लोकसभा चुनाव: ममता बनर्जी ने 2 रोड शो में पैदल तय किया 9 KM का सफर, दम दम और कोलकाता दक्षिण सीट पर किया प्रचार

लोकसभा चुनाव के अंतिम सातवें चरण में सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी ताकत झौंक दी है. इसी क्रम में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को 2 रोड शो किए. इन शोड शो में उन्होंने 9 किलोमीटर का सफर पैदल तय किया.

Advertisement
पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी. (फाइल फोटो) पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी. (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • कोलकाता,
  • 29 मई 2024,
  • अपडेटेड 5:56 AM IST

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को दम दम और कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों के समर्थन में दो रोड शो किए. अपने इन दोनों रोड शो में ममता बनर्जी ने लगभग 9 किलोमीटर का सफर पैदल तय किया.

पहले रोड शो में टीएमसी सुप्रीमो पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बिराती बानिक मोड़ से जेसोर रोड पर हवाई अड्डे के गेट नंबर दो तक लगभग चार किलोमीटर तक चलीं.

Advertisement

दम दम लोकसभा क्षेत्र में रोड शो टीएमसी के अनुभवी नेता और उम्मीदवार सौगत रॉय के समर्थन में आयोजित किया गया था जो इस सीट से लगातार चौथी बार चुनाव लड़ रहे हैं.

रोड शो में सौगत रॉय के अलावा टीएमसी के मंत्री सुजीत बोस और चंद्रिमा भट्टाचार्य ने भाग लिया, जबकि दक्षिण कोलकाता में शहर के मेयर और मंत्री फिरहाद हकीम ममता के साथ कदमताल करते हुए नजर आ रहे थे.

कोलकाता दक्षिण में सुदीप बंद्योपाध्याय के लिए किया प्रचार

दूसरे रोड शो में ममता एंटली मार्केट से दक्षिण कोलकाता में बालीगंज फारी तक लगभग पांच किलोमीटर चलीं. एक ही दिन में कुल लगभग नौ किलोमीटर चलीं.

ममता ने ये रोड शो कोलकाता दक्षिण से उम्मीदवार माला रॉय के समर्थन में किया जो कोलकाता दक्षिण सीट से दूसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं. साथ ही ममता ने कोलकाता उत्तर लोकसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार सुदीप बंद्योपाध्याय के समर्थन में भी प्रचार किया. सुदीप कोलकाता उत्तर सीट से तीसरी बार चुनावी मैदान में हैं.

Advertisement

मैं फिर जाऊंगी नेताजी की प्रतिमा पर

ममता बनर्जी ने कहा कि मैं बुधवार को फिर से नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर जाऊंगी. मेरा वह जाना पहले से ही निर्धारित था. मैं स्वामी जी के घर जाऊंगी. यह हम ही थे, जिन्होंने सरकार से घर खरीदा था, इसे माफिया ने हड़प लिया था.

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, आपको नहीं लगता कि आप नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करेंगे? और आप चुनाव के समय आकर उन्हें माला पहनाते हैं? नेताजी ने भारतीय सेना और योजना आयोग बनाया.. और योजना आयोग को किसने भंग किया? मोदी! मैंने कई प्रधानमंत्रियों के साथ काम किया है.. अटल जी मुझे बहुत प्यार करते थे.. मैंने मनमोहन सिंह, राजीव जी, नरसिम्हा राव.. देवगौड़ा.. के साथ काम किया.. मैंने उनके जैसा कभी नहीं देखा.. ऐसा प्रधानमंत्री नहीं चाहिए ..

बता दें कि मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कोलकाता उत्तर लोकसभा क्षेत्र में रोड शो किया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement