सपा-कांग्रेस की जंग में अब अजय राय की एंट्री, बोले- MP में SP का कोई बेस नहीं, लड़ाई सिर्फ कांग्रेस-बीजेपी में

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने कहा है कि मध्य प्रदेश में सपा का कोई जनाधार नहीं है और मुख्य लड़ाई कांग्रेस और भाजपा के बीच में हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस मध्य प्रदेश ही नहीं, बल्कि पांचों राज्यों के चुनाव में शानदार जीत हासिल करेगी.

Advertisement
कांग्रेस के यूपी प्रदेश अध्यक्ष अजय राय कांग्रेस के यूपी प्रदेश अध्यक्ष अजय राय

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 1:55 PM IST

मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनावों में सीटों के बंटवारे को लेकर सपा और कांग्रेस में काफी घमासान मचा. इस बीच यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने इस घमासान को फिर से हवा देते हुए कहा कि राज्य में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच ही है. राय ने यह भी कहा कि कांग्रेस सभी पांच राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव जीतेंगे.

Advertisement

सपा का एमपी में कोई जनाधार नहीं- अजय राय

मीडिया से बात करते हुए अजय राय ने कहा, 'मैंने हाल ही में मध्य प्रदेश का दौरा किया था. सपा का वहां कोई जनाधार नहीं है. जब जनाधार ही नहीं तो सीटों के बंटवारे का क्या मतलब. कांग्रेस न केवल मध्य प्रदेश में, बल्कि सभी पांच राज्यों में चुनाव जीतेगी.' राय ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि वह बड़े घराने में सोने की चम्मच लेकर पैदा हुए हैं.

बीजेपी पर निशाना

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए राय ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और आयकर विभाग जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग करके चुनाव जीतना और सत्ता हासिल करना चाहती है. उन्होंने दावा किया कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार कांग्रेस नेता राहुल गांधी से डरी हुई है क्योंकि उनके नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा ने देश की राजनीति की दिशा बदल दी है.

Advertisement

जातिगत जनगणना का जिक्र करते हुए राय ने कहा कि राष्ट्रव्यापी जाति जनगणना समय की मांग है क्योंकि अधिकारों का निर्धारण संख्या के अनुसार किया जाना चाहिए. आपको बता दें कि 230 सदस्यीय मध्य प्रदेश विधानसभा के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा और नतीजे 3 दिसंबर को छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम चुनावों के नतीजों के साथ घोषित किए जाएं

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement