Hot Seat: पटना साहिब सीट से रविशंकर प्रसाद बन रहे हैं मजबूत दावेदार! देखिए क्या कहता है Exit Poll

पटना साहिब की बात करें तो यहां से बीजेपी ने रविशंकर प्रसाद को चुनावी मैदान में उतारा है, जो कि प्रबल प्रत्याशी के तौर पर नजर आ रहे हैं. वह अनुभवी हैं, केंद्र में कानून मंत्री रह चुके हैं और लंबे समय से राजनीतिक पारी खेल रहे हैं. रविशंकर प्रसाद के बीते चुनाव की बात करें तो उन्होंने इस सीट से 61 फीसदी वोट शेयर के साथ जीत हासिल की थी.

Advertisement
पटना साहिब लोकसभा सीट से प्रत्याशी हैं रविशंकर प्रसाद पटना साहिब लोकसभा सीट से प्रत्याशी हैं रविशंकर प्रसाद

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2024,
  • अपडेटेड 11:31 PM IST

लोकसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं और अब इंतजार है तो केवल रिजल्ट का. इससे पहले शनिवार को आए इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल में कई खास तथ्य उभर कर आए हैं. एग्जिट पोल ने कई ऐसी सीटों को रेखांकित किया है, जहां प्रत्याशियों के बीच या तो दिलचस्प लड़ाई है या फिर किसी बड़ी चेहरे की साख दांव पर लगी हुई है. इस लिए ये हॉट सीट बनी हुई हैं. इस लिहाज से बिहार चलें तो यहां कई लोकसभा सीटों के बीच पटना साहिब ऐसा संसदीय क्षेत्र है जो कि इसी लिस्ट में शामिल है. 

Advertisement

पटना साहिब की बात करें तो यहां से बीजेपी ने रविशंकर प्रसाद को चुनावी मैदान में उतारा है, जो कि प्रबल प्रत्याशी के तौर पर नजर आ रहे हैं. वह अनुभवी हैं, केंद्र में कानून मंत्री रह चुके हैं और लंबे समय से राजनीतिक पारी खेल रहे हैं. रविशंकर प्रसाद के बीते चुनाव की बात करें तो उन्होंने इस सीट से 61 फीसदी वोट शेयर के साथ जीत हासिल की थी. वहीं उनके सामने कांग्रेस ने जिस उम्मीदवार को उन्हें टक्कर देने के लिए खड़ा किया है, उनका नाम अंशुल अभिजीत है. वरिष्ठता के लिहाज से भी देखें तो अंशुल, अपने प्रतिस्पर्धी रविशंकर प्रसाद के सामने काफी नए हैं. 

रविशंकर प्रसाद पिछले चुनाव में अपनी ही पार्टी से बागी हुए सुपरस्टार शत्रुघ्न सिन्हा को मात दे चुके हैं. इस बार वह दोबारा अपना किला बचाए रखने के लिए उतरे हैं. इस सीट को भाजपा का गढ़ माना जाता है. और जातिगत लिहाज से देखें तो कायस्थ बहुल इस सीट पर शहरी एलिट क्लास के मतदाता भाजपा के कोर वोटर हैं. भाजपा के साथ एनडीए के सभी पुराने सहयोगी हैं. 

Advertisement

अंशुल अभिजीत की बात करें तो वह लोकसभा की स्पीकर रह चुकीं और कांग्रेस नेता मीरा कुमार के बेटे हैं. कांग्रेस के परंपरागत वोटरों के साथ, वामपंथी कैडर और राजद के माय समीकरण यहां मुकाबले को रोचक बना सकते हैं. 2019 के चुनाव में रविशंकर प्रसाद को 6,07,506 मत मिले थे. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा (3,22,849) को पराजित किया था. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement