देश में लोकसभा चुनावों का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. निर्वाचन आयोग अगले कुछ दिनों में आम चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा कर सकता है. चुनाव शुरू होने से पहले Aaj Tak अपने स्पेशल शो 'वंदे भारत' के जरिए जनता की नब्ज टटोलने की कोशिश कर रहा है. इस शो में आज तक के रिपोर्टर विभिन्न राज्यों के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में ग्राउंड जीरो पर पहुंचते हैं और लोगों से बातचीत करके उनका चुनावी मूड समझने की कोशिश करते हैं. आगामी चुनावों में पंजाब में भी 13 लोकसभा सीटों पर दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा.
आज तक की रिपोर्टर कमलजीत संधू जनता का नब्ज टटोलने के लिए 'वंदे भारत' लेकर पंजाब के अमृतसर पहुंचीं और यहां से लुधियाना. उन्होंने यहां लोगों से बातचीत की और आम चुनावों को लेकर उनकी राय जानी. इस दौरान उन्होंने वर्तमान जनप्रतिनिधियों के कार्यों के बारे में भी जनता से फीडबैक लिया. बता दें कि अमृतसर के वर्तमान सांसद कांग्रेस पार्टी के गुरजीत सिंह औजला हैं. वहीं कांग्रेस के रवनीत सिंह बिट्टू लुधियाना के सांसद हैं. इन दोनों सीटों पर जनता का मूड क्या है, आइए जानते हैं आज तक के खास शो 'वंदे भारत' में...
कमलजीत संधू