महाराष्ट्र के अकोला जिले के तहत 5 विधानसभा सीटें आती हैं जिसमें इस बार विधानसभा चुनाव में बीजेपी गठबंधन और कांग्रेस गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर दिखी. बालापुर सीट से शिवसेना के नितिन को जीत मिली है.
अकोला जिले के अकोट विधानसभा सीट पर 17 प्रत्याशी मैदान में हैं जहां कांटे की टक्कर दिख रही है. भारतीय जनता पार्टी के प्रकाश गणवंतराव भारस्काले ने वंचित बहुजन आगाड़ी के एडवोकेट संतोष वसंत रहाते को हराया.बालापुर विधानसभा सीट पर शिवसेना के नितिन कुमार भीकणराव ताले ने वंचित बहुजन अगाड़ी के डॉक्टर धैर्यवर्धन हरीभाऊ पुंडकर को 18788 मतों के अंतर से हरा दिया है.
अकोला वेस्ट विधानसभा सीट पर 9 लोगों के बीच हो रहे मुकाबले में भारतीय जनता पार्टी के गोवर्धन मांगीलाल शर्मा उर्फ लालाजी ने कांग्रेस के साजिद खान मानन खान को हराया.
अकोला ईस्ट विधानसभा सीट पर 13 उम्मीदवारों के बीच जंग में भारतीय जनता पार्टी के रणधीर प्रह्लादराव सावरकर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी वंचित बहुजन आगाड़ी के हरीदास पंढारी भाणे को 24723 मतों के अंतर से हरा दिया. पिछले चुनाव में यह सीट बीजेपी के ही नाम थी.
मुर्तिजापुर (सुरक्षित सीट) विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के हरीश मारोतियापा पिम्पले ने वंचित बहुजन आगाड़ी की उम्मीदवार प्रतिभा प्रभाकर को हराया.
Maharashtra Live Updates: फडणवीस की होगी वापसी या विदाई, जानें पल-पल के अपडेट
हालांकि अकोला लोकसभा सीट के तहत 6 विधानसभा सीटें आती हैं जिसमें 1 सुरक्षित सीट हैं. अकोट, बालापुर, अकोला पश्चिम, अकोला पूर्व और मुर्तिजापुर विधानसभा सीट हैं. इसमें मुर्तिजापुर सुरक्षित विधानसभा सीट है.
लोकसभा सीट पर बीजेपी का कब्जा
अकोला महाराष्ट्र की 48 संसदीय सीटों में से एक है और अकोला लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के संजय शामराव धोत्रे सांसद हैं. उन्होंने वंचित बहुजन अघाडी के प्रत्याशी आंबेडकर प्रकाश यशवंत को 2,75,596 वोटों के बड़े अंतर से हराया.
लोकसभाचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के संजय शामराव धोत्रे को 5,54,444 वोट मिले, जबकि वंचित बहुजन अघाडी के आंबेडकर प्रकाश यशवंत को 2,78,848 वोटों से संतोष करना पड़ा. कांग्रेस के प्रत्याशी हिदायतुल्ला बरकतउल्ला पटेल तीसरे स्थान पर रहे.
Assembly Election Results 2019 Live Updates: किसके सिर सजेगा ताज, फैसला आज
कभी कांग्रेस का गढ़
एक समय अकोला लोकसभा सीट कांग्रेस का गढ़ हुआ करती थी. शुरुआत में लगातार 25 साल कांग्रेस ने जीत हासिल की. 1957 से 1967 तक कांग्रेस को जीत मिली. इस दौरान गोपालराव खेडकर, एम. एस. हक और के. एम. असगर हुसैन यहां से सांसद चुने गए, लेकिन अब यहां पर बीजेपी की पकड़ है.
Vidhan Sabah Lok Sabha By-Election Results 2019 Live Updates: जानें उपचुनाव के अपडेट
2019 से पहले 2014 में भी संजय शामराव धोत्रे ने बीजेपी के टिकट पर जीत हासिल की थी. वह 2004 से ही यहां से सांसद हैं. 1989 के बाद से बीजेपी 7 बार यहां से चुनाव जीत चुकी है.
सुरेंद्र कुमार वर्मा