपी ने कब्जा कर लिया.

Advertisement

2014 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर कुल 2,86,621 वोटर्स थे. जिसमें से 51 प्रतिशत यानी एक लाख 46 हजार 834 लोगों ने वोट डाला था. महाराष्ट्र में कुल 288 विधानसभा सीटों के लिए 21 अक्टूबर को मतदान और 24 अक्टूबर को मतगणना होगी.

सीट का चुनावी इतिहास

2014 के विधानसभा चुनाव में बांद्रा पश्चिम सीट से चुनाव लड़ने वाले बीजेपी प्रत्याशी आशीष शेलार को 74,779 वोट मिले थे, वहीं कांग्रेस प्रत्याशी बाबा सिद्दीकी को 47,868 वोट मिले थे. 2009 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से कांग्रेस प्रत्याशी बाबा सिद्दीकी जीते थे. उन्हें 59,659 वोट मिले थे, जबकि बीजेपी प्रत्याशी आशीष शेलार को 57,968 वोट मिले थे.

इस प्रकार जहां 2009 में आशीष शेलार कांग्रेस के बाबा सिद्दीकी से हारे, वहीं 2014 में उन्होंने बाबा सिद्दीकी से हार का हिसाब चुकता कर लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement