Nagpur Election Result: फणनवीस के गढ़ में कांग्रेस का दमदार प्रदर्शन

नागपुर जिले के तहत कटोल, सावनेर, हिंगना, उमरेड (एससी), नागपुर साउथ वेस्ट, नागपुर साउथ, नागपुर ईस्ट, नागपुर सेंट्रल, नागपुर वेस्ट, नागपुर नॉर्थ (एससी), कामठी, रामटेक विधानसभा सीट आती है.

Advertisement
Maharashtra assembly election result Maharashtra assembly election result

aajtak.in

  • नागपुर,
  • 24 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 2:09 PM IST

  • 21 अक्टूबर को हुई थी महाराष्ट्र में वोटिंग
  • 2014 में 12 में 11 सीटों पर था BJP का कब्जा

महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर मतगणना पूरी हो चुकी है. राज्य के सबसे हाई प्रोफाइल नागपुर जिले की विधानसभा सीटों पर कांग्रेस ने दमदार प्रदर्शन किया. सीएम देवेंद्र फडणवीस नागपुर साउथ वेस्ट सीट से जीत दर्ज करने में कामयाब रहे, लेकिन 2014 के मुकाबले जीत का अंतर कम रहा. बीते चुनाव में 12 विधानसभा सीटों में 11 पर बीजेपी ने कब्जा जमाया था.

Advertisement

Assembly Election Results LIVE: महाराष्ट्र के रुझानों में BJP को बढ़त, लेकिन हरियाणा में कांग्रेस से कड़ी टक्कर

ये हैं विधानसभा सीटें

कटोल, सावनेर, हिंगना, उमरेड (एससी), नागपुर साउथ वेस्ट, नागपुर साउथ, नागपुर ईस्ट, नागपुर सेंट्रल, नागपुर वेस्ट, नागपुर नॉर्थ (एससी), कामठी, रामटेक

Assembly Election Results 2019 Live Updates: किसके मिलेगा ताज, फैसला आज

कटोल- कटोल विधानसभा सीट से NCP के अनिल देशमुख ने बाजी मारी. अनिल ने बीजेपी के Charansing Babulalji Thakur को 17057 वोटों से हराया. 2014 में बीजेपी के डॉक्टर आशीष देशमुख ने NCP के अनिल देशमुख को कड़ी टक्कर के बाद करीब साढ़े पांच हजार वोटों से हराया था.

सावनेर- सावनेर विधानसभा सीट से कांग्रेस के KEDAR SUNIL CHHATRAPAL ने बीजेपी के Rajeev Bhaskarrao Potdar को 26291 वोटों से हराया. 2014 में यहां से कांग्रेस के उम्मीदवार केदार सुनील ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने शिवसेना के विनोद जीवतोड़े (गुरुजी) को मात दी थी.

Advertisement

Maharashtra Live Updates: फडणवीस की होगी वापसी या विदाई, जानें पल-पल का अपडेट

हिंगना- हिंगना विधानसभा सीट से बीजेपी की Meghe Sameer Dattatraya ने एनसीपी के Ghodmare Vijaybabu Pandurangji को 46167 वोटों से हराया. 2014 में यहां से बीजेपी के उम्मीदवार मेघे समीर ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने NCP के रमेशचंद्र गोपीकिशन को हराया था.

उमरेड (एससी)- उमरेड विधानसभा सीट पर कांग्रेस के Raju Devnath Parwe ने भाजपा के Sudhir Laxman Parwe को 18029 वोटों से हराया. 2014 में बीजेपी उम्मीदवार सुधीर लक्ष्मण ने एकतरफा जीत हासिल की थी. उन्हें 49.26 फीसदी वोट मिले थे. यहां बहुजन समाज पार्टी दूसरे और कांग्रेस चौथे स्थान पर थी.

Haryana Election Results 2019 Live Updates: खट्टर को मिलेगी गद्दी या हुड्डा की होगी वापसी, तय होगा आज

नागपुर साउथ वेस्ट- ये महाराष्ट्र की वीआईपी सीटों में से एक थी. यहां से सीएम देवेंद्र फडणवीस ने 49344 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की. वहीं, दूसरे नंबर पर कांग्रेस के डॉक्टर अशीष देशमुख रहे. उन्होंने 59893 वोट मिले. बीते चुनाव में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 60 हजार से अधिक वोटों से कांग्रेस उम्मीदवार प्रफुल्ल विनोद को हराया था.

नागपुर साउथ- नागपुर साउथ से बीजेपी के MOHAN GOPALRAO MATE महज 4013 वोट से जीत पाए. वहीं, दूसरे नंबर पर कांग्रेस के GIRISH KRUSHNARAO PANDAV रहे. 2014 में बीजेपी ने अपना परचम लहराया था. कोहले सुधाकर ने यहां से जीत दर्ज की थी. उन्हें 80 हजार से अधिक वोट मिले थे. उन्होंने कांग्रेस के चतुर्वेदी सतीश को पटखनी दी थी.

Advertisement

नागपुर ईस्ट- नागपुर ईस्ट से बीजेपी के KRUSHNA PANCHAM KHOPDE ने कांग्रेस के PURUSHOTTAM NAGORAO HAJARE को 24017 वोटों से हराया. पिछले विधानसभा चुनाव में इस सीट से बीजेपी उम्मीदवार कृष्णा पंचम ने जीत हासिल की थी. दूसरे स्थान पर कांग्रेस अभिजीत गोविंद राव थे.

नागपुर सेंट्रल- नागपुर सेंट्रल विधानसभा सीट से बीजेपी के VIKAS SHANKARRAO KUMBHARE ने कांग्रेस के BUNTY BABA SHELKE को 4008 वोटों से हराया. 2014 में इस सीट से बीजेपी के विकास शंकर राव जीते थे, जबकि दूसरे स्थान पर कांग्रेस के अनीष अहमद थे.

नागपुर वेस्ट- नागपुर वेस्ट विधानसभा सीट से कांग्रेस के Vikas Pandurang Thakre ने बीजेपी के Sudhakar Shamrao Deshmukh को 6367 वोटों से हराया. 2014 में इस सीट पर भी बीजेपी ने कब्जा जमाया था. देशमुख सुधाकर यहां से बीजेपी के विजयी उम्मीदवार थे. 

Vidhan Sabah Lok Sabha By-Election Results 2019 Live Updates: उपचुनाव नतीजों का जानें अपडेट

नागपुर नॉर्थ (एससी)- नागपुर नॉर्थ विधानसभा सीट से कांग्रेस के DR. NITIN RAUT ने बीजेपी के DR. MILIND MANE को 20694 वोटों से हराया. 2014 में बीजेपी के डॉक्टर मिलिंद माने बीएसपी के किशोर उत्तमराव को पटखनी दी थी. इस सीट पर एनसीपी छठे स्थान पर थी.

कामठी- कामठी विधानसभा सीट से कांग्रेस के SURESH YADAVRAO BHOYAR चुनाव हार गए, जबकि बीजेपी के SAWARKAR TEKCHAND SHRAWAN ने 11116 वोटों से जीत हासिल कर ली. 2014 विधानसभा चुनाव में यहां बीजेपी ने झंडा गाड़ा था. बीजेपी उम्मीदवार चंद्रशेखर ने कांग्रेस कैंडिडेट राजेंद्र मुल्क को पटखनी दी थी.

Advertisement

रामटेक- रामटेक विधानसभा सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार Ashish Nandkishor Jaiswal (Vakil) ने बीजेपी के Dwaram Mallikarjun Reddy को 24413 वोटों से हराया.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement