महा विकास अघाड़ी में टूट... उद्धव के बाद प्रकाश आंबेडकर ने भी किया 9 उम्मीदवारों का ऐलान, खुद अकोला से लड़ेंगे चुनाव

महाराष्ट्र में शिवसेना (UBT) के बाद वंचित बहुजन अघाड़ी (VBA) के प्रमुख प्रकाश आंबेडकर ने भी लोकसभा चुनाव में 9 सीटों पर लड़ने की घोषणा कर दी है. प्रकाश आंबेडकर अकोला सीट से चुनाव लड़ेंगे.

Advertisement
अकोला सीट से चुनाव लड़ेंगे प्रकाश अंबेडकर (फाइल फोटो) अकोला सीट से चुनाव लड़ेंगे प्रकाश अंबेडकर (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 27 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 12:23 PM IST

महाराष्ट्र में शिवसेना (UBT) के बाद वंचित बहुजन अघाड़ी (VBA) के प्रमुख प्रकाश आंबेडकर ने भी लोकसभा चुनाव में 9 सीटों पर लड़ने की घोषणा कर दी है. प्रकाश आंबेडकर अकोला सीट से चुनाव लड़ेंगे. विपक्ष के राज्य स्तरीय गठबंधन में अब फूट पड़ती नजर आ रही है. महा विकास अघाड़ी (MVA) में प्रकाश आंबेडकर को सिर्फ एक सीट मिल रही थी.

Advertisement

वीबीए ने नागपुर से उम्मीदवार नहीं उतारने और इस सीट पर कांग्रेस का समर्थन करने का फैसला किया है. वंचित बहुजन अघाड़ी सांगली सीट से ओबीसी बहुजन पार्टी के प्रकाश अन्ना शेंडगे को मैदान में उतारेगी, जिससे कांग्रेस और शिवसेना (UBT) दोनों के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं, जो पहले से ही इस सीट पर आमने-सामने हैं. घोषित 9 सीटों में से रामटेक सीट पर उम्मीदवार की घोषणा आज शाम 4 बजे की जाएगी.

उद्धव ठाकरे ने उतारे 16 उम्मीदवार

इससे पहले उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने बुधवार को 16 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की थी. इनमें से कई सीटें ऐसी हैं जिन पर कांग्रेस भी अपना उम्मीदवार उतारना चाहती थी. इनमें सांगली और मुंबई दक्षिण मध्य लोकसभा सीट भी शामिल है. उद्धव ठाकरे UBT ने मुंबई दक्षिण मध्य लोकसभा सीट से अनिल देसाई के नाम की घोषणा की है. कांग्रेस इस सीट से वर्षा गायकवाड़ को उतारना चाहती थी.

Advertisement

प्रकाश आंबेडकर ने शिवसेना से तोड़ा नाता

वंचित बहुजन अघाड़ी प्रमुख प्रकाश आंबेडकर पहले से ही नाराज चल रहे थे. हाल ही में उन्होंने कहा कि उद्धव शिवसेना के साथ गठबंधन अब अस्तित्व में नहीं है. संजय राउत ने कहा है कि उनकी पार्टी 22 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. फिलहाल 17 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान हो चुका है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement