अखिलेश के 79 वाले दावे पर बोले प्रधानमंत्री मोदी- 4 जून को जनता इन्हें नींद से जगाने वाली है

पीएम मोदी ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के बस्ती में विशाल जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि अब ये अफवाह उड़ा रहे हैं कि यूपी में 79 सीटें जीत जाएंगे. पहले मैं सुना करता था कि लोग दिन में सपने देखते हैं, लेकिन अब मुझे पता चला कि इसका मतलब क्या होता है.

Advertisement
PM Narendra Modi (File Photo) PM Narendra Modi (File Photo)

aajtak.in

  • बस्ती,
  • 22 मई 2024,
  • अपडेटेड 1:47 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अखिलेश यादव के 79 सीटें जीतने के दावे पर कटाक्ष किया है. उत्तर प्रदेश के बस्ती में विशाल रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा,'मैं सपा और कांग्रेस के दोनों शहजादों की फ्लॉप फिल्म बार-बार रिलीज होने से हैरान हूं. अब ये अफवाह उड़ा रहे हैं कि यूपी में 79 सीटें जीत जाएंगे. पहले मैं सुना करता था कि लोग दिन में सपने देखते हैं, लेकिन अब मुझे पता चला कि इसका मतलब क्या होता है. चार जून (चुनाव नतीजों के दिन) को यूपी की जनता इन्हें नींद से जगाने वाली है. उस समय ये लोग ईवीएम पर ठीकरा फोड़ेंगे.'

Advertisement

पीएम मोदी ने आगे कहा,'INDI गठबंधन की परिवारवादी पार्टियों ने तुष्टीकरण की सारी हदें पार कर दी हैं. बस्ती में उमड़ा ये जनसैलाब साफ बता रहा है, इस चुनाव में भारत के भविष्य की त्रिवेणी किधर बहेगी. देश में 5 चरणों के मतदान हो चुके हैं, इन पांच चरणों ने ही देश में मोदी सरकार पक्की कर दी है. INDI अलायंस वालों का बयान देख लीजिए. पूरा इंडी अलायंस ऐसी निराशा की गर्त में डूबा है कि अब उन्हें यह भी याद नहीं रहता है कि उन्होंने दो दिन पहले क्या बोला था और आज क्या बोल रहे हैं.'

घर में घुसकर मारता है भारत: PM

पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा,'पाकिस्तान तो पस्त पड़ गया है, लेकिन उसके हमदर्द सपा-कांग्रेस वाले अब भारत को डराने में जुटे हैं. ये लोग कहते हैं, पाकिस्तान से डरो, उसके पास एटम बम है. क्यों डरे भारत? आज भारत में कांग्रेस की कमजोर सरकार नहीं है. मोदी की मजबूत सरकार है. भारत आज घर में घुसकर मारता है. हमारा देश 500 वर्षों से राम मंदिर की प्रतीक्षा कर रहा था, लेकिन ये इंडी वालों को राम मंदिर और राम से परेशानी है.

Advertisement

'गुंडे-माफिया सपा के मेहमान'

सपा पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा,'सपा ने यूपी को केवल बदनामी दी थी. हमारी बहन-बेटियों का घर से निकलना मुश्किल था. लोग जमीन खरीदने से डरते थे. जमीन खरीदी तो कोई न कोई कब्जा कर लेता था. गुंडे-माफिया सपा के मेहमान होते थे. दंगाइयों को स्पेशल प्रोटोकॉल मिलता था, आतंकवादियों को जेल से छोड़ने का फरमान जारी होता था. इस चुनाव में ऐसी कोई गलती नहीं करनी है, जिससे इन लोगों का हौसला बढ़े. कांग्रेस के शहजादे तो राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला पलटना चाहते हैं. ये राम मंदिर पर बाबरी ताला लगाने का सपना देख रहे हैं. ये रामलला को फिर से टेंट में भेजना चाहते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement