'बीजेपी की 400 पार सीटों वाली स्क्रिप्ट फ्लॉप हो गई', पहले चरण के मतदान के बाद तेजस्वी का हमला

तेजस्वी ने कहा कि उनकी (भाजपा की) '400 प्लस फिल्म' मतदान के पहले चरण में सुपर फ्लॉप साबित हुई है. उन्होंने कहा कि पहले चरण की सभी 4 सीटों के नतीजे बीजेपी को चौंका देंगे. लोग बीजेपी नेताओं के झूठे वादों से तंग आ चुके हैं.

Advertisement
तेजस्वी यादव. (फाइल फोटो- पीटीआई) तेजस्वी यादव. (फाइल फोटो- पीटीआई)

सुजीत झा

  • पटना,
  • 20 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 4:45 PM IST

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बाद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा की 400 पार वाली स्क्रिप्ट वोटिंग के पहले दिन फ्लॉप साबित हो गई है. उन्होंने विश्वास जताया कि महागठबंधन बिहार में चौंकाएगा. 

तेजस्वी ने कहा कि उनकी (भाजपा की) '400 प्लस फिल्म' मतदान के पहले चरण में सुपर फ्लॉप साबित हुई है. उन्होंने कहा कि पहले चरण की सभी 4 सीटों के नतीजे बीजेपी को चौंका देंगे. लोग बीजेपी नेताओं के झूठे वादों से तंग आ चुके हैं. उन्होंने कहा कि काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती है. बीजेपी का जुमलों का पहाड़ ढह चुका है. बिहार की जागरूक जनता इस बार बीजेपी को सबक सिखाएगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी की कथित डबल इंजन की सरकार का एक इंजन भ्रष्टाचार में है, दूसरा अपराध में है. इससे जनता दुखी है. 17 साल में इन्होंने कुछ नहीं किया.

Advertisement

तेजस्वी ने कहा कि पीएम मोदी ने 10 साल पहले जो कहा था वो पूरा नहीं हुआ, 2019 में जो कहा था वो भी पूरा नहीं हुआ. अब जनता इनके झूठे वादों से ऊब चुकी है. बीजेपी ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया. हैरानी की बात ये है कि अब कोई इसकी बात भी नहीं कर रहा है. उन्होंने कहा कि हमने वादा किया है हम बिहार को विशेष राज्य के साथ ही विशेष पैकेज दिलाएंगे. विशेष पैकेज में लगभग 1 लाख 60 हजार करोड़ मिलेंगे. यानी एक लोकसभा में 4 हजार करोड़ रुपए विकास के लिए दिए जाएंगे.

आरजेडी नेता ने कहा कि हम जानते है कि बिहार की क्या जरूरत हैं और बिहार भी जानता है कि कौन उनका काम पूरा करेगा. इस चुनाव में स्थानीय मुद्दा हावी है. इसी पर पूरे राज्य का चुनाव हो रहा है. उन्होंने कहा कि हम राहुल गांधी के साथ रैली कर रहे हैं. हम लोक मिलकर काम करेंगे. पूरा महागठबंधन और इंडिया ब्लॉक एकजुट है. उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी, महंगाई, गरीबी, पलायन का मुद्दा है.

Advertisement

बिहार में महागठबंधन का हिस्सा विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी ने भी यही बात दोहराई है. उन्होंने कहा कि हम न सिर्फ उन चार लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करेंगे, जहां 19 अप्रैल को मतदान हुआ था, बल्कि बाकी सभी 36 सीटों पर भी जीत हासिल करेंगे, जहां आगामी चरणों में मतदान होगा.

बता दें कि बिहार में 4 सीटों - जमुई, नवादा, गया और औरंगाबाद पर पहले चरण में शुक्रवार को 48.23 प्रतिशत मतदान हुआ. सूबे में दूसरे चरण से लेकर पांचवें चरण तक पांच-पांच सीटों पर मतदान होगा. जबकि 6वें और 7वें चरण में आठ-आठ सीटों पर वोटिंग होगी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement