मीसा भारती ने दानापुर में खोला चुनाव कार्यालय, बोलीं- इस बार भाजपा की विदाई करेगी जनता 

बिहार के पाटलिपुत्र लोकसभा चुनाव के लिए राजद प्रत्याशी मीसा भारती ने दानापुर लालू खटाल में खोला अपना चुनावी कार्यालय खोल दिया है. इस दौरान राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी सहित कई नेता कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान राबड़ी देवी ने कहा कि इस बार बिहार की जनता एनडीए सरकार को जवाब देगी. 

Advertisement
कार्यालय खोलने से पहले की गई सत्यनारायण की कथा. कार्यालय खोलने से पहले की गई सत्यनारायण की कथा.

मनोज कुमार सिंह

  • पाटिलपुत्र,
  • 26 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 4:47 PM IST

देश में लोकसभा चुनाव की शुरुआत हो चुकी है. आज पूरे देश में दूसरे चरण का चुनाव और मतदान चल रहा है. ऐसे में पटना के पाटलिपुत्र लोकसभा चुनाव को लेकर राजद ने दानापुर स्थित लालू खटाल में अपना चुनावी कार्यालय का शुरूआत किया. इस दौरान पार्टी के सुप्रीमो राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से प्रत्याशी मीसा भारती मौजूद थीं. 

Advertisement

मीसा भारती ने पूजा अर्चना करने के बाद चुनावी कार्यालय की शुरुआत की. इस मौके पर बिहार महागठबंधन के तमाम लोग मौजूद थे. वहीं, मीडिया से बात करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि इस बार बिहार की जनता एनडीए सरकार को जवाब देगी. 

यह भी पढ़ें- 'इन लोगों की वजह से ही जेल से निकल पाया, मेरे बुरे दिन खत्म हुए', BJP में शामिल होने के बाद बोले मनीष कश्यप

राबड़ी देवी ने कहा कि जनता देगी पीएम को जवाब 

इसके अलावा आज प्रधानमंत्री का बिहार दौरा है. इस पर राबड़ी देवी ने साफ तौर पर कहा कि उनका भी हक है बिहार में आना और मेरा भी हक है. मगर, बीजेपी के 400 सीट जीतने के दावे पर राबड़ी देवी ने कहा की बिहार की जनता और देश की जनता इस बार मोदी सरकार को जवाब देने का काम करेगी.

Advertisement

मीडिया से बात करते पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से उम्मीदवार मीसा भारती ने कहा कि आज से चुनावी कार्यालय की शुरुआत हुई है. पार्टी के कार्यकर्ता और लोग इसकी काफी समय से मांग कर रहे थे. अब इसी चुनावी कार्यालय में सभी लोगों से मुलाकात की जाएगी. 

बीजेपी की 200 सीटें आ जाएं, तो बड़ी बात- मीसा 

इसके अलावा आज देश में दूसरे चरण का चुनाव है. ऐसे में बिहार में महागठबंधन के भी कई उम्मीदवार खड़े हैं. इसको लेकर मीसा भारती ने कहा कि आज चुनावी कार्यालय की शुरुआत सत्यनारायण भगवान की कथा सुनने के बाद की गई है. भगवान से कामना की है कि दूसरे चरण में भी महागठबंधन के तमाम उम्मीदवार जीतें और जनता की उम्मीद पर खरे साबित हों. 

जिस तरह से पहले चरण में जनता ने महागठबंधन का साथ दिया, वैसे आगे भी मिलेगा. साथ ही प्रधानमंत्री के बिहार दौरे को लेकर मीसा भारती ने कहा कि देखते हैं कि प्रधानमंत्री आज बिहार में आए हैं, तो क्या-क्या बोलते हैं. बिहार में रोजगार कब मिलेगा और लोगों की आय कब दोगुनी होगी? इन सभी मुद्दों पर वो कभी बात नहीं करते हैं.

इस बार जनता जवाब देने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि दो बार प्रधानमंत्री और देश के एनडीए सरकार पर जनता ने भरोसा जताया. मगर, जनता के भरोसे का फायदा उठाया गया. साथ ही मीसा ने कहा बीजेपी की 400 सीट तो बहुत दूर, 200 सीट आ जाए, वो ही काफी है. देश और बिहार की जनता एनडीए सरकार की विदाई इस बार करके रहेगी. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement