UP Lok Sabha Election Voting Live: लोकसभा चुनाव में आज शुक्रवार को दूसरे चरण का मतदान हुआ. यूपी की मेरठ, अमरोहा, मथुरा, बागपत, बुलंदशहर, अलीगढ़ समेत 8 सीटों पर चुनाव हुआ. कुल 91 उम्मीदवार मैदान हैं. इनमें 10 महिला प्रत्याशी शामिल हैं. इन सभी सीटों पर 1 करोड़ 67 लाख मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. 2019 के चुनाव में बीजेपी ने सात और एक सीट बसपा-सपा-रालोद गठबंधन ने जीती थीं. मथुरा से हेमा मालिनी, मेरठ से अरुण गोविल जैसे दिग्गजों की साख दांव पर है. जानिए चुनाव से जुड़े अपडेट्स...
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में शुक्रवार को मतदान हुआ. उत्तर प्रदेश में 54.85 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई.
उत्तर प्रदेश में शाम सात बजे तक कुुल 53.17 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.
उत्तर प्रदेश में मतदान सुस्त देखने को मिल रहा है. शाम पांच बजे तक के वोटिंग प्रतिशत की बात करें तो कुल 52.64 परसेंट मतदान हुआ.
भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी अपना वोट डालने के लिए अमरोहा के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे.
दोपहर तीन बजे तक यूपी के अधिकांश राज्यों में 40 फीसदी से अधिक मतदान दर्ज किया गया. इस दौरान सबसे अधिक अमरोहा में वोटिंग दर्ज की गई है.
किस जिले में हुआ कितना मतदान
-अलीगढ़- 44.08 प्रतिशत
-अमरोहा- 51.44 प्रतिशत
-बागपत- 42.92 प्रतिशत
-बुलंदशहर- 44.54 प्रतिशत
-गौतमबुद्ध नगर- 44.08 प्रतिशत
-गाजियाबाद- 41.13 प्रतिशत
-मथुरा- 39.45 प्रतिशत
-मेरठ- 47.52 प्रतिशत
मैनपुरी से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव ने कहा,'समाजवादी पार्टी और उसका गठबंधन बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ स्थानीय पार्टियां चुनाव जीतने जा रही हैं.'
उत्तर प्रदेश में दोपहर एक बजे तक हुई वोटिंग का आंकड़ा आ गया है. अब तक के मतदान को देखा जाए तो यूपी के अमरोहा में सबसे ज्यादा मतदान हुआ है. वहीं, वोटिंग के मामले में यूपी में मथुरा सबसे पीछे है.
1. अमरोहा- 40.67%
2. मेरठ- 38.33%
3. बागपत- 34.17%
4. गाजियाबाद- 33.99%
5. गौतमबुद्ध नगर- 36.05%
6. अलीगढ़- 35.55%
7. बुलन्दशहर- 35.35%
8. मथुरा- 32.70%
उत्तर प्रदेश के मथुरा में राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने वोट डाला. मतदान करने के बाद जयंत ने जाते समय सभी मतदाताओं को नमस्कार भी किया.
यूपी की 8 लोकसभा सीटों पर सुबह 11 बजे तक मतदान के आंकड़े आ गए हैं. यूपी में सुबह 11 तक 24.31 प्रतिशत मतदान हुआ है.
1. अमरोहा में 28.45%
2. मेरठ में 25.67%
3. अलीगढ़ में 24.42%
4. गौतम बुद्ध नगर में 24.26 %
5. बुलंदशहर में 23.43 %
6. गाजियाबाद में 23.19 %
7. मथुरा में 23.07 %
8. बागपत में 22.74 %
मथुरा से बीजेपी कैंडिडेट हेमा मालिनी ने आज तक से बात करते हुए कहा कि उनकी जीत का अंतर 5 से लेकर 7 लाख के बीच होगा. उनके पक्ष में तीन फेक्टर काम करेंगे. पहला तो उनका काम, दूसरा पीएम मोदी का काम और तीसरा सीएम योगी आदित्यनाथ का काम. इसके अलावा उन्होंने आरएलडी फैक्टर पर भी जोर दिया. हेमा ने कहा कि उन्होंने मथुरा में बहुत काम किया है.
देशभर में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 88 सीटों पर मतदान जारी है. इस बीच 9 बजे तक हुई वोटिंग का आंकड़ा सामने आया है. चुनाव आयोग के मुताबिक अब तक उत्तर प्रदेश में 11.67 फीसदी मतदान हो चुका है.
यूपी की 8 संसदीय सीटों पर वोटिंग के दिन अमरोहा से कांग्रेस प्रत्याशी दानिश अली ने कहा,'रुझान साफ है कि लोग सरकार बदलने के लिए वोट कर रहे हैं. चुनाव के इस दूसरे चरण में हमें पूरा भरोसा है कि यहां की जनता बेरोजगारी और महंगाई से जनता परेशान है.'
2019 में अमरोहा से बीएसपी के दानिश अली, मेरठ से बीजेपी के राजेन्द्र अग्रवाल, मथुरा से बीजेपी की हेमा मालिनी, बागपत से बीजेपी के सत्यपाल सिंह, ग़ाज़ियाबाद से बीजेपी के जनरल वीके सिंह, गौतमबुद्धनगर से बीजेपी के डॉ. महेश शर्मा, अलीगढ़ से बीजेपी के सतीश गौतम और बुलन्दशहर से बीजेपी के भोला सिंह चुनाव जीते थे. इस बार बीजेपी ने राजेंद्र अग्रवाल, सत्यपाल सिंह और जनरल वीके सिंह का टिकट काट दिया है.
इस चरण में जिन सीटों पर चुनाव हो रहा है, उनमें 2019 में अमरोहा को छोड़कर बाकी सभी सीटें बीजेपी ने जीती थी. अमरोहा सीट पर बीजेपी के कंवर सिंह तंवर, कांग्रेस-सपा गठबंधन से दानिश अली और बसपा के मुजाहिद हुसैन प्रत्याशी हैं. मेरठ में बीजेपी ने अरुण गोविल को टिकट दिया है. वहीं, बसपा ने देवव्रत त्यागी और सपा ने सुनीता वर्मा को उम्मीदवार बनाया है. गाजियाबाद में बीजेपी से पूर्व मंत्री अतुल गर्ग, कांग्रेस से डॉली शर्मा और बसपा से नंद किशोर पुंडीर प्रत्याशी हैं. गौतमबुद्धनगर यानी नोएडा से डॉ. महेश शर्मा बीजेपी के टिकट पर तीसरी बार मैदान में हैं. बसपा से राजेंद्र सोलंकी और समाजवादी पार्टी से महेन्द्र नागर मैदान में हैं. बुलंदशहर सुरक्षित सीट से बीजेपी ने भोला सिंह, सपा-कांग्रेस गठबंधन से शिवराम वाल्मीकि और बसपा ने नगीना से सांसद रहे गिरीश चंद्र के बीच लड़ाई है. अलीगढ़ सीट पर बीजेपी ने वर्तमान सांसद सतीश गौतम को टिकट दिया है. बसपा ने हितेंद्र कुमार और समाजवादी पार्टी ने बिजेंद्र सिंह मैदान को प्रत्याशी बनाया है. मथुरा लोकसभा सीट से बीजेपी ने फिर से हेमा मालिनी, कांग्रेस ने मुकेश धनगर और बहुजन समाज पार्टी ने सुरेश सिंह को उम्मीदवार बनाया है. दूसरे चरण की आठ सीटों पर कुल 91 प्रत्याशी मैदान में हैं.
1- अमरोहा
2- मेरठ
3- बागपत
4- गाजियाबाद
5- गौतमबुद्ध नगर
6- बुलंदशहर
7- अलीगढ़
8- मथुरा