'मैनपुरी सपा का आखिरी किला, इसे उखाड़ फेंको...', अखिलेश यादव पर भड़के डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य, कह दी ये बात

Mainpuri Election: केशव प्रसाद मौर्य ने कहा समाजवादी पार्टी (सपा) की सदस्यता गुंडागर्दी का प्रमाणपत्र है. अखिलेश यादव ने सदन में मेरे स्वर्गीय पिता का अपमान किया था, लेकिन मैंने उनके पिता को सैफई जाकर श्रृद्धांजलि दी.

Advertisement
अखिलेश यादव और केशव मौर्य अखिलेश यादव और केशव मौर्य

aajtak.in

  • मैनपुरी ,
  • 16 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 1:16 PM IST

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव पर उनके दिवंगत पिता के लिए अपशब्द कहने का आरोप लगाया. साथ ही विपक्षी दल को दंगाइयों, गुंडों, अपराधियों और माफियाओं को पैदा करने वाली फैक्ट्री करार दिया. वह मैनपुरी में बीजेपी प्रत्याशी जयवीर सिंह के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे थे. मैनपुरी से अखिलेश की पत्नी डिंपल यादव मैदान में हैं. 

Advertisement

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा समाजवादी पार्टी (सपा) की सदस्यता गुंडागर्दी का प्रमाणपत्र है. अखिलेश यादव ने सदन में मेरे स्वर्गीय पिता का अपमान किया था, लेकिन मैंने उनके पिता को सैफई जाकर श्रृद्धांजलि दी. केशव मौर्य ने जनता से सपा की साइकिल पंचर करने और कमल खिलाने की अपील की. उन्होंने कहा, 'मैनपुरी समाजवादी पार्टी का आखिरी किला है, इसे उखाड़ फेंको और कमल खिलाओ.'

सपा मुखिया पर जुबानी हमला करते हुए मौर्य ने कहा, 'विरासत में मिली राजनीति से मुख्यमंत्री बने अखिलेश यादव ने प्रदेश को गुंडों, अपराधियों और माफियाओं की आरामगाह बना दिया. पूरे उत्तर प्रदेश में एक ही नारा लगा- 'जिस गाड़ी में सपा का झंडा, उस गाड़ी में बैठा गुंडा.'

केशव मौर्य ने मतदाताओं से "भाई-भतीजावाद को समाप्त करने और बीजेपी को विजयी बनाने" के लिए भी कहा. मौर्य ने कहा- "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और लोगों के आशीर्वाद से, बीजेपी  राज्य की सभी 80 (लोकसभा) सीटें जीतेगी."

Advertisement

मालूम हो कि लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 7 मई को बरेली, संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, एटा, बदांयू और आंवला समेत मैनपुरी में मतदान होगा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement