'हमने यहां बड़ी हस्ती को मिटा दिया है...', बरेली मेयर का ऑडियो वायरल होते ही BJP कार्यकर्ताओं ने भूपेंद्र चौधरी को घेरा, अखिलेश ने कसा तंज

लोकसभा चुनाव के बीच बरेली के मेयर का ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो कह रहे हैं कि हमने यहां बड़ी हस्ती को मिटा दिया है. इसको लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का घेराव कर लिया. वहीं अखिलेश यादव ने बीेजेपी को घेरा है.

Advertisement
बरेली में बीजेपी कार्यकर्ताओं का हंगामा, अखिलेश ने बीजेपी को घेरा बरेली में बीजेपी कार्यकर्ताओं का हंगामा, अखिलेश ने बीजेपी को घेरा

कृष्ण गोपाल राज

  • बरेली,
  • 09 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 10:18 AM IST

भारतीय जनता पार्टी ने बरेली से आठ बार के सांसद रह चुके संतोष गंगवार को इस बार टिकट नहीं दिया है. उनकी जगह छत्रपाल गंगवार को चुनावी मैदान में उतारा गया है. हालांकि इसको लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में नाराजगी है. इस बीच बरेली के मेयर उमेश गौतम का एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह संतोष गंगवार पर अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं. इसको लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में भारी गुस्सा है. यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी जब बरेली पहुंचे तो कार्यकर्ताओं ने उनका ही घेराव कर लिया. इस दौरान मेयर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सड़क पर जाम लगा दिया.  

Advertisement

बीते दिनों बरेली में प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभा से पहले भी मेयर उमेश गौतम और पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार के बीच बहस हो गई थी. इस बीच मेयर के ऑडियो ने आग में घी डालने का काम किया है. इसके बाद संतोष गंगवार के समर्थक उनके आवास पर पहुंचे और समर्थन में नारेबाजी की. बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि उमेश गौतम मेयर हैं, उन्हें ऐसी बातें नहीं कहनी चाहिए.   

ऑडियो में मेयर ने क्या कहा? 

बीजेपी कार्यकर्ता ने बताया कि मेरे पास एक ऑडियो आया है, जिसमें मेयर साहब ने बोला है कि हम परशुराम के वंशज हैं. हमारे एक ब्राह्मण जिन्होंने 100 बार क्षत्रियों का विनाश किया है. एक ब्राह्मण सभी जातियों पर हावी है. एक हजार लोगों के लिए काफी है. इस तरह के कड़े शब्द कहे हैं और कहा है कि एक बहुत बड़ी हस्ती है, जिसको हमने मिटा दिया है और आने वाले समय में घर में घुसकर पटक-पटक कर मारेंगे. 

Advertisement

मेयर के इस्तीफा की करने लगे मांग 

संतोष गंगवार के समर्थक कार्यकर्ता मेयर उमेश गौतम के इस्तीफे की मांग करने लगे. कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और उमेश गौतम मुर्दाबाद के नारे लगाए. कार्यकर्ताओं का कहना है कि इसके बाद उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए और बीजेपी को भी उमेश गौतम को पद से हटा देना चाहिए. हालांकि इस पूरे मामले में मेयर ने किसी तरह का बयान नहीं दिया है.  

मेयर ने मीडिया से बात करने से किया इनकार  

वहीं मेयर उमेश गौतम ने मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया है. उनका कहना है कि उन्होंने इस प्रकार का विरोध में कोई बयान नहीं दिया है. केवल ब्राह्मण स्वाभिमान और परशुराम भगवान के कई बार पृथ्वी से क्षत्रिय से विहीन करने की बात कही थी. 

बीजेपी विधायक ने क्या बताया? 

इस मामले में बीजेपी विधायक अनिल शर्मा ने कहा कि मुझे नहीं पता कि किस वजह से प्रदेश अध्यक्ष यहां आए थे. यहां एक ऑडियो वायरल हो रहा है, किस वजह से हो रहा है. बहुत ही अपशब्द कहे गए हैं. कल ब्राह्मण समाज की मीटिंग हुई थी, जिसमें छत्रपाल गंगवार भी वहां मौजूद थे. महापौर जी ने अपशब्द बोले हैं संतोष जी के लिए. कुर्मी समाज की ओर से हमेशा ही यहां प्रत्याशी जीतता आया है, चाहे कोई भी हो.  

Advertisement

अखिलेश यादव ने बीजेपी को घेरा 

वहीं बरेली में देर रात हुए इस बवाल के बाद अखिलेश यादव ने भी बीजेपी को घेरा है. उन्होंने कहा कि यूपी बीजेपी ही नहीं बल्कि पूरे देश में बीजेपी के अंदर असंतोष उबाल पर है. हालिया मामले में बरेली शहर में भाजपा सांसद के कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष को भाजपाई कार्यकर्ताओं ने ही घेर लिया क्योंकि उनके अपने भाजपाई मेयर ने कुर्मी समाज के प्रति अति आपत्तिजनक अभद्र बात कही थी. पूरे देश में इसी तरह की बात के लिए क्षत्रिय-ठाकुर-राजपूत समाज भाजपा को हराने के लिए गंगाजल उठाकर संकल्प ले रहा है या देवी मां की कसमें खा रहा है. गुजरात, राजस्थान, हरियाणा, पश्चिमी व पूर्वी उत्तर प्रदेश सब जगह भाजपा हार रही है। भाजपा का अहंकार जनता तोड़ देगी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement