'आपके तो एक हाथ में दो-दो लड्डू', आगरा के लोगों से क्यों बोले PM मोदी

राहुल गांधी और अखिलेश पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा,'उत्तर प्रदेश में जो 2 लड़कों में दोस्ती है, इसका आधार भी ये तुष्टिकरण की राजनीति ही है. दोनों मिलकर भाषण में तो OBC-OBC करते हैं और पिछले दरवाजे से OBC का हक छीनकर अपने वोटबैंक को मजबूत करने के लिए देना चाहते हैं.'

Advertisement
PM Modi (File Photo) PM Modi (File Photo)

aajtak.in

  • आगरा,
  • 25 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 2:49 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के आगरा में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी तुष्टीकरण की राजनीति करती है.

पीएम मोदी ने आगे कहा,'आगरा फतेहपुर सीकरी सहित पूरे आगरा को पर्यटकों के लिए आकर्षक बनाया जाएगा. अयोध्या में प्रभु राम के दर्शन और काशी में कॉरीडोर के बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए लाखों लोग आ रहे हैं.  ये लोग आगरा जरूर आते हैं. इसलिए यहां का टूरिज्म तो बढ़ने ही वाला है. आपके तो एक हाथ में दो-दो लड्डू हैं.'

Advertisement

तुष्टीकर दो लड़कों की दोस्ती का आधार

राहुल गांधी और अखिलेश पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा,'उत्तर प्रदेश में जो 2 लड़कों में दोस्ती है, इसका आधार भी ये तुष्टिकरण की राजनीति ही है. दोनों मिलकर भाषण में तो OBC-OBC करते हैं और पिछले दरवाजे से OBC का हक छीनकर अपने वोटबैंक को मजबूत करने के लिए देना चाहते हैं.'

पिछले दरवाजे से खेल खेल रही कांग्रेस

उन्होंने आगे कहा,'अब कांग्रेस ने ठान लिया है कि वो धर्म के आधार पर रिजर्वेशन लाकर रहेगी. इसके लिए कांग्रेस ने तरीका निकाला है कि 27% का ओबीसी का जो कोटा है, उसमें से कुछ चोरी कर लिया जाए, छीन लिया जाए और धर्म के आधार पर आरक्षण दे दिया जाए. देश का संविधान, देश की अदालतें कांग्रेस को ऐसा करने से बार-बार मना कर चुकी हैं, उनकी हर बात को देश की न्यायपालिका ने ठुकरा दिया है. इसलिए अब कांग्रेस ने पिछले दरवाजे से खेल खेलना शुरू किया है.'

Advertisement

संविधान का अपमान करती है कांग्रेस

पीएम मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है, जो आए दिन बाबा साहेब का अपमान करती है, संविधान का अपमान करती है और सामाजिक न्याय की तो धज्जियां उड़ा देती है. इसलिए कांग्रेस ने कभी कर्नाटक में, कभी आंध्र प्रदेश में, कभी अपने घोषणा पत्र में बार-बार धर्म के आधार पर आरक्षण की वकालत की है. अब कांग्रेस और INDI गठबंधन वालों का नया प्लान सामने आया है. कांग्रेस के लोग कहते हैं कि आपकी सबकी संपत्ति की जांच होगी.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement