Wayanad Lok Sabha Election Results 2024: राहुल गांधी ने दर्ज की बंपर जीत, वायनाड से एनी राजा को 3.64 लाख वोटों से हराया

राहुल गांधी 2019 की तरह इस बार भी 2 सीटों रायबरेली और वायनाड से चुनाव मैदान में हैं. वायनाड सीट पर सीपीआई की एनी राजा को कुल 2,83,023 वोट मिले हैं. वहीं तीसरे नंबर पर रहे भाजपा नेता के सुरेंद्रन को कुल 1,41,045 वोट मिले.

Advertisement
Rahul Gandhi Won Wayanad Seat Rahul Gandhi Won Wayanad Seat

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली ,
  • 04 जून 2024,
  • अपडेटेड 9:31 AM IST

लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के शानदार प्रदर्शन के बीच राहुल गांधी दूसरी बार वायनाड से बंपर वोटों से जीत चुके हैं. 2019 में इन्‍होंने वायनाड से रिकॉर्ड 4.31 लाख वोटों से जीत दर्ज की थी, लेकिन इस बार राहुल गांधी 3,64,422 वोटों से जीते हैं. इन्‍होंने सीपीआई नेता एनी राजा का हराया है. वहीं तीसरे नंबर पर बीजेपी नेता के. सुरेंद्रन रहे. 

Advertisement

राहुल गांधी 2019 की तरह इस बार भी 2 सीटों रायबरेली और वायनाड से चुनाव मैदान में हैं. वायनाड सीट पर सीपीआई की एनी राजा को कुल 2,83,023 वोट मिले हैं. वहीं तीसरे नंबर पर रहे भाजपा नेता के सुरेंद्रन को कुल 1,41,045 वोट मिले. जबकि राहुल गांध वायनाड सीट पर सभी को पीछे छोड़ते हुए कुल 6,47,445 वोट हासिल किए. 

राहुल गांधी ने 2019 में बनाया था रिकॉर्ड 
इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में वायनाड सीट पर राहुल गांधी के जीत का अनुमान लगाया गया था, जो सच साबित हुआ है. 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने वायनाड में सीपीआई उम्मीदवार पीपी सुनीर को हराकर 4.31 लाख वोटों के रिकॉर्ड अंतर से जीत हासिल की थी. हालांकि इस बार राहुल गांधी को पिछली बार की तुलना में कम वोट मिले हैं. 

Advertisement

इंडिया गठबंधन ने किया कमाल! 
खबर लिखे जाने तक इंडिया गठबंधन कुल 231 सीट के साथ 104 सीटों पर आगे बढ़ते हुए नजर आ रहे थे, जबकि NDA 294 सीटों के साथ 49 सीटों पर पिछड़ते हुए दिखाई दे रहे थे. हालांकि माना जा रहा है कि एनडीए गठबंधन सरकार बना सकती है. 

रायबरेली से भी जीते सकते हैं राहुल गांधी 
गौरतलब है कि राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के रायबरेली से भी चुनाव मैदान में है, जिसका रिजल्‍ट अभी जारी नहीं हुआ था. इस सीट पर राहुल गांधी 3,90,030 वोटों से आगे थे. इन्‍हें कुल 6,87,649 वोट मिले थे, जबकि दूसरे नंबर पर बीजेपी नेता दिनेश प्रताप सिंह चुनाव मैदान में थे. इन्‍हें कुल 2,97,619 सीट मिले थे. तीसरे नंबर पर बहुजन समाज पार्टी के नेता ठाकुर प्रसाद यादव थे. यहां से भी राहुल गांधी की जीत लगभग तय मानी जा रही है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement