बिहार, महाराष्ट्र, यूपी, गुजरात... तीसरे चरण में चार राज्यों की इन 51 सीटों ने वोटिंग प्रतिशत का किया बेड़ा गर्क!

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक इस बार उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात, महाराष्ट्र चार ऐसे राज्य रहे जहां मतदान का प्रतिशत कम रहा. मंगलवार को तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश की 10, बिहार की 5, गुजरात की 25 और महाराष्ट्र की 11 सीटों पर वोटिंग हुआ. इन चार राज्यों की कुल 51 सीटें हैं मंगलवार को मतदान हुआ और यहां वोटिंग सबसे कम रही .

Advertisement
आगरा में मतदान के लिए कतार में खड़े लोग (फोटो- पीटीआई) आगरा में मतदान के लिए कतार में खड़े लोग (फोटो- पीटीआई)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 मई 2024,
  • अपडेटेड 12:00 PM IST

तीसरे चरण की वोटिंग में 64.40 फीसदी वोटिंग हुई है. चुनाव आयोग की कई कोशिशों के बावजूद इस बार भी मतदान का आंकड़ा 2019 से कम ही रहा. जिन राज्यों में कम वोटिंग हुई है उनमें बिहार, महाराष्ट्र, यूपी, गुजरात शामिल हैं. 

चुनाव आयोग ने रात 11.40 मिनट पर जारी आंकड़ों में बताया कि 11 राज्यों की 93 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान का आंकड़ा 64.40 रहा. जबकि 2019 में मतदान का डाटा 67.33 प्रतिशत था. इस तरह से इस बार पिछली बार के मुकाबले मतदान का डाटा 2.09 फीसदी कम रहा. 

Advertisement

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक इस बार उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात, महाराष्ट्र चार ऐसे राज्य रहे जहां मतदान का प्रतिशत कम रहा. मंगलवार को तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश की 10, बिहार की 5, गुजरात की 25 और महाराष्ट्र की 11 सीटों पर वोटिंग हुआ. ये चार राज्यों की कुल 51 सीटें हैं जहां मतदान सबसे कम हुआ है. 

बिहार में मतदान धीमा

तीसरे चरण में बिहार की जिन सीटों पर मतदान हुआ है उनमें झंझारपुर में 55.50 फीसदी,  सुपौल में 62.40 प्रतिशत, अररिया में 62.80 प्रतिशत, मधेपुरा में 61.00 प्रतिशत, और खगड़िया में 58.20 प्रतिशत मतदान हुआ.

यूपी में फीका मतदान

अगर यूपी की बात करें तो आगरा में 53.99 प्रतिशत, आंवला में 57.08 प्रतिशत, बदायूं में 54.05 प्रतिशत, बरेली में 57.88 प्रतिशत, एटा में 59.17 प्रतिशत, फतेहपुर सीकरी में 57.09 प्रतिशत, फिरोजाबाद में 58.22 प्रतिशत, हाथरस में 55.36 प्रतिशत, मैनपुरी में 58.59 प्रतिशत और संभल में 62.81 प्रतिशत मतदान हुआ.

Advertisement

महाराष्ट्र में भी कम वोटिंग

महाराष्ट्र की जिन 11 सीटों पर मतदान हुआ उनमें कोल्हापुर (70.4%) सबसे आगे रहा. कोल्हापुर के अलावा बारामती (56.10%), रायगढ़ (58.10%), उस्मानाबाद (60.09%), लातूर (60.02%), सोलापुर (57.60%), माधा (62.02%), सांगली (60.09%), सतारा (63.01%), रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग (59.02%), और हटकनंगले (68.01%) लोकसभा सीट पर मंगलवार को वोटिंग हुई. 

गुजरात में नहीं निकले मतदाता

मंगलवार को गुजरात के जिन 25 सीटों पर मतदान हुआ. इनमें अमरेली में 49.44 फीसदी, अहमदाबाद पश्चिम 54.43 फीसदी, अहमदाबाद पूर्व में 54.43 फीसदी, आनंद में 63.96 फीसदी, कच्छ में 55.05 फीसदी, खेड़ा में 57.43 फीसदी, गांधीनगर में 59.19 फीसदी, छोटा उदयपुर में 67.78 फीसदी, जामनगर में 57.17 फीसदी, जूनागढ़ में 58.80 फीसदी, दाहोद में 58.66 फीसदी, नवसारी में 59.66 फीसदी, पंचमहल में 58.65 फीसदी, पाटण में 57.88 फीसदी, पोरबंदर में 57.79 फीसदी, बनासकांठा में 68.44 फीसदी, बारडोली में 64.59 फीसदी, भरूच में 68.75 फीसदी, भावनगर में 52.01 फीसदी, महेसाणा में 59.04 फीसदी, राजकोट में 46.47 फीसदी, वडोदरा में 61.33 फीसदी, वलसाड में 72.24 फीसदी, साबरकांठा में 63.04 फीसदी, सुरेंद्रनगर में 54.77 फीसदी, राजकोट में 59.60 शामिल है. 

अगर कुल डाटा की बात करें तो चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार तीसरे चरण में यूपी में 57.34 फीसदी, बिहार में 58.18 फीसदी, गुजरात में 58. 98 फीसदी और महाराष्ट्र में 61.44 फीसदी वोटिंग हुई है. 

Advertisement

वहीं तीसरे चरण में जिन राज्यों में बंपर वोटिंग हुई है उनमें असम टॉप पर है. असम की 4 सीटों पर 81.16 फीसदी वोटिंग रिकॉर्ड की गई है. पश्चिम बंगाल की 4 सीटों पर 75.79 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है. गोवा में  75.02 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ में 71.06 प्रतिशत, कर्नाटक में 70.41 प्रतिशत, दादर और नागर हवेली में 69.87 प्रतिशत वोटिंग हुई है. जबकि मध्य प्रदेश की 9 सीटों पर वोटिंग का आंकड़ा 66.05 फीसदी रहा. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement