रायबरेली की चुनावी जंग में कैसे हुई शतरंज के शहंशाह गैरी कास्परोव की एंट्री? मजेदार है कहानी

रायबरेली से अपना नामांकन दाखिल करने वाले राहुल गांधी ने हाल ही में शतरंज और राजनीति के बीच कई समानताओं का जिक्र किया था. उन्होंने राजनेताओं के बीच खुद को सबसे अच्छा चेस प्लेयर और गैरी कास्परोव को इस खेल का अपना पसंदीदा खिलाड़ी बताया था. अब गैरी कास्परोव ने भी राजनीति और चेस पर अपने विचार व्यक्त किए हैं.

Advertisement
रूसी ग्रैंडमास्टर गैरी कास्परोव. (Photo: X/FB) रूसी ग्रैंडमास्टर गैरी कास्परोव. (Photo: X/FB)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 मई 2024,
  • अपडेटेड 8:15 AM IST

कांग्रेस ने कुछ दिन पहले अपने X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल से लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान अपने मोबाइल फोन पर शतरंज (Chess) खेलते हुए राहुल गांधी का एक वीडियो पोस्ट किया था. वीडियो में, राहुल रूसी ग्रैंडमास्टर गैरी कास्परोव को अपना पसंदीदा शतरंज खिलाड़ी बता रहे थे. उन्होंने कहा था कि शतरंज के खेल और राजनीति में कई समानताएं हैं. अब गैरी कास्परोव ने भी शतरंज और राजनीति को लेकर अपने विचार व्यक्त किए हैं. उन्होंने X पर लिखा, 'पुरानी रवायत कहती है कि शीर्ष पर चुनौती देने से पहले आपको रायबरेली से जीतना चाहिए.'

Advertisement

प्रतिस्पर्धी शतरंज से 2005 में संन्यास लेने वाले रूसी दिग्गज ने एक्स पर एक यूजर की पोस्ट के जवाब में उपरोक्त बातें लिखीं. कास्परोव के पोस्ट में रायबरेली का उल्लेख संभवतः कांग्रेस नेता राहुल गांधी के संदर्भ में था, जिन्होंने इस लोकसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया है. कांग्रेस के X हैंडल से शेयर वीडियो में राहुल गांधी ने खुद को राजनेताओं में सबसे अच्छा शतरंज खिलाड़ी बताया था. बता दें कि राहुल इस बार के लोकसभा चुनाव में भी दो सीटों से ताल ठोक रहे हैं. वह वायनाड से कांग्रेस उम्मीदवार हैं, जहां चुनाव हो चुका है.

GhoseSpot नाम के X यूजर ने राहुल गांधी पर एक चुटीली पोस्ट में गैरी कास्परोव और विश्वनाथन आनंद को टैग करते हुए लिखा, 'बहुत राहत महसूस हो रही है कि @Kasparov63 और @vishy64theking जल्दी रिटायर हो गए और उन्हें हमारे समय की सबसे बड़ी शतरंज प्रतिभा का सामना नहीं करना पड़ा.' इस पोस्ट पर कास्परोव ने रिप्लाई करते हुए लिखा कि राहुल को पहले रायबरेली से जीत दर्ज करने के बारे में सोचना चाहिए.

Advertisement

बता दें कि गैरी कास्परोव राजनीति की गहरी समझ रखते हैं. वह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के मुखर आलोचक हैं. हाल ही में रूस में कास्परोव के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी हुआ था. इस पूर्व विश्व चैंपियन को इतिहास के महानतम शतरंज खिलाड़ियों में से एक माना जाता है. अभिनेता रणवीर शौरी ने X पर राहुल गांधी का वीडियो पोस्ट करते हुए गैरी कास्परोव को टैग करके पूछा, 'क्या आप इस मूव को हैंडल कर पाएंगे?' शौरी ने जो वीडियो शेयर किया उसमें एक युवक राहुल के हाथ में अपना फोन रखता है, जिसे वह जमीन पर गिरा देते हैं.

 

रणवीर शौरी के इस पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए गैरी कास्परोव ने लिखा, 'मुझे पूरी उम्मीद है कि मेरे छोटे से मजाकिया पोस्ट को भारतीय राजनीति में किसी की वकालत करने या विशेषज्ञता से जोड़कर नहीं देखा जाएगा! कभी मेरे लिए कहा गया था कि मैं 1000 आंखों वाला मॉन्स्टर हूं जो सबकुछ देख सकता है. ऐसे में मैं एक राजनेता को अपने प्रिय खेल में हाथ आजमाते हुए देखने से नहीं चूक सकता!'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement