पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को दम दम और कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों के समर्थन में दो रोड शो किए. अपने इन दोनों रोड शो में ममता बनर्जी ने लगभग 9 किलोमीटर का सफर पैदल तय किया.
पहले रोड शो में टीएमसी सुप्रीमो पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बिराती बानिक मोड़ से जेसोर रोड पर हवाई अड्डे के गेट नंबर दो तक लगभग चार किलोमीटर तक चलीं.
दम दम लोकसभा क्षेत्र में रोड शो टीएमसी के अनुभवी नेता और उम्मीदवार सौगत रॉय के समर्थन में आयोजित किया गया था जो इस सीट से लगातार चौथी बार चुनाव लड़ रहे हैं.
रोड शो में सौगत रॉय के अलावा टीएमसी के मंत्री सुजीत बोस और चंद्रिमा भट्टाचार्य ने भाग लिया, जबकि दक्षिण कोलकाता में शहर के मेयर और मंत्री फिरहाद हकीम ममता के साथ कदमताल करते हुए नजर आ रहे थे.
कोलकाता दक्षिण में सुदीप बंद्योपाध्याय के लिए किया प्रचार
दूसरे रोड शो में ममता एंटली मार्केट से दक्षिण कोलकाता में बालीगंज फारी तक लगभग पांच किलोमीटर चलीं. एक ही दिन में कुल लगभग नौ किलोमीटर चलीं.
ममता ने ये रोड शो कोलकाता दक्षिण से उम्मीदवार माला रॉय के समर्थन में किया जो कोलकाता दक्षिण सीट से दूसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं. साथ ही ममता ने कोलकाता उत्तर लोकसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार सुदीप बंद्योपाध्याय के समर्थन में भी प्रचार किया. सुदीप कोलकाता उत्तर सीट से तीसरी बार चुनावी मैदान में हैं.
मैं फिर जाऊंगी नेताजी की प्रतिमा पर
ममता बनर्जी ने कहा कि मैं बुधवार को फिर से नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर जाऊंगी. मेरा वह जाना पहले से ही निर्धारित था. मैं स्वामी जी के घर जाऊंगी. यह हम ही थे, जिन्होंने सरकार से घर खरीदा था, इसे माफिया ने हड़प लिया था.
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, आपको नहीं लगता कि आप नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करेंगे? और आप चुनाव के समय आकर उन्हें माला पहनाते हैं? नेताजी ने भारतीय सेना और योजना आयोग बनाया.. और योजना आयोग को किसने भंग किया? मोदी! मैंने कई प्रधानमंत्रियों के साथ काम किया है.. अटल जी मुझे बहुत प्यार करते थे.. मैंने मनमोहन सिंह, राजीव जी, नरसिम्हा राव.. देवगौड़ा.. के साथ काम किया.. मैंने उनके जैसा कभी नहीं देखा.. ऐसा प्रधानमंत्री नहीं चाहिए ..
बता दें कि मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कोलकाता उत्तर लोकसभा क्षेत्र में रोड शो किया था.
aajtak.in